Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दरोगा भर्ती परीक्षा 18 और 21 को – परीक्षा सेंटर पर ये ये चिजें- बैन

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

दरोगा भर्ती परीक्षा 18 और 21 को - परीक्षा सेंटर पर ये ये चिजें- बैन

दरोगा भर्ती परीक्षा 18 और 21 को – परीक्षा सेंटर पर ये ये चिजें- बैन:-दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) भर्ती परीक्षा 2026 को लेकर अभ्यर्थियों के बीच उत्सुकता अपने चरम पर है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा 18 जनवरी और 21 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारियों ने सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

  • परीक्षा की तारीख और शिफ्ट की पूरी जानकारी
  • परीक्षा केंद्र पर कौन-कौन सी चीजें बैन रहेंगी
  • क्या ले जाना जरूरी है और क्या नहीं
  • अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो कैसे करें
  • परीक्षा केंद्र पर किस चीज की ज्यादा चेकिंग होती है
  • बचे हुए समय में तैयारी कैसे करें

पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) पद के लिए लिखित परीक्षा 27 केंद्रों पर होगी. 18 व 21 जनवरी को होनेवाली परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा दो पालियों में करायी जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12 बजे मध्याह्न तक व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम ने समाहरणालय सभागार में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की.

परीक्षा आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप पूर्णतः पारदर्शी, स्वच्छ व कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न होगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं ताकि परीक्षा की गोपनीयता व निष्पक्षता बनी रहे. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व कड़ाई से फ्रिस्किंग करने का निर्देश दिया है. इस फ्रिस्किंग प्रक्रिया में पुलिस बल की उपस्थिति अनिवार्य होगी, वहीं महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जायेगी.

वहीं, परीक्षा अवधि समाप्त होने से पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं होगी, भले ही उसने अपनी उत्तर पुस्तिका वीक्षक के पास जमा कर दी हो. परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण की जिम्मेदारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी है.

इसके अतिरिक्त अपर समाहर्ता (राजस्व) एवं नगर पुलिस अधीक्षक को परीक्षा अवधि के दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रखा गया है. डीएम परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, सभी दस्तावेज साथ रखें व परीक्षा से संबंधित नियमों का पूर्ण पालन करें.

परीक्षा को कदाचार-मुक्त रखने के लिए प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र या परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

बिना प्रवेश पत्र व वैध फोटो पहचानपत्र के किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. सतत निगरानी की जायेगी व संचार माध्यमों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जैमर का अधिष्ठापन भी किया जायेगा. समय पालन को लेकर भी प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद विलंब से आनेवाले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन, हॉल या कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

दरोगा (Sub Inspector) भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो चरणों/दिनों में होगी:-

परीक्षा तिथिविवरण
18 जनवरी 2026प्रथम चरण की परीक्षा
21 जनवरी 2026द्वितीय चरण की परीक्षा

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और सख्त निगरानी में कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई होगी।

परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को विशेष ब्रीफिंग दी गई है।

इस ब्रीफिंग में निम्न निर्देश दिए गए हैं:-

  • सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
  • परीक्षा हॉल में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूर्ण प्रतिबंध
  • अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग (जांच) अनिवार्य
  • महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी द्वारा

दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान निम्न वस्तुएं पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी:-

  • मोबाइल फोन (स्विच ऑफ होने पर भी)
  • स्मार्ट वॉच / डिजिटल घड़ी
  • ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन
  • कैलकुलेटर
  • पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड
  • किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
  • कागज, नोट्स, किताब, चिट
  • पर्स, हैंडबैग, बैग

महत्वपूर्ण:-
परीक्षा केंद्र में इन वस्तुओं के रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। यदि आपके पास कोई बैन की गई वस्तु पाई जाती है तो आपको परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

अभ्यर्थी केवल निम्न वस्तुएं ही अपने साथ ले जा सकते हैं:-

  1. एडमिट कार्ड (प्रिंटेड कॉपी)
  2. एक वैध फोटो पहचान पत्र, जैसे—
    • आधार कार्ड
    • वोटर आईडी
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पैन कार्ड
  3. नीला या काला बॉल पेन
  4. साधारण चप्पल या सैंडल

अगर आपने अभी तक दरोगा भर्ती परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो बिना देरी किए नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक से डाउनलोड कर लें।

नोट:

  • एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
  • नाम, फोटो, केंद्र, तिथि और शिफ्ट की जानकारी जांच लें

अभ्यर्थियों को यह जानना जरूरी है कि परीक्षा केंद्र पर किन बातों पर सबसे सख्त जांच होती है:-

  • मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
  • एडमिट कार्ड और फोटो आईडी का मिलान
  • बायोमेट्रिक सत्यापन (जहां लागू हो)
  • मेटल डिटेक्टर से जांच
  • जूते, बेल्ट, जेब की तलाशी

कई केंद्रों पर दो बार फ्रिस्किंग की जाती है—एक बार प्रवेश पर और दूसरी बार परीक्षा हॉल में।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लेट आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा, चाहे देरी कितनी भी कम क्यों न हो।

इसलिए:-

  • परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1–1.5 घंटे पहले पहुंचें
  • ट्रैफिक और अन्य समस्याओं को ध्यान में रखें

अब जबकि परीक्षा नजदीक है, तो इन बातों पर ध्यान दें:

  • नए टॉपिक शुरू करने से बचें
  • पहले पढ़े हुए विषयों का रिवीजन करें
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें
  • टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास करें
  • पिछले 6–8 महीनों की करंट अफेयर्स
  • राज्य और राष्ट्रीय स्तर की खबरें
  • पूरी नींद लें
  • ज्यादा तनाव न लें
  • परीक्षा से एक दिन पहले भारी पढ़ाई न करें
  • एडमिट कार्ड और आईडी रात में ही तैयार रखें
  • हल्का भोजन करें
  • आत्मविश्वास बनाए रखें
  • किसी भी अफवाह से बचें

दरोगा भर्ती परीक्षा 2026 एक महत्वपूर्ण अवसर है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में कोई ढील नहीं दी जाएगी। यदि आप नियमों का पालन करते हैं, समय पर केंद्र पहुंचते हैं और शांत मन से परीक्षा देते हैं, तो सफलता की संभावना निश्चित रूप से बढ़ जाती है।

सलाह:
परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए केवल ऑफिशियल नोटिस और भरोसेमंद स्रोतों पर ही विश्वास करें।

दरोगा भर्ती परीक्षा 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोडयहाँ क्लिक करें
आयोग की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ जाएँ
ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
A r caarier pointa r carrier pointdaroga admit card downloaddaroga exam rules hindipolice SI exam rules hindiSI exam ban itemsSI भर्ती परीक्षा 2026sumit sirदरोगा परीक्षा 18 जनवरी 2026दरोगा परीक्षा 21 जनवरी 2026दरोगा परीक्षा आज की खबरदरोगा परीक्षा केंद्र नियमदरोगा परीक्षा गाइड हिंदीदरोगा परीक्षा चेकिंग प्रक्रियादरोगा परीक्षा तैयारी टिप्सदरोगा परीक्षा न्यूज़दरोगा परीक्षा महत्वपूर्ण निर्देशदरोगा परीक्षा में क्या बैन हैदरोगा परीक्षा में क्या ले जाएदरोगा परीक्षा मोबाइल बैनदरोगा परीक्षा सेंटर अलर्टदरोगा भर्ती अपडेटदरोगा भर्ती एडमिट कार्ड 2026दरोगा भर्ती परीक्षा 18 और 21 को - परीक्षा सेंटर पर ये ये चिजें- बैनदरोगा भर्ती परीक्षा 2026दरोगा भर्ती परीक्षा लेटेस्ट न्यूज़सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें बिस्कुट खाने के नुकसान जान चौंक जाएंगे आप किन लोगों को नहीं खाना चाहिए खजूर- जल्दी देखें इन 5 जगहों में घर पर रखें तुलसी होगी तरक्की रात में 3-4 बार खुल जाती है निंद- तो करें ये उपाय
1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें बिस्कुट खाने के नुकसान जान चौंक जाएंगे आप किन लोगों को नहीं खाना चाहिए खजूर- जल्दी देखें इन 5 जगहों में घर पर रखें तुलसी होगी तरक्की रात में 3-4 बार खुल जाती है निंद- तो करें ये उपाय