अंतिम समय में बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव- बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी और इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा कदाचारमुक्त और सुचारू तरीके से संचालित हो सके इसके लिए केन्द्राधीक्षकों का प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हो गया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालय में शुरू
दो दिवसीय प्रशिक्षण समिति के सभी नौ प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय में होगा। प्रशिक्षण दो पाली में आयोजित हो रहा। पहली पाली का प्रशिक्षण 10:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली का प्रशिक्षण 2 बजे से 4 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केन्द्रधीक्षकों को संपूर्ण परीक्षा संचालन प्रक्रिया, परीक्षा सामग्री की प्राप्ति, इनकी जांच, परीक्षा मोबाइल ऐप का उपयोग, उपयोग की गई परीक्षा सामग्री की पैंकिंग आदि की प्रक्रिया से अवगत कराना है।
प्रश्न पत्र की गोपनीयता, परीक्षा मोबाइल ऐप के उपयोग से अवगत होंगे
सभी जिले से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र से नामित या प्रतिनियुक्त किए गए केन्द्राधीक्षक, उप केन्द्राधीक्षक या सहायक केन्द्राधीक्षक में किसी एक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समिति की ओर से नामित पदाधिकारी/ कर्मी मास्टर ट्रेनर के तौर पर प्रशिक्षण दे रहें। सभी केन्द्राधीक्षकों को प्रशिक्षण हस्त पुस्तिका भी उपलब्ध कराई जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या ले जा सकते हैं (Allowed Items)
छात्र केवल यही चीजें लेकर जाएँ—
- सरल चप्पल/सैंडल (ड्रेस कोड के अनुसार) – बिना मोटे सोल, बिना धातु।
- एडमिट कार्ड (मूल प्रति) – बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी।
- पारदर्शी (Transparent) बॉल पेन – नीला या काला (जैसा बोर्ड ने निर्देश दिया हो)। अतिरिक्त पेन रख सकते हैं।
- पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर – खासकर OMR शीट वाले विषयों में।
- पारदर्शी पानी की बोतल – केवल पानी, कोई लेबल/कवर नहीं।
- आवश्यक दवाइयाँ (यदि मेडिकल जरूरत हो) – डॉक्टर की सलाह/पर्ची साथ रखें (जरूरत पड़ने पर दिखानी होगी)।
परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या ले जाना सख्त मना है (Banned Items)
इनमें से एक भी चीज पकड़ी गई तो कार्रवाई तय है-
इलेक्ट्रॉनिक आइटम (पूरी तरह प्रतिबंधित)
- मोबाइल फोन (स्मार्ट/की-पैड दोनों)
- स्मार्ट वॉच / डिजिटल घड़ी
- ब्लूटूथ, ईयरफोन, हेडफोन
- कैलकुलेटर
- पावर बैंक
- कैमरा, पेजर, टैबलेट
कागज़ और स्टडी मटेरियल
- नोट्स, किताब, गाइड
- पर्ची (Cheat Slip)
- किसी भी तरह का लिखा हुआ कागज
ड्रेस और एक्सेसरीज
- जूते-मोज़े (यदि बोर्ड ने मना किया हो)
- मोटे सोल वाली चप्पल
- बेल्ट, टोपी, स्कार्फ
- धातु की चूड़ियाँ, कड़े, चेन
- बड़े बटन या जेब वाले कपड़े
अन्य वस्तुएँ
- बैग, पर्स, हैंडबैग
- खाने-पीने की चीजें (पानी छोड़कर)
- किसी प्रकार की घड़ी (Analog भी कई केंद्रों पर मना)
जरूरी चेतावनी (छात्र जरूर पढ़ें)
बैन (Banned Items) चीज के साथ पकड़े जाने पर परीक्षा रद्द, नकल का केस, 1–2 साल तक परीक्षा से प्रतिबंध, FIR तक हो सकती है देरी से पहुँचने पर गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। दो-स्तरीय जांच (Frisking) सेंटर गेट पर परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले होगा
छात्रों के लिए फाइनल सलाह
परीक्षा वाले दिन घर से निकलने से पहले केवल ये रखें एडमिट कार्ड + पेन + पानी की बोतल बस, कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं।
IMPORTANT LINK
| ARATTAI CHANNEL | CLICK HERE |
| WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
| TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
| YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |



