कक्षा 9वीं में रजिस्ट्रेशन के लिए तीन सितम्बर तक डेट बढ़ा- बिहार बोर्ड ने नौवीं के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है। सत्र 2026-2027 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 19 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा कर 3 सितंबर कर दिया गया है।
नियमित और स्वतंत्र कोटि छात्रों के लिए पंजीकरण अनिवार्य
नियमित कोटि के अध्ययनरत और स्वतंत्र कोटि के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पंजीयन, अनुमति आवेदन और शुल्क जमा करना है। वैसे विद्यार्थी जिनका पंजीयन अनुमति शुल्क पहले से जमा है लेकिन पंजीयन – अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है, वह भर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट https://biharboardon line.org पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 9वीं रजिस्ट्रेशन 2025 – टाइमलाइन
तिथि / अवधि | कार्य / प्रक्रिया |
---|---|
20 अगस्त 2025 से | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू |
20 अगस्त – 30 अगस्त 2025 | रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अवधि |
30 अगस्त 2025 | शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (विद्यालय प्रधान द्वारा) |
30 अगस्त – 03 सितंबर 2025 | जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा हो गया है, उनका ऑनलाइन आवेदन कभी भी भरा जा सकता है |
03 सितंबर 2025 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / अनुमति आवेदन की अंतिम तिथि |
20 अगस्त – 03 सितंबर 2025 | विद्यालय प्रधान वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर विद्यार्थियों से भरवाएँगे और विद्यालय अभिलेख से मिलान कर ऑनलाइन आवेदन भरेंगे |
जिनका शुल्क जमा है, वे आवेदन भर सकते हैं
विद्यालय प्रधान द्वारा पंजीयन अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क – सिर्फ 30 अगस्त की अवधि में ही जमा किये जायेंगे। जिन विद्यार्थियों का शुल्क प्रधान द्वारा जमा – कर दिया जाएगा उनका पंजीयन अनुमति आवेदन 3 सितंबर तक की अवधि में कभी भी ऑनलाइन भरा जाएगा।
बोर्ड ने कहा है कि
यदि किसी – कारणवश किसी विद्यार्थी का शुल्क जमा करने के – बावजूद आवेदन नहीं भरा गया है तो 30 अगस्त के – बाद 3 तक आवेदन भरा जा सकता है।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2026-2027) में सम्मिलित होने के लिए कक्षा 09वीं में नियमित कोटि के अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 03.09.2025 तक अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सूचना|
मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए अवधि विस्तार
माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्रधान अपने विद्यालय के 09वीं कक्षा के विद्यार्थियों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन दिनांक 20.08.2025 से 03.09.2025 तक वेबसाईट https://biharboard online.org के माध्यम से करेंगे।
विद्यालय प्रधान की जिम्मेदारी
रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान मात्र दिनांक 20.08.2025 से 30.08.2025 तक ही किया जाएगा। उक्त तिथि तक रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के बाद ही दिनांक 03.09.2025 तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाईन भरा जा सकेगा
शुल्क जमा होने के बाद आवेदन प्रक्रिया
शिक्षण संस्थान के प्रधान सबसे वेबसाईट पहले https://biharboardonline.org के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध कराएंगे।
विद्यार्थियों द्वारा भरे गए फॉर्म प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने विद्यालय के अभिलेख से उसका मिलान करेंगे तथा उसके बाद संबंधित विद्यार्थियों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे।
विद्यार्थियों से फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया
ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नंबरः 9470247290 अथवा 8146568498 पर संपर्क किया जा सकता है।
डमी नाम भरने पर कार्रवाई
नोट : किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने के दौरान विद्यार्थी, उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा – A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ आदि छद्म एवं बेनामी नाम / डमी आंकड़ें की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर ऐसे आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Matric Registration Form 2026 For Exam 2027 Download Link-
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए , सेकेंडरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 डाउनलोड कर सकते हैं –
BSEB MATRIC REGISTRATION 2026 | CLICK HERE |
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना सीखें | WATCH VIDEO |
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना सीखें | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |