BSEB 11th Admission List 2023- बिहार बोर्ड के जितने भी छात्र-छात्राएं कक्षा 11वीं में नामांकन की इंतजार कर रहे हैं। तो आपके इंतजार की घड़ी जल्दी समाप्त होने वाला है। क्योंकि जल्द हीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 11वीं में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की इंटर नामांकन को लेकर सत्र 2023-25 प्रथम मेरिट लिस्ट कब आएगा । और नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया-
Important Date For Bseb Inter admission 2023
OFSS के माध्यम से 11वीं में नामांकन के लिए 17 मई 2023 से 17 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं तो अब आप का मेरिट लिस्ट जारी होगा ।
TYPE | OFSS INTER ADMISSION |
SESSION | 2023-25 |
ONLINE FEE | ₹350 |
Online Apply Started On | 17-05-2023 |
Last Date For Apply | 17-06-2023 |
Telegram Channel | JOIN |
YouTube Channel | SUBSCRIBE |
BSEB 11th Admission List 2023 Number Of Seats
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से OFSS इंटर नामांकन के लिए सीट जारी कर दिया गया है । इस साल 22:50 लाख से अधिक सीट पर नामांकन होगा जिसमें से 16 लाख सीटें सिर्फ छात्राओं के लिए आरक्षित है।
कब आएगा इंटर नामांकन को लेकर प्रथम मेरिट लिस्ट
बिहार बोर्ड के सूत्रों की मानें तो जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति OFSS 11 वीं नामांकन को लेकर मेरिट लिस्ट जारी करेगा। पिछले साल 11 अगस्त को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी किया गया था। क्योंकि ओएफएसएस में नामांकन के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया इससे यह पता चल रहा है कि जल्द ही प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जाएगा।
11वीं में नामांकन कैसे होता है ?
इस साल तीन मेरिट लिस्ट अर्थात की नामांकन के लिए तीन बार नामांकन सूची OFSS जारी करेगा। प्रथम मेरिट लिस्ट,द्वितीय मेरिट लिस्ट और तृतीय मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा । इसमें भी आपका नाम नहीं आता है। तो कॉलेज में खाली सीट के आधार पर ऑन स्पॉट नामांकन का मौका दिया जाएगा।
OFSS 11th Admission 2023-क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा
नामांकन के लिए जल्दी मेरिट लिस्ट जारी होने जा रहा है। तब तक नामांकन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे। उसको बनवाकर आपको तैयार रखना है। ताकि जैसे ही नामांकन लिस्ट में आपका नाम आए तो आप निर्धारित कॉलेज में जाकर अपना नामांकन करा सके ।
नामांकन के लिए डाक्यूमेंट्स लिस्ट देखने के लिए –यहां क्लिक करें।
Marit list
Admission
First merit list class 12th me admision ke lia
Niraj Kumar
Ankit Kumar
Hame apna college dekhana hai
Leave a commen
Mai Setu Kumar mera updect kar digea
My college name
Please help me mera online Nahin Hua Main Ab Kya Karun Kuchh samajh Nahin a raha hai
Mujhe arts se science karana hai sir kaise hoga ab sir please bataiye
Admission
BEEN 11th Admission
Sir 11th our 12th ka notes kaise ready kru