Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने से पहले इन बातों का रखें ख्याल – जल्दी देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने से पहले इन बातों का रखें ख्याल - जल्दी देखें

सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने से पहले इन बातों का रखें ख्याल – जल्दी देखें:-कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के माध्यम से देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में नामांकन होता है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा के जरिए BA, BSc, BCom, BBA, BCA जैसे कोर्स में प्रवेश लेते हैं। ऐसे में फॉर्म भरते समय छोटी-सी गलती भी एडमिशन में परेशानी बन सकती है

  • CUET UG क्या है
  • फॉर्म भरने से पहले क्या-क्या जांचें
  • सही विषय (Subject) कैसे चुनें
  • परीक्षा पैटर्न और मोड
  • CUET UG के बाद नामांकन (Admission) प्रक्रिया

CUET UG एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके आधार पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है। अब अधिकतर यूनिवर्सिटीज़ अपनी अलग-अलग प्रवेश परीक्षा के बजाय CUET स्कोर को मान्य करती हैं।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी-2026 के लिए इस बार परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन छात्रों को विषय चयन में खास सतर्कता बरतनी होगी। अब कुल 37 विषयों में से सिर्फ 5 विषय ही चुनने होंगे, जिनके आधार पर आगे का एडमिशन तय होगा। विकल्पों में 23 डोमेन सब्जेक्ट, 13 भाषाएं व एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का होगा। 2022 में जहां नी, 2023 में 10 और 2024 में छह विषय चुनने का विकल्प था, वहीं 2025 से इसे घटाकर पांच कर दिया गया था और यही व्यवस्था 2026 में भी लागू रहेगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, छात्र 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 11 मई से 31 मई के बीच आयोजित होगी। एनटीए अधिकारियों के अनुसार सीयूईटी यूजी 2026 का स्कोर केवल 2026-27 शैक्षणिक सत्र के एडमिशन के लिए ही मान्य होगा। परीक्षा के लिए आवेदन 30 जनवरी व फीस भुगतान 31 जनवरी रात 11.50 बजे तक कर सकते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र 12वीं में न पढ़े गये विषयों को भी चुन सकते हैं, लेकिन इससे पहले संबंधित विवि और कोर्स की पात्रता शर्तें जरूर जांचनी होगी। कई केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालय डोमेन सब्जेक्ट को लेकर सख्त नियम लागू है। गलत विषय चयन से बाद में एडमिशन प्रक्रिया में परेशानी हो सकती है।

परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगा। हर पेपर के लिए 60 मिनट समय दिया जाएगा। प्रश्नों की संख्या 50 (सभी अनिवार्य) होगा। सही उत्तर पर पांच अंक दिया जाएगा। गलत उत्तर पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। सभी प्रश्न एमसीक्यू आधारित होंगे। परीख मल्टी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा। इनमें हिंदी और इंग्लिश के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कनड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

सीयूईटी यूजी 2026 के आधार पर केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी सभी तरह के विश्वविद्यालयों में एडमिशन होगा। एनटीए के अनुसार 200 से ज्यादा विश्वविद्यालय इसमें भाग ले सकते हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 13 लाख से अधिक छात्रों के आवेदन करने की संभावना है।

  • 12वीं पास या 12वीं में उपस्थित छात्र आवेदन कर सकते हैं
  • कुछ कोर्स में स्ट्रीम-विशेष विषय अनिवार्य होते हैं (जैसे BSc के लिए साइंस विषय)
  • न्यूनतम अंक/विषय की शर्तें विश्वविद्यालय के अनुसार अलग हो सकती हैं

इसलिए जिस यूनिवर्सिटी और कोर्स में एडमिशन चाहिए, उसकी पात्रता पहले पढ़ें

  • CUET UG में सीमित विषय चुनने की अनुमति होती है
  • वही विषय चुनें जो आपने 12वीं में पढ़े हों
  • गलत विषय चयन करने पर एडमिशन रद्द हो सकता है, चाहे स्कोर अच्छा क्यों न हो

उदाहरण:-
अगर आपने 12वीं में मैथ्स नहीं पढ़ी है, तो मैथ्स आधारित कोर्स के लिए विषय चुनना नुकसानदायक होगा।

  • अधिकतर कोर्स में
    • 1 या 2 डोमेन सब्जेक्ट
    • 1 लैंग्वेज (हिंदी/अंग्रेजी)
    • कभी-कभी जनरल टेस्ट
  • यूनिवर्सिटी की प्रवेश शर्तों के अनुसार कॉम्बिनेशन तय करें
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होती है
  • सीमित समय में अधिक प्रश्न
  • हर प्रश्न के लिए बराबर अंक
  • नेगेटिव मार्किंग लागू होती है

फॉर्म भरने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप किन विषयों की परीक्षा देंगे

  • नाम, पिता/माता का नाम, जन्मतिथि – 10वीं के प्रमाण पत्र से मिलाकर भरें
  • फोटो और सिग्नेचर साफ और निर्धारित साइज में अपलोड करें
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल खुद का और एक्टिव डालें
  • CUET UG सिर्फ परीक्षा है, एडमिशन अलग-अलग यूनिवर्सिटी के पोर्टल से होता है
  • एक ही स्कोर से कई यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन कर सकते हैं

इसलिए पसंदीदा यूनिवर्सिटी की लिस्ट पहले बना लें

  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  2. व्यक्तिगत जानकारी भरना
  3. विषय और परीक्षा शहर का चयन
  4. फोटो-सिग्नेचर अपलोड
  5. आवेदन शुल्क भुगतान
  6. फॉर्म सबमिट और प्रिंट

यह सबसे अहम भाग है, जिसे कई छात्र समझ नहीं पाते।

  • परीक्षा के बाद CUET UG का स्कोर/रिजल्ट जारी होता है
  • हर यूनिवर्सिटी अपना अलग एडमिशन पोर्टल खोलती है
  • CUET स्कोर के आधार पर आवेदन करना होता है
  • यूनिवर्सिटी CUET स्कोर से मेरिट लिस्ट बनाती है
  • कट-ऑफ कोर्स और कैटेगरी के अनुसार अलग होती है
  • 10वीं, 12वीं मार्कशीट
  • CUET स्कोर कार्ड
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • निर्धारित समय में फीस जमा करें
  • फीस जमा होते ही एडमिशन कन्फर्म
  • CUET फॉर्म भरना ही काफी नहीं, एडमिशन प्रक्रिया पर नजर रखें
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और नोटिफिकेशन नियमित चेक करें
  • सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें

CUET UG फॉर्म भरते समय विषय चयन, पात्रता और यूनिवर्सिटी की शर्तों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। सही जानकारी, सही योजना और समय पर आवेदन से आप अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं।

सलाह: फॉर्म भरने से पहले यह लेख पूरा पढ़ें और हर स्टेप सोच-समझकर करें।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान
सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान