Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंटर परीक्षा 2027 के लिए 11वीं का रजिस्ट्रेशन अब 9 अक्टूबर तक होगा

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

इंटर परीक्षा 2027 के लिए 11वीं का रजिस्ट्रेशन अब 9 अक्टूबर तक होगा

इंटर परीक्षा 2027 के लिए 11वीं का रजिस्ट्रेशन अब 9 अक्टूबर तक होगा:-बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए सूचीकरण, अनुमति आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 9 अक्टूबर तक आवेदन भर सकते हैं।

बोर्ड के अनुसार परीक्षा शुल्क 7 अक्टूबर तक ही जमा होगा। अगर किसी कारण से शुल्क जमा करने के बाद भी आवेदन नहीं भर पाया तो 8 और 9 अक्टूबर को मौका मिलेगा। आवेदन सबमिट करने से पहले विद्यार्थियों को अपने विवरण का सत्यापन करना होगा। इसके लिए पहले से भरा हुआ घोषणा पत्र डाउनलोड कर माता-पिता, अभिभावक या विद्यालय प्रधान से हस्ताक्षर कराकर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।

केवल मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालयों के वैध विद्यार्थियों का ही आवेदन भरा जाएगा। जिन स्कूलों की मान्यता रद्द, निलंबित या वापस ले ली गई है, वहां के विद्यार्थियों का आवेदन नहीं लिया जाएगा। राज्य के अल्पसंख्यक संस्थान, जहां नामांकन ओएफएसएस पोर्टल से नहीं हुआ है, उनके विद्यार्थी भी इस अवधि में आवेदन भर सकेंगे।

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2025-2027) में सम्मिलित होने के लिए

  1. ऑनलाईन शुल्क जमा करते हुए सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरने हेतु दिनांक 25.09.2025 से 09.10.2025 तक की अवधि विस्तार करने एवं
  2. इस अवधि में जिन विद्यार्थियों के सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरे जाएँगे, उनके विवरणों की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता / पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर सूचीकरण / अनुमति आवेदन Submit करने के संबंध में

एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट /+2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 220/2025 के द्वारा इन्टरमीडिएट सत्र 2025-2027 के लिए 11वीं कक्षा में कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में विधिवत् नामांकित नियमित कोटि के तथा कला एवं वाणिज्य संकाय में स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरने हेतु दिनांक 10.09 2025 से 24.09.2025 तक की अवधि निर्धारित की गई थी।

इस विस्तारित अवधि में मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधान समिति की वेबसाईट https://biharboardexam.com से अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए सूचीकरण से वंचित विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भर सकते हैं।

उक्त विस्तारित अवधि (दिनांक 25.09.2025 से 09.10.2025) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा सूचीकरण / अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 07.10.2025 तक की अवधि में ही जमा किए जाएँगे तथा उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा कर दिया गया है, उनका सूचीकरण/अनुमति आवेदन ऑनलाईन दिनांक 09.10.2025 तक की अवधि में भरा जाएगा।

किसी विद्यार्थी का ऑनलाईन सूचीकरण/अनुमति आवेदन छूट गया है तो सूचीकरण/अनुमति आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 07.10.2025 के बाद अगले दो दिन अर्थात दिनांक 09.10.2025 तक ऑनलाईन सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरा जा सकेगा।

  1. नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए जो सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किया गया है, उसमें खण्ड ‘A’ एवं खण्ड ‘B’ है। खण्ड ‘A’ में क्रमांक 1 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है. जो OFSS प्रणाली से नामांकन हेतु उसके द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई छेड़-छाड़/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड ‘B’ में क्रमांक 18 से 35 तक में अंकित विवरणों को अनिवार्य रूप से भरा जाना है।
  2. स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए जो सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किया गया है, उसमें विद्यार्थी द्वारा अनिवार्य रूप से सभी विवरणों को भरा जाना है।

उनके विवरणों की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर सूचीकरण /अनुमति आवेदन Submit किया जाएगा।

केवल मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध विद्यार्थियों का सूचीकरण / अनुमति आवेदन ऑनलाईन भरा जाएगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन शिक्षण संस्थानों की मान्यता/सम्बद्धता रद्द/निलम्बित/वापस ले ली गई है, वैसे शिक्षण संस्थानों के सूचीकरण/अनुमति आवेदन कदापि नहीं भरा जाएगा।

सत्र 2022-24 से राज्य के सभी जिलों के कुछ चिन्हित +2 विद्यालयों में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड यथा-सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), ऑटोमोबाईल (Automobile), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी०/ आई०टीज० (IT/ITes) ट्रेड के पठन पाठन की शुरूआत की गयी है, जिनकी सूची समिति के पोर्टल / वेबसाईट पर प्रदर्शित की गयी है। व्यावसायिक ट्रेड का पठन पाठन अनिवार्य (Compulsory), ऐच्छिक (Elective) एवं अत्तिरिक्त (Additional) विषय संरचना के अलावे होगा।

  • 9.1 वैसे चिहिन्त +2 विद्यालयों जिन्हें व्यावसायिक ट्रेड आवंटित किया गया है, के 25 विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त ट्रेड समूह में से किसी एक ट्रेड का चयन किया जाना एवं उसकी परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यद्यपि कि, इसके प्राप्तांक की गणना श्रेणी निर्धारण हेतु नहीं की जाएगी तथा इसे किसी अन्य विषय के प्राप्तांक से परिवर्तित (Interchange/swap) नहीं किया जाएगा।
  • 9.2 राज्य/जिला के अन्य +2 विद्यालय, जो व्यावसायिक ट्रेड के पठन-पाठन हेतु चिन्हित नहीं है, के विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त कंडिका 9 में अंकित ट्रेड का चयन नहीं किया जाएगा।

जहाँ नामांकन OFSS के माध्यम से नहीं हुआ है किन्तु विद्यार्थियों के नामांकन का अपडेशन समिति के पोर्टल पर किया गया है, के विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन प्रपत्र भी उक्त अवधि में भरा जाएगा।

विद्यार्थियों का उन्हीं विषय के साथ परीक्षा आवेदन एवं शुल्क स्वीकार किया जाएगा, जिन विषयों के साथ विद्यार्थी सूचीकृत होंगे। अतः इसमें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कि सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरते समय कोई त्रुटि न हो। सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरते समय कोई त्रुटि न हो।

विशेष प्राथमिकता देते हुए पूरी सतर्कता के साथ सत्र-2025-27 के सही अभ्यर्थित्व वाले विद्यार्थियों के ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा करवाने की सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

विज्ञप्ति संख्या पी० आर० 220/2025 की अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी।

किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612-2230039 अथवा E-mail ID: bsebinterhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

परीक्षा नियंत्रक (उ०मा०)

BSEB Update

Scholarship

Latest Jobs

Bihar Special

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment