बिहार डीएलएड सत्र 2025-27 में स्पॉट एडमिशन शुरू- यहाँ से करें आवेदन:-बिहार में डीएलएड (Diploma in Elementary Education) सत्र 2025–27 के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई है। यह नामांकन खाली (रिक्त) सीटों पर किया जाएगा और इसकी पूरी प्रक्रिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगी।
यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिनका पहले काउंसलिंग राउंड में नामांकन नहीं हो पाया था या जिन्होंने किसी कारणवश नामांकन नहीं कराया।
डीएलएड : रिक्त सीटों पर स्पॉट राउंड में होगा नामांकन
बिहार बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए डीएलएड कॉलेजों में रिक्त बची सीटों पर स्पॉट नामांकन का शेड्यूल जारी कर दिया है।
स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन करने को 12 जनवरी से खुलेगा पोर्टल
स्पॉट नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए 12 से 15 जनवरी के बीच पोर्टल खुला रहेगा। 16 जनवरी को औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 16 व 17 जनवरी को औपबंधिक मेधा सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्ति प्राप्त की जाएगी। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 19 जनवरी को किया जाएगा। उसी दिन अंतिम फाइनल मेधा सूची जारी की जाएगी।
उक्त मेधा सूची के आधार पर ही 20 से 24 जनवरी के बीच नामांकन लिये जाएंगे। 27 को पोर्टल पर अद्यतन स्थिति को जारी कर दिया जाएगा।
संस्थानवार रिक्त सीटों को वेबसाइट पर देख सकते हैं अभ्यर्थी
संस्थानवार रिक्त सीटों को अभ्यर्थी वेबसाइट पर देख सकेंगे। बिहार बोर्ड के द्वारा जारी सूचना के अनुसार नामांकन के बाद पोर्टल पर रिक्त सीटों की सूची को अपडेट कर दिया गया है। छात्र हित में स्पॉट नामांकन लेने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया है। वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरा गया हो और शुल्क ऑनलाइन जमा किया गया हो और किसी कारणवश उनका चयन नहीं हो सका, वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैसे अभ्यर्थी जिन्हें पहले, दूसरे और तीसरे चरण में सीट आवंटन हुआ था लेकिन किसी कारणवश नामांकन नहीं ले सके, वे भी आवेदन कर सकते हैं। नामांकित कोई भी अभ्यर्थी स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते हैं।
स्पॉट एडमिशन क्या है?
स्पॉट-एडमिशन वह प्रक्रिया है जिसमें नियमित काउंसलिंग के बाद बची हुई सीटों पर योग्य अभ्यर्थियों का नामांकन किया जाता है। इसमें मेरिट, पात्रता और उपलब्ध सीटों के आधार पर सीधे कॉलेज में/पोर्टल के माध्यम से नामांकन कराया जाता है।
स्पॉट नामांकन की विभिन्न गतिविधियों की समय तालिका निम्नवत् है:-
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Spot Admission Schedule)
| प्रक्रिया | तिथि |
|---|---|
| रिक्त सीटों का विवरण पोर्टल पर जारी | 12 जनवरी 2026 |
| स्पॉट नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन | 12 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 |
| आपत्तियाँ दर्ज करने की तिथि | 16 जनवरी 2026 |
| आपत्तियों का निराकरण | 16–17 जनवरी 2026 |
| प्राप्त आवेदनों का निष्पादन | 19 जनवरी 2026 |
| अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन | 19 जनवरी 2026 |
| अंतिम मेधा सूची के आधार पर नामांकन | 20–24 जनवरी 2026 |
| नामांकन के बाद पोर्टल अपडेट | 27 जनवरी 2026 |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
NCTE से मान्यता एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्राप्त राज्य के डी.एल.एड. कोर्स संचालित सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं डी.एल.एड. प्रशिक्षण सत्र 2025-27 में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के संबंध में आवश्यक सूचना|
एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि
राज्य के डी.एल्.एड. कोर्स संबालित प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 के आधार पर समिति की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 305/2025 के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त कर सरकारी संस्थानों में नामांकन हेतु तीन चरणों में चयन सूची प्रकाशित कर दिनांक 06.01.2026 तक नामांकन की कार्रवाई की गई है एवं संस्थान द्वारा नामांकन का Updation दिनांक 09.01.2026 को समिति के पोर्टल पर किया गया है।
समिति द्वारा तीन चरणों में सरकारी संस्थानों में सीट आवंटन एवं संस्थानों द्वारा नामांकन की कार्रवाई के पश्चात् कतिपय कारणों से अभी भी संस्थानों में सीट रिक्त है।
अभ्यर्थी हित में सरकारी संस्थानों में अद्यतन नामांकन उपरान्त रिक्त रह गए सीटों पर स्पॉट नामांकन (Spot) Admission) की कार्रवाई की जानी है, जिसकी पात्रता, प्रक्रिया एवं कार्यक्रम अग्रेतर कंडिकाओं में उल्लिखित है।
स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु सरकारी संस्थानों में संस्थानवार रिक्त रह गए सीटों का विवरण समिति के पोर्टल https://www.bsebdeled.com पर अपलोड है।
सरकारी संस्थानों में स्पॉट नामांकन हेतु डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण एवं विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 305/2025 में वर्णित योग्यता / पात्रता धारण करने वाले निम्न श्रेणी के अभ्यर्थी पात्र होगे-
- (क) वैसे अभ्यर्थी, जिनके द्वारा CAF (Common Application Form) एवं शुल्क ऑनलाईन जमा किया गया था, किन्तु उनका चयन किसी भी चरण में नहीं हुआ है, अथया
- (ख) वैसे अभ्यर्थी जिन्हे प्रथम/द्वितीय/तृतीय चरण में सीट आवंटन हुआ था, किन्तु वे सम्प्रति नामांकित नहीं है।
- (ग) प्रथम/द्वितीय/तृतीय चरण में सीट आवंटन के आलोक में किसी भी संस्थान में सम्प्रति नामांकित कोई भी अभ्यर्थी स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु पात्र नहीं है।
निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पत्रांक 127, दिनांक 12.01.2023 के आलोक में तृतीय चरण की समाप्ति के बाद विज्ञान विषय अथवा कला व वाणिज्य विषय में स्थान शेष रह जाने पर जिस विषय में अभ्यर्थी शेष है. उस विषय के अभ्यर्थी का नामांकन रिक्त स्थान के विरूद्ध लिया जा सकता है। तद्नुसार डी० एल०एड० कोर्स संचालित सभी संस्थानों में स्वीकृत सीट के 50 प्रतिशत स्थान विज्ञान एवं 50 प्रतिशत स्थान-कला व वाणिज्य के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहने के प्रावधान को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु शिथिल किया जाता है।
किसी आरक्षित कोटि का आरक्षण प्रतिशत पूर्ण नहीं हो पाता है, तो उसे निम्नलिखित रीति से विनियमित किया जाएगा:-
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के बीच एवं
- अत्यन्त पिछड़े वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के बीच विनियमन संभव होगा।
पिछडे वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार की अनुपलब्धता की दिशा में उन रिक्तियों को निम्नलिखित अधिमानता क्रम में भरा जाएगा:-
- अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों से
- अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों से
- अत्यन्त पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों से
- पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों से
उपर्युक्त श्रेणी के पात्र अभ्यर्थियों के स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया निम्नवत् है :-
- इच्छुक अभ्यर्थी सर्वप्रथम समिति के पोर्टल पर जाकर सरकारी संस्थान वार रिक्त सीटों की संख्या से अवगत हो लेंगे।
- वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में (Common Application form) एवं शुल्क ऑनलाईन जमा किया है वे समिति पोर्टल पर जाकर अपना बारकोड / Reference Number डालकर स्पॉट नामांकन हेतु अपना CAF डाउनलोड कर लें।
- तत्पश्चात् अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन को इच्छुक हैं, वहीं संगत अभिलेखों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ संस्थान में अपना नामांकन आवेदन समर्पित करेंगे। नामांकन आवेदन के साथ अभ्यर्थी अपने सभी अकादमिक प्रमाण-पत्रों, आरक्षण कोटि/अन्य कोटि से संबंधित प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के अलावे अपना स्कोर कार्ड एवं CAF अवश्य संलग्न करेंगे।
- संस्थान प्रधान के द्वारा उनके यहाँ प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों की पंजी संधारित की जाएगी, जिसमें आवेदन की प्राप्ति संख्या भी अनिवार्य रूप से अंकित की जाएगी। प्राप्ति संख्या क्रमिक आगामी तिथियों में क्रमिक रूप से बढ़ती जाएँगी, अर्थात् आवेदन प्राप्ति हेतु निर्धारित द्वितीय एवं आगामी तिथियों को प्राप्ति संख्या 01 से शुरू न कर उस संख्या से शुरू की जाएगी, जो पूर्व की तिथि की अंतिम प्राप्ति संख्या के तुरंत बाद है।
स्पॉट नामांकन (Spot Admission)
- अभ्यर्थी से आवेदन पत्र प्राप्त होने पर संस्थान द्वारा तत्क्षण उसे आवेदन पत्र की छायाप्रति पर आवेदन की प्राप्ति (Receiving) दी जाएगी। आवेदन की छायाप्रति पर Receiving के साथ-साथ आवेदन प्राप्ति संख्या भी अनिवार्य रूप से अंकित करना सुनिश्थित किया जाएगा।
- संस्थान अभ्यर्थियों के CAF No. को अपने लॉग इन में प्रविष्ट कर यह संतुष्ट हो लेंगे कि उक्त आवेदक का नामांकन किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है।
- आवेदन की प्रक्रिया समाप्ति के उपरांत संस्थान द्वारा स्कोर कार्ड में अंकित अभ्यर्थी के ‘रैंक” के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर आपत्ति आमंत्रण हेतु संस्थान के सूचना पटल एवं अन्य स्थलों पर सुस्पष्ट रूप से प्रदर्शित (प्रकाशित) की जाएगी।
- आवेदक अभ्यर्थी संस्थान द्वारा प्रदर्शित (प्रकाशित) किए गए औपबंधिक मेधा सूची का अवश्य अवलोकन करेंगे एवं उक्त के संबंध में उन्हें यदि कोई आपत्ति हो तो वे अपना आपत्ति अभ्यावेदन लिखित रूप से संस्थान में जमा करेंगे।
- तत्पश्चात् अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्ति/आपत्तियों का निराकरण करते हुए संस्थान द्वारा अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी, जिसे संस्थान के सूचना पटल एवं अन्य स्थलों पर सुस्पष्ट रूप से प्रदर्शित (प्रकाशित) किया जाएगा।
- संस्थान द्वारा उक्त मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के नामांकन की कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करते हुए उसे समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाएगा।
- सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के द्वारा नामांकन में आरक्षण के प्रावधान का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा।
पात्रता (Eligibility)
- अभ्यर्थी ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 उत्तीर्ण की हो।
- निर्धारित न्यूनतम अंक एवं श्रेणी (Category) मानदंड पूर्ण करता हो।
- अभ्यर्थी ने CAF (Common Application Form) सही ढंग से भरा हो।
- आयु, आरक्षण एवं अन्य शर्तें नियमानुसार मान्य हों।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- डीएलएड स्पॉट एडमिशन के लिए निर्धारित आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
- CAF / रजिस्ट्रेशन लॉगिन के माध्यम से आवेदन करें।
- उपलब्ध रिक्त सीटों और कॉलेज विकल्पों को सावधानीपूर्वक देखें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड/सत्यापन करें।
- आवेदन सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
आवश्यक दस्तावेज़
- D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड/रिजल्ट
- 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- आवासीय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- CAF प्रिंटआउट एवं पहचान पत्र
महत्वपूर्ण निर्देश
- स्पॉट एडमिशन केवल रिक्त सीटों पर होगा।
- मेरिट सूची में नाम आने पर निर्धारित तिथि के भीतर नामांकन अनिवार्य है।
- किसी भी चरण में गलत जानकारी देने पर नामांकन रद्द किया जा सकता है।
- कॉलेज स्तर पर दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही अंतिम नामांकन मान्य होगा।
निष्कर्ष
यदि आप बिहार डीएलएड सत्र 2025–27 में नामांकन से चूक गए थे, तो यह स्पॉट एडमिशन आपके लिए अंतिम और महत्वपूर्ण अवसर है। निर्धारित तिथियों का पालन करें, पात्रता सुनिश्चित करें और समय पर आवेदन कर नामांकन प्रक्रिया पूरी करें।
IMPORTANT LINK
| D.El.Ed Admission / Spot Admission Portal | CLICK HERE |
| ARATTAI CHANNEL | CLICK HERE |
| WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
| TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
| YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB Update
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा – और परीक्षा केंद्र को लेकर बड़ा बदलाव- जल्दी देखें
- इंटर और मैट्रिक परीक्षा सेंटर पर गश्ती दल से होगा चेकिंग- बड़ा बदलाव
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – इतने विधार्थीयों का नहीं आयेगा एडमिट कार्ड
- Brabu Ug First Semester exam 2026 routine – Syllabus question paper
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी- यहाँ से देखें
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव- ऐसे विधार्थीयों को नहीं मिलेगा पूरा अंक
- कक्षा 9वीं से 12वीं के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब- अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम में
- ठंड को देखते हुए स्कूल में हुई छुट्टी- अब इस दिन खुलेगा स्कूल कॉलेज
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू- ऐसे मिलेगा 30 में 30 अंक
- सरकारी स्कूल में फ्री में करें इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी



