Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी- यहाँ से देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी- यहाँ से देखें

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी- यहाँ से देखें:-इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा, 2026 के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला पदाधिकारी के लिए आवश्यक सूचना|

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा जिला में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 10.01.2026 से 20.01.2026 तक संचालित होनी है। उक्त परीक्षा हेतु सामान्यतः परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ही परीक्षा केन्द्र (गृह केन्द्र) होंगे तथा संस्थान के प्रधान केन्द्राधीक्षक के दायित्व में होंगे।

परीक्षा केन्द्रों पर उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न प्रकार की पैकिंग सामग्री यथा-पॉली बैग, कोरूगेटेड बॉक्स, लिफाफा, परीक्षा सामग्री, परीक्षा केन्द्रों एवं उससे सम्बद्ध +2 शिक्षण संस्थानों की सूची, केन्द्राधीक्षक नियुक्ति पत्र व मार्गदर्शिका आदि परीक्षा केन्द्रवार पैकिंग कर समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से प्रमंडलान्तर्गत जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में निम्नांकित तिथि के अनुसार भेजा जा रहा है:-

प्रायोगिक परीक्षा की अन्य सामग्री यथा-डाटायुक्त/डाटारहित उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक एवं मार्क्स फ्वॉयल संबंधित एजेंसी द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा रहा है, जहाँ से केन्द्राधीक्षक अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि उक्त सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से गोपनीय परीक्षा सामग्री प्राप्त कर उसका अनिवार्य रूप से मिलान कर सुनिश्चित हो लेंगे कि अपने परीक्षा केन्द्र एवं उससे सम्बद्ध +2 विद्यालय / महाविद्यालय के परीक्षार्थी, जिन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होना है, के अनुरूप सभी परीक्षा सामग्री उन्हें प्राप्त हो गयी है।

तो इसकी सूचना अविलम्ब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक (उ०मा०) के मोबाईल नंबर-9006254153/ उप परीक्षा नियंत्रक (उ०मा०) के मोबाईल नंबर- 8544050023 / प्रशासनिक-सह-प्रभारी पदाधिकारी, भंडार (उ०मा०) के मोबाईल नंबर- 9431483830 पर सूचित कर समस्या का समाधान किया जा सकता है।

जिला में निर्धारित प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि को परीक्षा सामग्री वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बिहार बोर्ड की वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के मूल शिक्षण संस्थानों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रधान केन्द्राधीक्षक के दायित्व में होंगे। प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक चलेगी।

मंगलवार तक परीक्षा सामग्री का वितरण होगा। परीक्षा केंद्रों पर उपयोग की जाने वाली पैकिंग सामग्री जैसे पॉली बैग, लिफाफा, केंद्रों की सूची, नियुक्ति पत्र और मार्गदर्शिका आदि को विशेष दूत के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों में भेजा गया है। दरभंगा, कोशी, भागलपुर, मुंगेर और पूर्णिया प्रमंडल के जिलों के लिए यह सामग्री सोमवार को ही भेज दी गई है। जबकि पटना, मगध, तिरहुत, सारण प्रमंडल के जिलों के लिए यह मंगलवार को भेजी जाएगी।

बोर्ड ने कहा है कि प्रायोगिक परीक्षा की अन्य आवश्यक सामग्री एजेंसी द्वारा सीधे सभी डीईओ कार्यालयों भेजा जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने सोमवार को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तैयारी को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ शिक्षा भवन में बैठक की। डीईओ ने बताया कि 18 केंद्रों पर कुछ समस्याएं थीं। समाधान के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।

इससे पहले हुई बैठक में इन केंद्राधीक्षकों ने अपनी समस्या बताई थी। कुछ केंद्रों पर बेंच-डेस्क की समस्या थी। ऐसे केंद्राधीक्षकों को कहा गया कि परीक्षा से दो दिन पहले बेंच डेस्क उनके यहां पहुंच जायेगी। एक निजी कॉलेज में बिजली की समस्या थी। कॉलेज को निर्देश दिया गया कि वह अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर दें। कुछ निजी विद्यालय भी सहयोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे विद्यालयों को चेतावनी दी गई है। डीईओ ने कहा कि परीक्षा से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

बोर्ड के निर्देश के अनुसार:-

  • इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए अलग बाहरी केंद्र नहीं बनाए जाएंगे
  • विद्यार्थी अपने ही स्कूल/कॉलेज में प्रैक्टिकल देंगे
  • इससे विद्यार्थियों को यात्रा और अव्यवस्था की समस्या नहीं होगी

जिला स्तर पर निम्नलिखित सामग्री भेजी गई है:-

  • विषयवार प्रश्नपत्र
  • उत्तर पुस्तिका
  • उपस्थिति पत्रक
  • प्रायोगिक मूल्यांकन से संबंधित आवश्यक प्रपत्र

इन सभी सामग्रियों की जिम्मेदारी केंद्राधीक्षक (प्रधानाचार्य) की होगी।

  • परीक्षा बोर्ड के तय दिशा-निर्देश के अनुसार होगी
  • आंतरिक परीक्षक ही मूल्यांकन करेंगे
  • प्रयोगात्मक कार्य + मौखिक (Viva) दोनों के आधार पर अंक दिए जाएंगे

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित केंद्र पर कार्रवाई की जा सकती है।

आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षा में:-

  1. प्रयोग (Experiment/Practical Work) – उपकरणों का सही उपयोग, प्रक्रिया और निष्कर्ष
  2. प्रायोगिक फाइल/कॉपी – साफ-सुथरी, पूर्ण और हस्तलिखित
  3. मौखिक परीक्षा (Viva) – प्रयोग की थ्योरी, सूत्र, सावधानियाँ

सलाह: तीनों घटकों में संतुलित तैयारी करें—केवल प्रयोग नहीं, Viva और फाइल भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।

  • प्रैक्टिकल फाइल समय से पहले पूरी करें; लेआउट साफ रखें।
  • प्रयोग से पहले थ्योरी, सूत्र और सावधानियाँ दोहराएँ।
  • Viva में प्रश्नों के संक्षिप्त और स्पष्ट उत्तर दें।
  • अपनी उपस्थिति और समय-सारिणी की जानकारी विद्यालय से पहले ही सुनिश्चित करें।
  • आवश्यक सामग्री (पेन, फाइल, आईडी) साथ रखें।
  • सामग्री प्राप्त होते ही रजिस्टर में एंट्री और सुरक्षित भंडारण करें।
  • परीक्षकों को बोर्ड के निर्देश स्पष्ट रूप से समझाएँ।
  • परीक्षा समाप्ति के बाद अंकन और रिपोर्टिंग समय से करें।
  • प्रैक्टिकल के बाद सैद्धांतिक परीक्षा फरवरी 2026 में संभावित है।
  • एडमिट कार्ड, परीक्षा कार्यक्रम और अन्य सूचनाएँ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगी।
  • छात्र नियमित रूप से विद्यालय नोटिस बोर्ड और आधिकारिक अपडेट देखते रहें।

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 के लिए बोर्ड ने समय रहते प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका जारी कर दी है। प्रमण्डलवार सामग्री प्रेषण से स्पष्ट है कि परीक्षा व्यवस्था सुव्यवस्थित है। छात्रों को चाहिए कि वे प्रयोग, Viva और फाइल—तीनों पर समान ध्यान दें। सही तैयारी और अनुशासन के साथ अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

ताजमहल के बारे नहीं जानते होगें ये फैक्टस बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये जरूर जाने सुबह सुबह ब्लैक कॉफी पिने के फायदे 2026 में लंच होने वाले दमदार फोन 1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें
ताजमहल के बारे नहीं जानते होगें ये फैक्टस बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये जरूर जाने सुबह सुबह ब्लैक कॉफी पिने के फायदे 2026 में लंच होने वाले दमदार फोन 1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें