मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 से लाखों छात्र होगें बाहर– बोर्ड के द्वारा बार-बार समय देने और तिथि बढ़ाने के बाद भी इन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणा-युक्त डमी पंजीयन कार्ड को समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। इस कारण राज्य के 3690 माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के 60,729 विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक परीक्षा (2026) से वंचित हो सकते हैं।
60 हजार से अधिक छात्र मैट्रिक परीक्षा देने से हो सकते हैं वंचित
बोर्ड ने बाकायदा किस जिले के कितने स्कूल में कितने छात्र-छात्राओं के द्वारा डमी पंजीयन कार्ड को समिति की पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उसकी पूरी सूची जारी की है। साथ ही एक बार फिर ऐसे छात्र-छात्राओं को अवसर देते हुए डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर आवश्यकतानुसार सुधार करने का समय 23 अगस्त से 8 सितंबर तक दिया गया है।
छात्रों की सूची वेबसाइट पर की गई अपलोड
बिहार बोर्ड ने ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों की विवरणी समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया है। जारी सूची के अनुसार, सबसे अधिक विद्यार्थी मुजफ्फरपुर (2,643), पूर्णिया (2,245), भागलपुर (1,959), पूर्वी चंपारण (3,154), मधुबनी (2,336) और सीवान (3,064) जिलों से प्रभावित हैं। । सूची सूची को वेबसाइट पर विद्यालय लॉगइन कर देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड डमी पंजीयन कार्ड अपलोड करने का दिया एक और मौका
जिस विद्यार्थी का हस्ताक्षरित घोषणा-युक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति की पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उनका मूल पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थियों को माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन भरने से वंचित कर दिया जाएगा। परीक्षा आवेदन नहीं भरे जाने के कारण उनका प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। इस तरह उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जायेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थी व शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी। उक्त विद्यार्थी का एक वर्ष व्यर्थ चला जायेगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी बोर्ड ने सूचित किया है कि अपने अधीनस्थ शिक्षण संस्थानों के प्रधान की बैठक कर उनसे ये प्रकिया कराना सुनिश्चित करायें।
मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 से लाखों छात्र होगें बाहर
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 के लिए राज्य के 2,953 इन्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के 47,648 विद्यार्थियों के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड को समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किये जाने के कारण इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 से वंचित करने के संबंध में आवश्यक सूचना
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड और सुधार की अंतिम तिथि घोषित
एतद् द्वारा +2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 के लिए सुबीकृत विद्यार्थियों का डमी सूचीकरण कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट http://seniorsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर इसमें आवश्यकतानुसार त्रुटि सुधार करते हुए मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/ पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षरित कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हेतु दिनांक 05.07.2025 से 25.07.2025 तक तथा छात्रहित में दिनांक 26.07. 2025 से 09.08.2025 तक एवं पुनः दिनांक 10.08.2025 से 19.08.2025 तक अवधि विस्तारित की गई थी।
इंटर परीक्षा 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड यहाँ से करें डाउनलोड और सुधार
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बार-बार अवसर प्रदान किए जाने के बावजूद राज्य के 2,953 इन्टरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों के द्वारा कुल 47,848 विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड उक्त अवधि में समिति की वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया गया है, जिसकी विवरणी निम्नलिखित हैः-
Exam Form भी नहीं भर पाएंगे
जिरा विद्यार्थी का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उनका मूल सूचीकरण कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थियों को इन्टरमीडिएट बार्षिक परीक्षा, 2026 हेतु परीक्षा आवेदन भरने से वंचित कर दिया जायेगा। परीक्षा आवेदन नहीं भरे जाने के कारण उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा और इस तरह उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड अपलोड नहीं किया तो एक साल होगा बर्बाद
एतद द्वारा अंतिम अवसर देते हुए वैसे विद्यार्थियों, जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड समिति की वेबसाईट पर अभी तक अपलोड नहीं किया गया है. से अनुरोध किया जाता है कि अपना डमी सूचीकरण कार्ड डाउनलोड कर आवश्यकतानुसार सुधार करते हुए अपने अभिभावक एवं अपना हस्ताक्षर कर अविलंब अपने +2 विद्यालय / महाविद्यालय से दिनांक 23.08.2025 से 08.09.2025 तक की अवधि में सम्पर्क करेंगे तथा अपने +2 विद्यालय/महाविद्यालय के माध्यम से समिति की वेबसाईट पर अनिवार्य रूप से अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा मूल सूचीकरण कार्ड नहीं निर्गत करते हुए इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 हेतु परीक्षा आवेदन भरने से वंचित कर दिया जायेगा। परीक्षा आवेदन नहीं भरे जाने के कारण प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा और इस तरह एक वर्ष व्यर्थ चला जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
विद्यालय/महाविद्यालय की जिम्मेदारी
ऐसे शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की विवरणी समिति की वेबसाईट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड है, जिसे समिति के उक्त वेबसाईट पर 2 विद्यालय/महाविद्यालय Login कर देख सकते हैं। इस View के माध्यम से शिक्षण संस्थान वैसे विद्यार्थियों से, जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त जमी सूचीकरण कार्ड अपलोड नहीं है. से समन्वय कर इसे अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) की जिम्मेदारी
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि अपने अधीनस्थ ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान की बैठक शीघ्र आहूत कर हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड अपलोड करने की प्रक्रिया को निर्धारित अवधि के अन्दर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। सगी जिला शिक्षा पदाधिकारी “Dummy Registration Declaration form not uploaded Report” Link पर click कर अपने जिला का नाम चयन करते हुए अपने अधीनस्थ समी +2 विद्यालय / महाविद्यालय में सूचीकृत विद्यार्थियों की संख्या, हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड अपलोड किए गए विद्यार्थियों की संख्या तथा हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड अपलोड नहीं किए गए विद्यार्थियों की विद्यालयचार संख्या देख सकते हैं।
मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 Download Link-
Inter Dummy Registration Card 2026 | Download Link |
Matric Dummy Registration Card 2026 | Download Link |
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना सीखें | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB Update
- कक्षा 9वीं में रजिस्ट्रेशन के लिए तीन सितम्बर तक डेट बढ़ा | जल्दी करें रजिस्ट्रेशन
- बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का ओरिजिनल मार्कशीट जारी
- BSEB Matric Registration Form 2026 For Exam 2027
- सरकारी स्कूल में कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटीन जारी – बड़ा बदलाव
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करते समय इन बातों का रखें ख्याल वरना नहीं आयेगा पैसा
- बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट एडमिशन और मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के लिए महत्वपूर्ण सुचना
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू | यहाँ से भरें 9वीं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 | परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में बडा़ बदलाव
- कक्षा 1 से 8वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 | Bseb class 1-8th Half yearly exam routine 2025
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री किताबें बैग पेन कॉपी