Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar deled admission 2025-27 | बिहार डीएलएड में नामांकन के लिए आवेदन शुरू-

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

Bihar deled admission 2025-27 | बिहार डीएलएड में नामांकन के लिए आवेदन शुरू-

Bihar deled admission 2025-27 | बिहार डीएलएड में नामांकन के लिए आवेदन शुरू-:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड सत्र 2025–27 में नामांकन के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। अब बिहार के सरकारी एवं निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी Common Application Form (CAF) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस बार एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह केंद्रीकृत होगी और मेधा सूची (Merit List) / रैंक के आधार पर ही कॉलेज अलॉट किया जाएगा। किसी भी संस्थान द्वारा स्वयं से नामांकन लेना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

डीएलएड में निजी कॉलेजों में नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों को एक साल का 60 हजार और सरकारी कॉलेजों में मात्र 11 हजार रुपये ही देने होंगे। दो वर्षीय डीएलएड में नामांकन को लेकर सरकारी और निजी कॉलेजों के शुल्क में इस बड़े अंतर से अभ्यर्थी आर्थिक दबाव में हैं।

जिले के सरकारी कॉलेजों में 500 और सूबे में मात्र 9100 सौ सीटें हैं। जबकि, उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सूबे में ढाई लाख से अधिक है। ऐसे में बाकी अभ्यर्थियों को निजी कॉलेजों की शरण में जाना होगा। मुजफ्फरपुर के सरकारी कॉलेजों में मात्र 500 सीटें हैं। निजी कॉलेजों में यह संख्या एक हजार है।

अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निजी कॉलेजों की फीस पर पुनर्विचार करने की मांग की है। अभ्यर्थी शिवम, रोहन, नेहा, अंजनी ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में एक साल की फीस सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए लगभग 11 हजार है। आरक्षित कोटि के लिए यह 8 हजार ही है।

हसरकारी और निजी कॉलेजों की फीस में पांच गुणा से अधिक का अंतर है। इसके अलावा प्रोजेक्ट वर्क व अन्य के नाम पर भी बीच-बीच में अलग से राशि ली जाती है। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकारी में सीट बढ़ाई जाए या निजी कॉलेजों में फीस कम कराई जाए।

अभ्यर्थियों ने कहा कि दूसरे राज्यों में 40-50 हजार रुपये में निजी कॉलेजों में भी दो साल का डीएलएड हो जाता है। यही वजह है कि जब सरकारी कॉलेजों में नामांकन नहीं होता है तो यहां के अभ्यर्थी दूसरे राज्यों में नामांकन करा लेते हैं।

सम्बद्धता प्रदत सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण सत्र 2025-27 में नामांकन के संबंध में डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं संबंधित प्राचार्य के लिए आवश्यक सूचना|

आयोजित डी० एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के परीक्षाफल (Soore Card) के आधार पर राज्य अन्तर्गत डी०एल०एड० पाठ्यक्रम संचालित NCTE से मान्यता प्राप्त एवं विहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत्त सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण सत्र 2025-27 में ऑनलाईन प्रणाली से संस्थान आवंटन किए जाने की कारवाई की जा रही है।

अतः डी०एल०एड० संयुक्त प्रदेश परीक्षा, 2025 के उत्तीर्ण एवं डी०एल०एड० संस्थानों में नामांकन हेतु इच्छुक विद्यार्थी समिति की वेबसाईट https://www.bsebdeled.com पर दिनांक 29.11.2025 से 05.12.2025 तक की अवधि में ऑनलाईन माध्यम से आवेदन एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे। आवेदक द्वारा Common Application form (CAF) भरकर आवेदन पूर्ण किया जाएगा। निबंधित मोबाईल संख्या पर OTP डालने पर आवेदन स्वीकार होगा।

आवेदक का आई. की. उनका रौल नं० एवं पासवर्ड जन्म तिथि आधारित होगा। ऑनलाईन आवेदन हेतु समिति का पोर्टल दिनांक 29.11.2025 से 05.12.2025 तक की अवधि में खुला रहेगा।

बिहार डीएलएड प्रवेश 2025–27: महत्वपूर्ण तिथियाँ

कार्यतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ29 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 दिसंबर 2025
फ़ॉर्म करेक्शन व अपडेट12–18 दिसंबर 2025
प्रथम चयन सूची जारी21 दिसंबर 2025
प्रथम सूची में दाखिला22–27 दिसंबर 2025
स्लाइड-अप विकल्प22–27 दिसंबर 2025
स्लाइड-अप परिणाम30 दिसंबर 2025
द्वितीय चयन सूची02 जनवरी 2026
द्वितीय सूची में प्रवेश03–09 जनवरी 2026
  • उच्च माध्यमिक (2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्‌यक्रम में प्रदेश के लिए पात्र हैं।
  • नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी।
  • 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०९४० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे।
  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इष्टर 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है, वे डी० एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।
  • वैसे अभ्यर्थी जी शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे।

नोट: डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 08/2025 की कडिका 3 (iv) के माध्यम से उक्त परीक्षा में वर्ष 2025 की उच्च माध्यमिक (+2) अथवा इसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को भी सम्मिलित होने की अनुमति दी गई थी। चूंकि डी०एल०एड० संस्थानों में नामांकन हेतु उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से (सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5 प्रतिशत छूट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है,

अतः उच्च माध्यमिक (+2) अथवा इसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा 2025 में उपर्युक्त निर्धारित प्राप्तांक प्रतिशत से कम अंक प्राप्त परीक्षार्थी डी०एल०एड० संस्थानों में नामांकन हेतु तथा तद्नुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु पात्र नहीं हैं, भले ही वे डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण घोषित हुए हो। डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 में “Appearing Candidate” के रूप में सम्मिलित एवं उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण वैसे अभ्यर्थी जो वर्ष 2025 की उच्च माध्यमिक (+2) अथवा इसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण हुए हैं, वे आवेदन पोर्टल पर अपनी उच्च माध्यमिक (+2)/ समकक्ष वार्षिक परीक्षा का विवरण अकित करेंगे।

उम्र सीमा (Age Limit) अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष (नामांकन वर्ष के प्रथम माह की प्रथम तिथि को) सभी कोटि के लिए।

  • उार्वाधर आरक्षण (Vertical Reservation) डी० एल०एड० (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में) प्रवेश में अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST), पिछड़ा वर्ग (BC) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC), पिछडे वर्ग की महिलाओं (WBC) एवं आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों (EWS) के पक्ष में क्रमशः 16 प्रतिशत, 01 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 03 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत की सीमा तक आरक्षण बिहार सरकार की अधिसूचना/ शासनादेश के अनुसार देय होगा।
  • सरकारी नियमानुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए पाँच प्रतिशत (5%), बिहार राज्य के निवासी सेवारत्/सेवानिवृत/दिवंगत/भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र/आश्रित अविवाहित पुत्री को पाँच प्रतिशत (5%), क्षैतिज आरक्षण देय होगा।
  • उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए दस प्रतिशत (10%) स्थान आरक्षित होगा। क्षैतिज आरक्षण के रूप में यह आरक्षण लागू होगा, परंतु यह आरक्षण लाम उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने 2 स्तर की परीक्षा में उर्दू विषय के साथ उत्तीर्णता हासिल की है।
  • सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला / वाणिज्य के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा।

NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत्त राज्य के निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नामांकन हेतु आरक्षण का प्रभावी प्रावधान विभागीय पत्रांक 12/विविध-11/2016 (अंश-1)-07 दिनांक 06.01.2023 में अंकित है कि “The Bihar (In Admission in educational Institution) Reservation Act 2003 के अनुसार “To provide for adequate representation of Scheduled Castes, Scheduled Tribes and other Backward Classes in Admission at all levels and in all kinds of educational Institutions such as General, Technical, Non-Technical, Commercial, etc. either fully or partially aided by the state Government.” अर्थात डी०एल०एड० कोर्स संचालित राज्य से पूर्णतः या अंशतः वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थानों में ही आरक्षण का प्रावधान प्रभावी है।

निजी प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स के लिए अधिकतम शुल्कः संयुक्त सचिव, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, पटना के ज्ञापांक 12/प्रशिक्षण-01/2016 (अंश-1)- 343 दिनांक 03.07.2023 द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से राज्य के गैर-सरकारी स्व-वित्तपोषित प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-25 से प्रति छात्र अधिकतम 60,000/- (साठ हजार) रुपये वार्षिक शुल्क तथा कुल दी वर्ष के सम्पूर्ण कोर्स हेतु प्रति छात्र अधिकतम 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार) रुपये मात्र शुल्क निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।

उपर्युक्त निर्धारित शुल्क अधिकतम है। शुल्क निर्धारण राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा डी०एल०एड० कोर्स के लिए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की निर्धारित आवश्यक संख्या के आधार पर हुआ है। अतः वेतनादि पर कम व्यय होने पर नामांकन शुल्क के रूप में ली जाने वाली राशि उसी अनुपात में कम हो जाएगी जिस अनुपात में व्यय कम होगा। इस शुल्क संरचना को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्ध उक्त कोटि के संस्थानों द्वारा लागू किया जाना बाध्यकारी है। संबंधित संस्थान उपर्युक्त का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

आवेदन करने पर विद्यार्थियों हेतु समर्पित करने वाले उनके Soore Card में RANK, उनके आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा दिए गए संस्थान के विकल्प के आधार पर डी० एल०एड० पाठ्यक्रम संचालित संस्थानों में नामांकन हेतु समिति द्वारा दिनांक 11.12.2025 को प्रथम चयन सूची प्रकाशित की जाएगी। उक्त सूबी में चयनित विद्यार्थियों का संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों में दिनांक 11.12.2025 से 16.12 2025 तक नामांकन किया जाएगा।

नामांकन की अवधि में सभी प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/ विभागाध्यक्ष तथा शिक्षकेतर कर्मियों की उपस्थित रहना अनिवार्य है, जो इन विद्यार्थियों के नामांकन संबंधित सभी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। नामांकन कार्य रविवार को भी किया जाएगा। डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के लिये विद्यार्थियों की सुविधा के लिये आवश्यकता का आकलन कर पर्याप्त संख्या में काउन्टरों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे नामांकन की प्रक्रिया सुगम हो सके।

डी०एल०एड० संबद्धता कोषांग के माध्यम से NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत राज्य के सरकारी एवं निजी डी० एल०एड० कोर्स संचालित संस्थानों में नामांकन हेतु अभ्यर्थियों का चयन निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर की जाएगी:-

  • विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा का Score (Rank),
  • डी०एल०एड० कोर्स संचालित महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट की संख्या,
  • विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये संस्थान के विकल्प
  • आरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान।

बी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में अनुत्तीर्ण किसी भी आवेदक का किसी भी संस्थान में नामांकन हेतु चयन नहीं किया जाएगा।

अतः उपरोक्त तथ्यों के आलोक में समिति द्वारा डी०एल०एड० संस्थान में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची (First Selection List) दिनांक 11.12.2025 को जारी की जाएगी, जिसे संबंधित संस्थान को उनके Login ID पर भेज दिया जाएगा। Cut Off Rank (आरक्षण श्रेणीवार) भी समिति के Portal पर जारी किया जाएगा, जिसे आवेदक समिति के पोर्टल https://www.bsebdeled.com पर देख सकते हैं। इसके साथ ही सभी आवेदकों को उनके Login ID में प्रथम सूचना पत्र (Intimation Letter) भी जारी किया जाएगा, जिसे वे Portal पर अपना ID एवं Password डालकर देख सकते हैं तथा Download कर सकते हैं। इस हेतु सभी चयनितों को SMS भी भेजा जाएगा।

निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, महेन्द्र, पटना के पत्रांक 12/विविध-11/2016-3680, दिनांक 04.11.2025 से प्राप्त निदेश के आलोक में मेधा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सरकारी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण नियमों एवं अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए विकल्प का अनुपालन करते हुए शत-प्रतिशत नामांकन के उपरान्त ही गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में नामांकन की अग्रेतर कारवाई की जाएगी।

चयनित आवेदक संबंधित संस्थान के प्राचार्य से सम्पर्क स्थापित करेंगे। संबंधित डी०एल०एड० कोर्स संचालित संस्थान के प्राचार्य उक्त सूचना पत्र (Intimation Letter) एवं डाउनलोड एवं प्रिंट किए गए सूचना पत्र (Intimation Letter), Common Application Form का प्रिंट आउट सहित अन्य सभी मूल अभिलेख यथा- 10वीं बोर्ड परीक्षा का अंक पत्रक, उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, 12वी० परीक्षा का अंक पत्रक, प्रमाण पत्र, महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, प्रवजन प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा कोई अन्य प्रमाण पत्र जो आवंटित संस्थान द्वारा भींगी जाए तथा उन प्रमाण पत्रों की स्वहस्तक्षारित दो-दो प्रतिलिपि एवं पासपोर्ट आकार के पाँच रंगीन फोटो लेकर संबंधित प्राचार्य से सम्पर्क कर अपना नामांकन कराएँगे।

विद्यार्थी का नामांकन लेंगे एवं Portal पर प्रशिक्षण संस्थान के User ID एवं Password के माध्यम से संबंधित विद्यार्थी के नामांकन की सूचना संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्रतिदिन अद्यतन (Updation) करेंगे। प्रथम चयन सूची (First Selection List) के आधार पर आवेदक दिनांक 11.12.2025 से 16.12.2025 तक की अवधि में अपने आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन ले सकते हैं। विद्यार्थियों के लिये यह आवश्यक है कि निर्धारित तिथि 11.12.2025 से 16.12.2025 तक वे अपना नामांकन चयनित संस्थान में अवश्य करा लें। नानांकन नहीं कराने की स्थिति में उनके नाम पर द्वितीय चयन सूची में विचार नहीं किया जाएगा अर्थात् उनका नाम सूची से हटा दिया जाएगा।

अभियुक्ति- डी०एल०एड० प्रशिक्षण सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए स्वीकृत कुल सीटों के विरुद्ध प्रथम चरण में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन मेधा सूची एवं संस्थानों की प्राथमिकता Merit-Cum-Choice के आधार पर संस्थान आवंटन किया जाएगा। पुनः रिक्त सीटों के विरुद्ध क्रमिक रूप से आवश्यकतानुसार, क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय चरण में संस्थान आवंटन उपराकित निदेश/प्रक्रियाओं के तहत ऑनलाईन किया जाएगा। इसके अलावा नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है।

स्लाइड अप (Slide Up) प्रक्रियाः यदि आवेदक प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं है, वैसे विद्यार्थी अपने नामांकन के उपरांत दिनांक 11.12 2025 से 16.12.2025 तक पोर्टल के माध्यम से Student Login में जाकर अपने द्वारा दिए गए उच्च प्राथमिकता वाले संस्थानों में नामांकन की संभावना हेतु स्लाइड अप विकल्प का उपयोग कर सकते हैं, परंतु नया विकल्प जौड़ अथवा बदल नहीं सकते हैं। स्लाइड अप विकल्प चुनने के पश्चात् दूसरी सूची में विद्यार्थी के उनके द्वारा आवेदन पत्र में पहले से भरे गए उच्च प्राथमिकता वाले विकल्पों में से किसी संस्थान का चयन होने की सम्भावना रहती है. परंतु द्वितीय सूची में आवेदक का नाम चयनित होने के साथ ही उनका स्थान पूर्व आवंटित संस्थान की प्रथम सूची से रिक्त हो जाएगा।

जिन विद्यार्थियों को प्रथम चरण में जो प्रशिक्षण संस्थान आवंटित हुआ है वे अनिवार्य रूप से 3000/- (तीन हजार रूपया) मात्र सुरक्षा राशि आवंटित संस्थान में जमा कर नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे, तभी उनके पास स्लाइड अप का विकल्प होगा।

जो आवेदक सूचना पत्र पर आवंटित संस्थान में निर्धारित अवधि तक नामांकन नहीं लेते हैं, वैसे आगेदकों का अभ्यर्थित्य अगले चरणों के लिए समाप्त हो जाएगा।

बी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण जिन अभ्यर्थियों के द्वारा ससमय ऑनलाईन आवेदन (CAF) भरा जाएगा, मात्र उन्हीं आवेदकों का नाम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा। निर्धारित अवधि में ऑनलाईन आवेदन जमा नहीं किए जाने वाले डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2025 उतीर्ण अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा एवं तद्‌नुसार ऐसे अभ्यर्थियों का नामांकन किसी भी संस्थान में नहीं होगा।

प्रथम बयन सूची में जिन विद्यार्थियों का चयन नहीं हो पाता है इनका नाम पर स्वीकृत सीट संख्या के साथ प्रदर्शित सूची के सस्थानों में रिक्ति रहने की स्थिति में द्वितीय/तृतीय चयन सूची (2nd/3rd Selection List) के लिए विचार किया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी पोर्टल पर पूर्व में सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF) में मरे गये (चयनित) विकल्पों में यदि चाहे तो प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन की निर्धारित अवधि के पश्चात् रिका सीट से संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु पूर्व में दिये गये विकल्प को संशोधित कर सकते हैं।

डी०एल०एड० कोर्स संचालित संस्थानों में नामांकन के पूर्व अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया में यदि किसी स्तर पर अथवा नामांकन प्रक्रिया में अथवा नामांकन के उपरांत किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी नामांकन/प्रवेश हेतु अपेक्षित शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक / अन्य विहित योग्यता को पूर्ण नहीं करता है तो, उसका अभ्यर्थित्व/नामांकन समाप्त कर दिया जाएगा।

ऑनलाईन आवेदन के क्रम में अभ्यर्थी द्वारा बांछित विवरणों को सही-सही मरा जाएगा। किसी भी त्रुटिपूर्ण विवरण अंकित करने के लिए अभ्यर्थी स्वयं दोषी होंगे तथा उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा।

सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत जिलावार सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण संस्थान का नाम, आवंटित संस्थान कोड एवं स्वीकृत सीट की संख्या सहित सूची समिति के पोर्टल https://www.bsebdeled.com पर अपलोड है। अभ्यर्थी उक्त सूची में से अपनी इच्छानुसार न्यूनतम 05 (पाँच) प्रशिक्षण संस्थानों तथा अधिकतम 30 (तीस) प्रशिक्षण संस्थानों के विकल्प की प्राथमिकता अंकित करेंगे।

प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय सूची के नामांकन के बाद कुल जितने विद्यार्थियों का नामांकन उनके प्रशिक्षण संस्थान में होगा उन सभी विद्यार्थियों की कुल संख्या के अनुसार 200/- रूपये प्रति विद्यार्थी की दर से कुल राशि Demand Draft/RTGS/NEFT के माध्यम से त्तमिति द्वारा प्रशिक्षण संस्थानों को भेज दी जाएगी। अतः कोई भी प्रशिक्षण संस्थान किसी भी विद्यार्थी से कोई आवेदन शुल्क (Application Fee) नहीं लेंगे। नामांकन के दौरान नियमानुसार नामांकन शुल्क (Admission Fee) एवं अन्य देय शुल्क (Other Applicable Fee) ही लेंगे

  • 11.12.2025 को जारी किए जाने वाले प्रथम चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन दिनांक 11.12.2025 से 16.12.2025 तक संबंधित संस्थानों द्वारा लिया जाएगा।

संबंधित संस्थान के प्राचार्य इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि नामांकित विद्यार्थियों की सूची पोर्टल के संस्थान Login में दिनांक 11.12.2025 से 16.12.2025 तक निश्चित रूप से प्रतिदिन संध्या 5 बजे अपलोड करते रहेंगे। सभी संबंधित संस्थान अंतिम निर्धारित तिथि 16.12.2025 तक हुए सभी नामांकन का Updation अपडेशन समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दिनांक 17.12.2025 तक कर दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।

ऐसा करना अनिवार्य है ताकि संबंधित विद्यार्थी जो संस्थान में नामांकन लेंगे उनका सीट पोर्टल में भरा हुआ माना जाए एवं प्रथम चयन सूची के नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद संस्थानों में रिका सीटों की सूची पोर्टल के माध्यम से पता चल सके। इन्हीं रिक्त सीटों के आधार पर दूसरी चयन सूबी का प्रकाशन किया जा सकेगा। अतएव सभी संस्थान के प्राचार्य उक्त निदेश पर ससमय अमल करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चयन सूची के तहत नामांकन के पश्चात् कई विद्यार्थियों को Slide Up प्रक्रिया के तहत द्वितीय सूची में बेहतर विकल्प प्राप्त हो सकता है, जहाँ उन्हें पुनः नामांकन कराना होगा। इसके पश्चात् हो सकता है कि Slide Up प्रक्रिया के तहत तृतीय अंतिम सूची में भी विद्यार्थियों को उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प प्राप्त हो, जिसमें उनके द्वारा बेहतर विकल्प के संस्थानों में नामांकन कराया जाना संभावित है। ऐसी परिस्थिति में एक ही विद्यार्थी को एक बार से अधिक बार नामांकन कराने में बार-बार नामांकन हेतु शुल्क जमा करने में व्यावहारिक कठिनाई हो सकती है। अतः इस आलोक में नामांकन शुल्क जमा करने के संबंध में निम्नांकित प्रावधान किया गया है

किसी भी विद्यार्थी का प्रथम बार नामांकन के समय निर्धारित सुरक्षा शुल्क 3000/- रुपया लिया जाए।
तत्पश्चात् यदि किसी विद्यार्थी का अगामी द्वितीय चयन सूची अथवा तृतीय चयन सूची के आधार पर बेहतर विकल्प (Higher Preference) के संस्थान में चयन होता है, तो ऐसे संस्थानों में विद्यार्थी द्वारा पुनः नामांकन कराने के समय संस्थान द्वारा ऐसे विद्यार्थियों से कोई भी नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पूरी चयन प्रक्रिया के समाप्ति के पश्चात् (अर्थात् प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची तथा तृतीय सूची के तहत नामांकन के पश्चात) जी विद्यार्थी अंतिम रूप से जहाँ नामांकित रहेंगे, उस संस्थान के प्रधान द्वारा नामांकन से संबंधित शुल्क की राशि की निम्नरूपेण समीक्षा की जाएगी

अगर यह नामांकन प्रथम नामांकन है, तो संस्थान द्वारा नियमानुसार पूरी नामांकन राशि प्राप्त की जाए।
अगर यह द्वितीय अथवा तृतीय नामांकन है, ती यह देखा जाना होगा कि विद्यार्थी द्वारा पूर्व के संस्थान में नामांकन के समय सुरक्षा शुल्क की राशि जमा की गयी है। पूर्व के संस्थान उनके द्वारा नामांकित विद्यार्थियों से लिए गए सुरखा शुल्क की राशि अंतिम रूप से नामांकित संस्थान को हस्तांतरित करेंगे। सभी संस्थानों के प्राचार्य विद्यार्थी के द्वारा जमा की गई 3000/-रूपए की सुरक्षा राशि को एक माह के अंदर उस विद्यार्थी के अंतिम नामांकित संस्थान को वापस को हस्तांतरित करेंगे।

सभी संस्थानों के प्राचार्य उनके यहाँ नामांकित अभ्यर्थियों का समिति के पोर्टल पर Updation का कार्य, इस हेतु निर्धारित अवधि के अन्तर्गत, अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में नामांकन के अंतिम अवसर पर नामांकित विद्यार्थियों के Updation के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात उनके Updation का अनुरोध किसी भी परिस्थिति में विधारणीय नहीं होगा।

सत्र 2025-27 में डी०एल०एड० संस्थानों के प्राचार्य उपर्युक्त विहित प्रक्रिया के अतिरिक्त कित्ती भी माध्यम से किसी भी विद्यार्थी का नामांकन नहीं लेंगे। इस प्रक्रिया से इतर किसी भी प्रकार का नामांकन अवैध माना जाएगा। ऐसे नामांकित विद्यार्थियों को अनुवर्ती पंजीयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किए जाएगा तथा संबंधित संस्थान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यदि उक्त प्रक्रिया में कोई कठिनाई उत्पन्न हो तो ई-मेल आई डी. deledhelpdesk1@gmail.com पर अथवा मोबाईल नंबर 7903859788 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

नोट- Common Application Form (CAF) ऑनलाईन भरने हेतु आवेदक का आई०डी०, उनका शैल नंबर एवं पासवर्ड जन्मतिथि आधारित होगा। आवेदक के निबंधित मोबाईल पर भेजे गए OTP डालने पर ही (CAF) आवेदन स्वीकार होगा।

BSEB Update

Scholarship

Class-11th

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

विधार्थी जीवन में भुलकर भी न करें ये काम बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का रूटिन भारत के राष्ट्रीय प्रतिक – जो हर परीक्षा में आता है किशमिश खाने से शरीर में होते हैं ये नुकसान बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें