Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

NTA ने JEE Main 2026 Registration बंद करने की आखिरी तारीख़ घोषित की – January Session Exam 21 जनवरी से शुरू

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

NTA ने JEE Main 2026 Registration बंद करने की आखिरी तारीख़ घोषित की – January Session Exam 21 जनवरी से शुरूv

NTA ने JEE Main 2026 Registration बंद करने की आखिरी तारीख़ घोषित की – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख़ घोषित कर दी है। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए यह आखिरी मौका है क्योंकि आवेदन प्रक्रिया कल रात तक बंद कर दी जाएगी। इसके बाद किसी भी छात्र को नए आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।

साथ ही NTA ने यह भी साफ कर दिया है कि JEE Main 2026 Session 1 की परीक्षा 21 जनवरी 2026 से शुरू होकर 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

यह लेख आपको पूरी जानकारी देगा—अंतिम तारीख़, फीस, एग्जाम डेट्स, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, करेक्शन विंडो और महत्वपूर्ण निर्देश—सब एक ही जगह।

JEE Main 2026 January Session

EE Main 2026 Registration: कल आखिरी तारीख़ – क्यों जरूरी है तुरंत आवेदन करना?

NTA ने साफ कर दिया है कि 27 नवम्बर 2025 रात 9 बजे के बाद आवेदन लिंक बंद हो जाएगा और सर्वर लोड बढ़ने की संभावना भी है।
आखिरी दिन वेबसाइट स्लो होने की वजह से कई सालों से छात्र आवेदन पूरा नहीं कर पाते। इसलिए सलाह दी जाती है कि जैसे ही आपके पास डॉक्यूमेंट तैयार हों — उसी समय फॉर्म जमा कर दें।

कौन कर सकता है JEE Main 2026 के लिए आवेदन? (Eligibility)

वे छात्र जो:-

  • 2024, 2025 में 12th पास कर चुके हैं
    या
  • 2026 में अपियर होने वाले हैं,
    वे पात्र हैं।

12th में यह विषय होना आवश्यक:-

  • Physics
  • Mathematics
  • Chemistry / Biology / Technical Vocational

JEE Main में कोई एज लिमिट नहीं है।

विद्यार्थी लगातार 3 वर्ष तक परीक्षा दे सकते हैं (प्रति वर्ष 2 सेशन)।

JEE Main 2026 Application Fee (Indian Exam Centres)

JEE Main 2026 Online Registration कैसे करें? (Step-by-Step Guide)

नीचे दिया गया तरीका बिलकुल आसान और सही है—जिसे छात्र सीधे फॉलो कर सकते हैं।

ब्राउज़र में टाइप करें: https://jeemain.nta.nic.in

होमपेज पर JEE (Main) 2026 Session 1 Registration का लिंक मिलेगा।

  • अपना नाम
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • डेट ऑफ बर्थ
  • पासवर्ड

भरकर नया अकाउंट बनाएं।
आपको एक Application Number दिया जाएगा – इसे नोट कर लें।

  • व्यक्तिगत विवरण (Personal Details)
  • शैक्षणिक जानकारी (Education Details)
  • परीक्षा शहर चुनें (Exam City Preferences)
  • Paper 1 / Paper 2 का चयन
  • एड्रेस

सब ध्यान से भरें।

निम्न डॉक्यूमेंट JPEG/JPG में अपलोड करें:-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • क्लास 10th सर्टिफिकेट (DOB Proof)
  • कैटेगरी / PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

फीस का भुगतान करें:-

  • UPI
  • Debit/Credit Card
  • Net Banking

पेमेंट सफल होते ही Confirmation Page जेनरेट हो जाएगा।

इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। एडमिट कार्ड और रिज़ल्ट में यह उपयोगी होता है।

करेक्शन विंडो (1–2 December 2025)

आवेदन बंद होते ही 1–2 दिसम्बर 2025 तक करेक्शन विंडो खुलेगी, जिसमें विद्यार्थी निम्न चीजें सुधार सकते हैं:-

  • फोटो / सिग्नेचर
  • परीक्षा शहर विकल्प
  • कैटेगरी
  • पर्सनल डिटेल (सीमित)

ध्यान रहे—नाम, पिता/माता का नाम और DOB ज्यादातर मामलों में परिवर्तित नहीं किए जा सकते।

JEE Main 2026 Exam Pattern (Paper 1: BE/B.Tech)

Computer-Based Test (CBT)

  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics

90 (30+30+30)

प्रत्येक विषय:-

  • 20 MCQ
  • 10 Numerical (सिर्फ 5 करने होते हैं)

300

  • गलत उत्तर पर –1
  • सही MCQ/Numerical पर +4
  • Numerical में भी नेगेटिव मार्किंग लागू

3 घंटे

13 भाषाओं में उपलब्ध
(English, Hindi, Gujarati सहित)

JEE Main 2026 January Session – Important Tips

  • आखिरी समय का इंतजार न करें
  • डॉक्यूमेंट पहले तैयार रखें
  • फोटो NTA के निर्धारित मानकों के अनुसार अपलोड करें
  • सही परीक्षा शहर चुनें
  • कार्ड/बैंक सर्वर फेल होने से पहले फीस जमा कर दें
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद दोबारा चेक करें

निष्कर्ष

JEE Main 2026 जनवरी सेशन के लिए आवेदन करने का यह आखिरी मौका है।
NTA ने स्पष्ट कर दिया है कि कल के बाद आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा और परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होगी।

अगर आप JEE 2026 की तैयारी कर रहे हैं—तो बिना देरी किए आज ही फॉर्म भर दें और अपने डॉक्यूमेंट व कन्फर्मेशन पेज को सुरक्षित रखें।

JEE Main 2026 Important Links

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026
बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026