कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट की अब मासिक परीक्षा होगी

कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट की अब मासिक परीक्षा होगी

कक्षा 9 से 12वीं तक बिहार बोर्ड मासिक परीक्षा-सितंबर से परीक्षा ली जाएगी। शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर दिया। राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सितंबर से मासिक परीक्षा होगी। 9वीं से 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने कैलेंडर तय कर दिया है।

  • कक्षा 9वीं की परीक्षा तिथि
  • कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि
  • कक्षा 11वीं की परीक्षा तिथि
  • कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथि
  • प्रश्न उत्तर कहां से डाउनलोड करें
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक..

प्रश्नपत्र तैयार करेगा बिहार बोर्ड

मासिक परीक्षा में प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध करायी जाएगी। विभाग ने यह भी साफ किया है कि मासिक परीक्षा के प्रश्नपत्र एवं अन्य परीक्षा सामग्री माध्यमिक शिक्षक संघ अथवा निजी प्रेस के माध्यम से नहीं ली जाएगी।

रिजल्ट जारी होगा APP पर

परीक्षा परिणाम को अपलोड करने के लिए समिति ऐप बनाएगी। ऐप पर अपलोड परिणाम का विश्लेषण होगा। परिणाम असंतोषजनक पाये जाने वाले स्कूलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी विशेष ध्यान देंगे।

कक्षा नौवीं की परीक्षा तिथि 2023

CLASS 9THSESSION-2023-24
परीक्षा तिथिपरीक्षा का नाम
25 से 30 सितंबरअर्द्धवार्षिक परीक्षा
26 से 31 अक्टूबरअक्टूबर मासिक परीक्षा
25 से 30 नवंबरनवंबर मासिक परीक्षा
26 से 30 दिसंबरदिसंबर मासिक परीक्षा
26 से 29 फरवरी 2024 वार्षिक परीक्षा

9वीं की वार्षिक परीक्षा 26 से 29 फरवरी 2024 तक दोनों पालियों में होगी। 

बिहार बोर्ड मासिक परीक्षा कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि 2023

CLASS 10THSESSION-2023-24
परीक्षा तिथिपरीक्षा का नाम
25 से 30 सितंबरअर्द्धवार्षिक परीक्षा
26 से 31 अक्टूबरअक्टूबर मासिक परीक्षा
23 से 27 नवंबरसेंट अप परीक्षा नवंबर (दोनों पालियों में)
26 से 30 दिसंबरदिसंबर मासिक परीक्षा
FEBRUARY 2024BOARD EXAM

बिहार बोर्ड मासिक परीक्षा कक्षा 11वीं की परीक्षा तिथि 2023

CLASS 11THSESSION-2023-25
परीक्षा तिथिपरीक्षा का नाम
25 से 30 सितंबरअर्द्धवार्षिक परीक्षा
26 से 31 अक्टूबरअक्टूबर मासिक परीक्षा
25 से 30 नवंबरनवंबर मासिक परीक्षा
26 से 30 दिसंबरदिसंबर मासिक परीक्षा

कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथि 2023

CLASS 12THSESSION-2022-24
परीक्षा तिथिपरीक्षा का नाम
25 से 30 सितंबरअर्द्धवार्षिक परीक्षा
26 से 30 अक्टूबरसेंट अप परीक्षा अक्टूबर (Science and Commerce)
26 अक्टूबर– 2 नवंबर सेंट अप परीक्षा (Arts)
25 से 30 नवंबरनवंबर मासिक परीक्षा
26 से 30 दिसंबरदिसंबर मासिक परीक्षा
FEBRUARY 2024BOARD EXAM
बिहार बोर्ड मासिक परीक्षा

कुछ महत्वपूर्ण लिंक-बिहार बोर्ड मासिक परीक्षा

CLASS 9TH -12TH MONTHLY EXAM
OFFICIAL UPDATECLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
YOU TUBE SUBSCRIBE
TELEGRAMJOIN

प्रश्न उत्तर कहां से डाउनलोड करें

10 thoughts on “कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट की अब मासिक परीक्षा होगी”

    1. Dhamendra Kumar

      सर स्कूल में इलेवंथ ट्वेल्थ में टीचर नहीं है

  1. Sir mare Paisa nahi aya hai 1 bar v nahi aya hai 9th ka ab mai 10th me humare gaw ke sare bacche ke paise aya gay hai bas mare he nahi aya hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *