बनना है टॉपर तो सर्दियों में ऐसे करें पढ़ाई

सर्दियों में सुबह उठना कठिन होता है,

ठंड में ज्यादा एक्टिव टाइम 10 बजे से 4 बजे तक होता है।

सर्दियों में थकान जल्दी आती है।

चाय, सूप या ड्राई फ्रूट्स लेते रहें।

स्टडी टाइम में सोशल मीडिया से दूर रहें।

कंबल में पढ़ाई करने से नींद आती है

हर 45 मिनट बाद 5 मिनट का ब्रेक लें।

निरंतरता ही सफलता की कुंजी है

सर्दी बहाना नहीं, अवसर है आगे बढ़ने का!

सर्दियों में ऐसे करें पढ़ाई कि बन जाएं टॉपर