Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

स्कूल में रोज आठ घंटी होगी पढाई | शाम 5 बजे होगा छुट्टी | नया टाइम टेबल जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

स्कूल में रोज आठ घंटी होगी पढाई | शाम 5 बजे होगा छुट्टी | नया टाइम टेबल जारी

सभी सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल समय-सारिणी तैयार की है। यह एक दिसंबर से लागू होगी। इसकी अधिसूचना मंगलण्डर को विभाग ने जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि सोमचार से शनिवार को समान रूप से स्कूल खुलेंगे और बंद होंगे। मालूम हो कि वर्तमान में प्रारंभिक स्कूलों की अवधि बच्चों के लिए मुक्त को से तीन व शिक्षकों के लिए नी से चार बजे तक के लिए है। इस तरह नई सारिणों में शिक्षक एक घंटे अधिक स्कूल में रहेगे। माध्यमिक स्कूलों की वर्तमान में अवधि साढ़े नौ से चार बजे तक है। आदेश में कहा है कि सभी प्रकार के राजकीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए मॉडल समय सारिणी जारी की गई है। यह एक दिसंबर से प्रभावी होगी।

राज्य के शिक्षक चुनाव सबंधी कार्य शाम पांच बजे के बाद ही करेंगे। स्कूल अवधि में इनसे चुनावी कार्य नहीं लिए जाएंगे। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसी मकसद से यह निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है। इसकी लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को मंगलवार को पत्र जारी किया है। विभाग ने नवह किया है कि चुनावी कार्य के लिए अलग से मानदेय मिलता है। इसलिए उन्हें अतिरिक्त काम करना पड़े तो उन्हें आपति नाही होनी चाहिए।

शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूल से लेकर कॉलेज और विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्केतर कर्मचारी अनर्गल बयानबाजी करेंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही कोई भी शिक्षक अच्या कमी किसी संघ की स्थापना करते हैं अथवा उसके सदस्य बनते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। इसकी लेकर विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मंगलकर को पत्र जारी किया है।

स्कूलों में बच्चों की उपनिति 50 प्रतिशत से कम हुई तो यहा के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी। ऐसे बनायकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शाम बुलाकर स्पष्टीकरण। पूछा जाएगा। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने साभी डीएम को पत्र जारी किया है। विभाग ने कहा है कि हर संभव प्रयास के बाद भी कुछ जिलों में 50% से कम उपस्थिताले स्कूलों की संख्या अधिक है।

  • 3.30 से 4.15 बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत 1 विशेष कक्षाएं चलेंगी
  • 4.15 से पांच बजे तक शिक्षक ভার छात्राओं के मूहकार्य चेक करेंगे
  • वर्तमान में प्रारंभिक स्कूलों की अवधि बच्चों के लिए सुबह नौ से तीन और शिक्षकों के लिए नी से चार बजे तक के लिए है
समयगतिविधि
नौ बजेस्कूल खुलने का समय
9 से 9.30प्रार्थना, व्यायाम, योगा
9.30 से 10.10पहली घंटी
10.10 से 10.50दूसरी घंटी
10.50 से 11.30तीसरी घंटी
11.30 से 12.10चौथी घटी
12.10 से 12.50एमडीएम/मध्यांतर
12.50 से 01.30पांचवीं घंटी
1.30 से 2.10छठी घंटी
2.10 से 2.50सातवी घंटी
2.50 से 3.30आठवी घंटी
3.30 बजेविद्यार्थियों के लिए छुट्टी
3.30 से 4.15मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष शिक्षा
4.15 बजेसे पांच मिशन दक्ष के बच्चों की प्रोफाइल तैयार करेंगे,
विशेष कक्षा लेंगे और साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल तैयार करेंगे।
TELEGRAM ChannelJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी

इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी

Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link

Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link

Class 10th Registration Card 2024 जारी

Bihar Board Inter Model Paper 2023

बिहार टॉपर को मिलने वाला प्राइज- बिहार बोर्ड ने जारी किया टॉपर लिस्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 – सेंटर पर ऐसे बैठाया जाएगा

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 का परीक्षा केंद्र तैयार – सेंटर लिस्ट जारी

कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा 2024 | इंटर सत्र 2023-25 | 11वीं वार्षिक परीक्षा होगा

BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025

75% उपस्थिति को लेकर बड़ी खबर – 24 लाख बच्चों का नाम कटा- लिस्ट जारी

बिहार बोर्ड मासिक परीक्षा का रिजल्ट यहाँ से देख पायेंगे छात्र

9वीं 10वीं 11वीं मासिक परीक्षा और 12वीं सेंट अप परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment