बिहार टॉपर को मिलने वाला प्राइज:- बिहार बोर्ड के तत्वावधान में प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर मेधा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के 116 टॉपर को सम्मानित करेगा। इसमें इंटर के तीन संकाय में टॉप-पांच को सम्मानित किया जाएगा। इसमें इंटर के 26 टॉपर शामिल हैं। वहीं मैट्रिक में टॉप-दस में 90 विद्यार्थी शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान भवन में किया जाएगा।
एक लाख रुपये और लैपटॉप भी देगा बोर्ड
चौथे से 10वें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी होंगे पुरस्कृतः इंटर के तीनों संकाय के छात्रों को अलग- अलग प्रथम स्थान प्राप्त और मैट्रिक के प्रथम स्थान करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपये की राशि से पुरस्कृत की जाएगी। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 75-75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान! प्राप्त करने वाले छात्र को 50-50 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें एक-एक लैपटॉप, किंडल ई बुक रीडर, प्रशस्ति- पत्र तथा मेडल देकर मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे। इसके अतिरिक्त, इंटर वार्षिक परीक्षा, 2023 के चौथे व छठे स्थान पर रहने वाले छात्र को 15 हजार रुपया, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉप,….
इंटर व मैट्रिक टॉपर 116 मेधावी स्टूडेंट्स का आज होगा सम्मान
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस (तीन दिसंबर) के अवसर पर रविवार को ज्ञान भवन में मेधा दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान ‘मेधा दिवस’ समारोह 2023 का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के 116 मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें इंटर के विभिन्न संकाय के टॉप फाइव में 26 स्टूडेंट्स है, जिसमें साइंस में टॉप फाइव में आठ, कॉमर्स में टॉप फाइव में 12 व आर्ट्स के टॉप फाइव में छह स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, मैट्रिक में टॉप 10 में 90 स्टूडेंट्स शामिल हैं. टोटल मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों तथा इंटर में तीनों संकाय में टॉप फाइव में रहने वाले स्टूडेंट्स को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग व बोर्ड के अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
चौथा से 10वां स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स भी होंगे पुरस्कृत
इंटर (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय के स्टूडेंट्स को अलग-अलग) एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को एक-एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 75-75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 50-50 हजार रुपये प्रदान किया जायेगा. साथ ही, उन्हें एक-एक लैपटॉप, किंडल इ बुक रिडर, प्रशस्ति-पत्र तथा मेडल देकर मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे. इसके अतिरिक्त, इंटर वार्षिक परीक्षा, 2023 के चौथे व पांचवें स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 15 हजार रुपया, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं लैपटॉप दिया जायेगा.
साथ ही, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपया, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के जिलों के जिला पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा.
जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता 15 व 16 को
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 15-16 दिसंबर को देवीपथ चौधरी स्मारक मिलर राजकीय उमावि में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में सत्र 2021-22 और 2022-23 में कक्षा छह से 10वीं के बच्चे शामिल होंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नंदन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 69 बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है. इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
It’ll