बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया है। परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलने लगेगा। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। जारी सूचना के अनुसार मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा दो 13 फरवरी तक आयोजित होगी।
इंटर की 1,762 और मैट्रिक की 1,699 केंद्रों पर होगी परीक्षा
मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी। मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में राज्य भर से 15 लाख 12 हजार 963 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1,699 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटर वार्षिक परीक्षा में 13 लाख 17 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1,762 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्र में सुबह 8.30 से मिलेगा प्रवेश, नौ बजे बंद हो जाएगा गेट
निर्देश के अनुसार, प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व, यानी सुबह 8.30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह नौ बजे बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को दोपहर दो बजे परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व, यानी एक बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार दोपहर 1.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। विलंब से पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित होने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी।
निर्देशों का पालन अनिवार्य
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी परीक्षार्थियों, सभी अभिभावकों, केंद्राधीक्षकों, विद्यालय प्रधानों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
एक घंटा पहले से मिलेगा प्रवेश, विलंब से पहुंचने पर होंगे वंचित
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश का समय परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व निर्धारित करने, तथा 2. परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद करने के संबंध में आवश्यक सूचना
मैट्रिक-इंटर परीक्षा में आधा घंटा पहले बंद हो जाएगा मुख्य द्वार
एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०), सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 दिनांक 02.02.2026 से 13.02.2026 तक राज्य के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी।
इंटरमीडिएट परीक्षा: प्रवेश समय का कड़ा निर्देश, विलंब पर प्रवेश नहीं
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले सभी परीक्षार्थियों के लिए समिति द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं परीक्षा संचालन के लिए निर्गत मार्गदर्शिका में स्पष्ट निदेश है कि “प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।”
इंटर परीक्षा अलर्ट: 1 घंटा पहले प्रवेश, 30 मिनट पहले गेट बंद
इसी क्रम में पुनः सूचित किया जाता है कि सभी परीक्षार्थी भीड़-भाड़ से बचने के लिए तथा ससमय अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने के लिए निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश कर लें। परीक्षा केन्द्र का मुख्य मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जायेगा। अर्थात् इस परीक्षा में परीक्षा प्रारंभ होने के लिए प्रथम पाली में निर्धारित समय 09:30 बजे पूर्वाह्न से 01 घंटा पूर्व 08:30 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 09:30 बजे पूर्वाह्न से आधा घंटा पूर्व 09:00 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में निर्धारित समय 02:00 बजे अपराह्न से 01 घंटा पूर्व 01:00 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा तथा 02:00 बजे अपराह्न से आधा घंटा पूर्व 01:30 बजे अपराह्न में परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा।
इंटर परीक्षा चेतावनी: देर से आने पर प्रवेश नहीं, जिम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी
इस प्रकार सभी परीक्षार्थी उपर्युक्त निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा भवन में प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा विलम्ब से पहुँचने की स्थिति में उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसके कारण परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी की होगी।
अतः परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी, उनके अभिभावक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी/ कर्मी से अनुरोध है कि उपर्युक्त निदेशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना / कराना सुनिश्चित करेंगे।
विलंब से पहुंचने पर पूरी जिम्मेदारी परीक्षार्थी की
समिति ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई परीक्षार्थी तय समय के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है और उसे प्रवेश नहीं मिल पाता है, तो इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जिम्मेदार नहीं होगी। परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी की होगी।
- इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे:
- प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र साथ रखें
- परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचें
- ट्रैफिक, मौसम या अन्य बाधाओं को ध्यान में रखते हुए समय प्रबंधन करें
परीक्षा के दिन ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस आदि प्रतिबंधित हैं
- निर्धारित ड्रेस कोड (यदि लागू हो) का पालन करें
- उत्तर पुस्तिका और OMR शीट पर सही तरीके से विवरण भरें
- केंद्राधीक्षक व कक्ष निरीक्षक के निर्देशों का पालन करें
अभिभावकों और परीक्षा कर्मियों के लिए निर्देश
बिहार बोर्ड ने न केवल परीक्षार्थियों, बल्कि:
- अभिभावकों
- केंद्राधीक्षकों
- विद्यालय प्रधानों
- जिला शिक्षा पदाधिकारियों
- परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों
से भी अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।
IMPORTANT LINK
| ARATTAI CHANNEL | CLICK HERE |
| WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
| TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
| YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू- अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
इंटर परीक्षा 2026 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका OMR शीट आया- परीक्षा 2 फरवरी से



