द्वितीय डमी प्रवेशपत्र आज होगा जारी
इंटर बोर्ड परीक्षा 2024:-इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र मंगलवार को जारी होगा। कोई त्रुटि हो तो 21 नवंबर तक सुधार किया जा सकेगा। 31 अक्टूबर को प्रथम डमी प्रवेश पत्र जारी किया था। छात्र हित में फिर डमी प्रवेश पत्र जारी किया गया है।
डमी प्रवेश-पत्र इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा
राज्य के +2 स्तर के सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थी, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का प्रथम डमी प्रवेश-पत्र समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड करते हुए उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने / कराने हेतु दिनांक 31.10.2023 से 11.11.2023 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया गया था।
विद्यार्थियों के उमी प्रवेश-पत्र में परिलक्षित त्रुटि
शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा विद्यार्थियों के उमी प्रवेश-पत्र में परिलक्षित त्रुटि, यदि कोई हो तो का संशोधन किए जाने के आधार पर ही त्रुटिरहित विवरणों के साथ मूल प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। अतः डमी प्रवेश-पत्र में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो रही हो तो उसका संशोधन कर लिया जाना अनिवार्य है। अतएव छात्रहित को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड करते हुए उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने / कराने हेतु दिनांक 14.11.2023 से 21.11.2023 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया जाता है।
द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में परिलक्षित तीन प्रकार की त्रुटियों यथा
द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में परिलक्षित तीन प्रकार की त्रुटियों यथा- (i) विद्यार्थी का नाम, (ii) माता एवं पिता का नाम तथा (iii) जन्म तिथि में सुधार के लिए संगत साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा शिक्षण संस्थान के लेटर हेड पर पत्रांक, दिनांक अंकित कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ समिति के E-mail Id: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर दिनांक 21.11.2023 तक अनिवार्य रूप से भेजा जाएगा। इन तीन प्रकार की त्रुटियों में सुधार के लिए समिति को प्राप्त होने वाले मामलों में समिति स्तर पर विधिवत निर्णय लेते हुए कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को उनके ई०-मेल पर दी जाएगी। साथ ही इसका अवलोकन उनके द्वारा समिति के पोर्टल पर किया जा सकता है। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी एवं उनके माता पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
Board Name | BSEB PATNA |
Type | 2ND Dummy Admit Card |
Class | Inter / 12th |
Year | 2023-2024 |
जारी होने की तिथि | 14/11/2023 |
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 21/11/2023 |
Official Update | CLICK HERE |
Class 12th Dummy Admit Card 2024 Download Link-
उपर्युक्त कडिका 3 में अंकित मामलों के अलावा
इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त कडिका 3 में अंकित मामलों के अलावा द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में परिलक्षित अन्य प्रकार की त्रुटियों यथा-लिंग, जाति, दिव्यांगता, धर्म, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, राष्ट्रीयता, आधार संख्या, वैवाहिक स्थिति तथा परीक्षार्थी की कोटि में सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा संगत साक्ष्य के आधार पर समिति के पोर्टल पर जाकर स्वयं किया जा सकता है।
निदेश / प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किए…..
स्पष्ट किया जाता है कि उक्त निदेश / प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किए जाने अथवा निर्धारित अवधि (21.11.2023) तक शिक्षण संस्थान के प्रधान का अधियाचित प्रतिवेदन समिति को प्राप्त नहीं होने के कारण यदि किसी विद्यार्थी के डमी प्रवेश-पत्र में त्रुटि रह जाएगी अथवा पायी जाएगी, तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक के साथ-साथ शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
+2 विद्यालय/ महाविद्यालय के प्रधान अपने…
+2 विद्यालय/ महाविद्यालय के प्रधान अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से समिति के उक्त वेबसाईट पर लॉग-इन करने के बाद अपलोडेड द्वितीय डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे अविलम्ब अपने शिक्षण संस्थान के सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से हस्तगत करा देंगे एवं द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में अंकित सभी विवरणों का मिलान करने तथा द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो, तो निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निर्देशित करेंगे।
सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ई० मेल आई०डी० पर द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message/e-mail भेजा जा रहा है,
यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ई० मेल आई०डी० पर द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message/e-mail भेजा जा रहा है, ताकि विद्यार्थी स्वयं भी अपना द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र समिति के उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर सके और उसमें कोई त्रुटि हो तो अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी. उनके माता पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
समिति के उक्त वेबसाईट पर जारी द्वितीय उमी प्रवेश पत्र शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा निम्नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड किया जा सकता है –
- +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान द्वारा द्वितीय उमी प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया :-
- संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर Click कर Log in करेंगे। इसके उपरांत डमी प्रवेश-पत्र Option पर Click करेंगे। तत्पश्चात संकायवार अपने +2 विद्यालय/महाविद्यालय के विद्यार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- विद्यार्थी द्वारा द्वितीय डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया :-
- सभी विद्यार्थी अपने सूचीकरण संख्या एवं जन्म तिथि का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट http://ssonline.biharboardonline.com/studentDummyadmitcard.aspx पर Click करने के बाद अपना सूचीकरण संख्या एवं जन्म तिथि अंकित कर द्वितीय डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसा पाये जाने पर संबंधित विद्यार्थी का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए संस्थान के प्रधान के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र प्राप्त कर उसमें अंकित सभी विवरणों का भली-भाँति मिलान करेंगे। द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में यदि किसी विद्यार्थी एवं माता पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, आधार न० कोटि, लिंग, विषय, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे विद्यार्थी अपने द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान को त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे ।
विद्यार्थी द्वारा जमा किये गये संशोधित एवं हस्ताक्षरित द्वितीय उमी प्रवेश-पत्र के आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान कंडिका-4 में वर्णित त्रुटियों का ऑनलाइन सुधार दिनांक 21.11.2023 तक की निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे तथा कंडिका-3 में वर्णित त्रुटियों के संबंध में उक्त कंडिका में अंकित निदेश के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित विद्यार्थी के निर्गत होने वाले मूल प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।
उक्त अवसर प्रदान किये जाने के बाद भी यदि किसी विद्यार्थी द्वारा निर्धारित अवधि तक त्रुटि के सुधार हेतु शिक्षण संस्थान के प्रधान को द्वितीय डमी प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है अथवा शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा त्रुटि सुधार नहीं किया जाता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्थान के प्रधान तथा संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक की होगी। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। ऐसा पाये जाने पर संबंधित विद्यार्थी का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए संस्थान के प्रधान के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
हेल्पलाईन नम्बर
द्वितीय डमी प्रवेश पत्र ऑनलाईन डाउनलोड करने एवं उसमे त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर 0612-2230039 अथवा Email ID: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
Class 12th Dummy Admit Card 2024 Download Link-
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Type | 2ND Dummy Admit Card |
Class | Inter / 12th |
Year | 2023-2024 |
DOWNLOAD LINK | LINK1 // LINK2 |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
Hii
Gautam Kumar