बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं? ये बातें जानना जरूरी है!
परीक्षा से एक रात पहले क्या करें देर रात पढ़ाई न करें हल्का भोजन करें पूरी नींद लें
एडमिट कार्ड और जरूरी चीजें एडमिट कार्ड पेन, पेंसिल, रबर पानी की बोतल
समय से पहले सेंटर पहुँचे कम से कम 30 मिनट पहले सीट और रोल नंबर चेक करें
प्रश्न पत्र पढ़ने की सही रणनीति पहले पूरे प्रश्न पढ़ें आसान सवाल पहले करें
मय प्रबंधन कैसे करें हर प्रश्न को समय दें अंत में 10 मिनट रिवीजन
घबराहट से कैसे बचें गहरी सांस लें खुद पर भरोसा रखें
उत्तर लिखते समय ध्यान रखें साफ और सुंदर लिखावट हेडिंग व पॉइंट्स में उत्तर