Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2027 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 23 नवम्बर तक भरें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2027 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2027- बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीयन 9 नवंबर से 23 नवंबर तक किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों के पंजीयन अनुमति आवेदन भरे जाएंगे, उनकी विवरणी की परिशुद्धता एवं सत्यापन के लिए पूर्व से भरा हुआ घोषणा-पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा हस्ताक्षर के बाद समिति के पोर्टल पर इसी अवधि में अनिवार्य रूप से अपलोड कर पंजीयन आवेदन समिट किया जाएगा।

सभी संबंधित विद्यालय प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय के अर्हता प्राप्त छात्र-छात्राओं के द्वारा भरे गए पंजीयन आवेदन की सतर्कता पूर्वक जांच करने के बाद ही अपने निगरानी एवं देख-रेख में समिति के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ इसकी एक प्रति भी अनिवार्य रूप से देंगे ताकि किसी भी तरह के त्रुटि के सुधार की स्थिति में आपके द्वारा इसकी सत्यापित प्रति समिति को उपलब्ध करायी जा सके। त्रुटिपूर्ण पंजीयन प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड करने के लिए विद्यालय प्रधान पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।

बोर्ड का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना
सत्र2025–2027
रजिस्ट्रेशन प्रारंभ तिथिपहले से जारी
रजिस्ट्रेशन की नई अंतिम तिथि23 नवम्बर 2025
आवेदन माध्यमस्कूल/कॉलेज के प्रधान के माध्यम से

एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट /+2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 220/2025, पी०आर० 236/2025, पी०आर० 254/2025 एवं पी०आर० 267/2025 के द्वारा इन्टरमीडिएट सत्र 2025-2027 के लिए 11वीं कक्षा में कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में विधिवत् नामांकित नियमित कोटि के तथा कला एवं वाणिज्य संकाय में स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरने हेतु दिनांक 08.11.2025 तक की अवधि विस्तारित की गई थी।

छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सूचीकरण आवेदन भरे जाने हेतु दिनांक 09.11.2025 से 23.11.2025 तक अवधि विस्तार किया जाता है। इस विस्तारित अवधि में मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों के प्रधान समिति की वेबसाईट https://biharboardexam.com से अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए सूचीकरण से वंचित विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भर सकते हैं।

शुल्क दिनांक 21.11.2025 तक ही जमा किया जाना हैः- उक्त विस्तारित अवधि (दिनांक 09.11.2025 से 23.11.2025) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा सूचीकरण / अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 21.11.2025 तक की अवधि में ही जमा किए जाएँगे तथा उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा कर दिया गया है, उनका सूचीकरण / अनुमति आवेदन ऑनलाईन दिनांक 23.11.2025 तक की अवधि में भरा जाएगा।

किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाईन सूचीकरण / अनुमति आवेदन छूट गया है। तो सूचीकरण/अनुमति आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 21.11.2025 के बाद अगले दो दिन अर्थात दिनांक 23.11.2025 तक ऑनलाईन सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरा जा सकेगा।

उक्त हेतु समिति के पोर्टल पर दो अलग-अलग प्रकार के सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किए गए हैं:-
(i) नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए जो सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किया गया है, उसमें खण्ड ‘A’ एवं खण्ड ‘B’ है। खण्ड ‘A’ में क्रमांक 1 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो OFSS प्रणाली से नामांकन हेतु उसके द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई छेड़-छाड़/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड ‘B’ में क्रमांक 18 से 35 तक में अंकित विवरणों को अनिवार्य रूप से भरा जाना है।
(ii) स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए जो सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड किया गया है, उसमें विद्यार्थी द्वारा अनिवार्य रूप से सभी विवरणों को भरा जाना है।

इस अवधि में जिन विद्यार्थियों के सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरे जाएँगे, उनके विवरणों की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता / पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर सूचीकरण /अनुमति आवेदन Submit किया जाएगा।

यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि केवल मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध विद्यार्थियों का सूचीकरण / अनुमति आवेदन ऑनलाईन भरा जाएगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन शिक्षण संस्थानों की मान्यता / सम्बद्धता रद्द/निलम्बित/वापस ले ली गई है, वैसे शिक्षण संस्थानों के सूचीकरण/अनुमति आवेदन कदापि नहीं भरा जाएगा।

यदि विद्यार्थी को अपार आई०डी० (APAAR ID) आवंटित है, तो सूचीकरण / अनुमति आवेदन प्रपत्र के यथा निर्दिष्ट स्थल पर उसकी प्रविष्टि की जाएगी।

सत्र 2022-24 से राज्य के सभी जिलों के कुछ चिन्हित +2 विद्यालयों में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड यथा-सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), ऑटोमोबाईल (Automobile), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी०/आई०टीज० (IT/ITes) ट्रेड के पठन पाठन की शुरूआत की गयी है, जिनकी सूची समिति के पोर्टल / वेबसाईट पर प्रदर्शित की गयी है। व्यावसायिक ट्रेड का पठन पाठन अनिवार्य (Compulsory), ऐच्छिक (Elective) एवं अतिरिक्त (Additional) विषय संरचना के अलावे होगा।

वैसे चिहिन्त +2 विद्यालयों जिन्हें व्यावसायिक ट्रेड आवंटित किया गया है, के 25 विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त ट्रेड समूह में से किसी एक ट्रेड का चयन किया जाना एवं उसकी परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यद्यपि कि, इसके प्राप्तांक की गणना श्रेणी निर्धारण हेतु नहीं की जाएगी तथा इसे किसी अन्य विषय के प्राप्तांक से परिवर्तित (Interchange/swap) नहीं किया जाएगा।

राज्य / जिला के अन्य +2 विद्यालय, जो व्यावसायिक ट्रेड के पठन-पाठन हेतु चिन्हित नहीं हैं, के विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त कंडिका 9 में अंकित ट्रेड का चयन नहीं किया जाएगा।

राज्य के वैसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान, जहाँ नामांकन OFSS के माध्यम से नहीं हुआ है किन्तु विद्यार्थियों के नामांकन का अपडेशन समिति के पोर्टल पर किया गया है, के विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन प्रपत्र भी उक्त अवधि में भरा जाएगा।

सत्र-2025-27 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का उन्हीं विषय के साथ परीक्षा आवेदन एवं शुल्क स्वीकार किया जाएगा, जिन विषयों के साथ विद्यार्थी सूचीकृत होंगे। अतः इसमें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कि सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरते समय कोई त्रुटि न हो।

अतः अनुरोध है कि विशेष प्राथमिकता देते हुए पूरी सतर्कता के साथ सत्र-2025-27 के सही अभ्यर्थित्व वाले विद्यार्थियों के ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा करवाने की सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

निर्धारित शुल्क जमा करते हुए सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरने हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं अन्य शर्तें समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 220/2025 के अनुरूप रहेंगी।

BSEB Update

Admit Card

Bihar board class 12th original Registration card 2026

Bihar board class 10th original Registration card 2026

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

खाएं ये चिझे नहीं होगा लिवर संबंधित प्रोब्लम सांपो का ये रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप दूध के साथ कभी मत खाना ये चीजें खाना खाने के बाद भूल से भी न करें ये काम ऐ सब्जीयां आपको रखेंगी जवान