BSEB Class 1 to 8th Annual Exam 2025 routine question paper:-राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 की विषयवार तिथि जारी कर दी है। परिषद ने परीक्षा से संबंधित एसओपी भी सभी डीईओ डीपीओ (ईई-एसएसए) को जारी कर दिया है। परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी और 19 मार्च तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली की 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1 से 3 बजे तक चलेगी।
परिषद ने कहा है कि
वर्ग एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा। जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा ही संपन्न किया जाएगा। वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वर्ग एक और दो का परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
पहली से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से होगी
वर्ग 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मुद्रित प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका सभी डीईओ को 3 से 5 मार्च तक उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे 5-6 मार्च तक प्रखंड स्तर पर उपलब्ध करा दिया जाना है। वहीं विद्यालयवार इसे 8 मार्च तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। तिथि अनुसार विषय वार पालीवार परीक्षा आयोजित की जाएगी।
29 मार्च को होगी पीटीएम
सभी प्रारंभिक विद्यालय में 29 मार्च को अभिभावक – शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। अभिभावकों के साथ छात्र-छात्राओं को रिजल्ट साझा किया जाएगा। मूल्यांकित प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका घर भी ले जा सकेंगे। जो अभिभावक अनुपस्थित रहेंगे उन्हें पत्राचार किया जाएगा।
ये है परीक्षा कार्यक्रम
तिथि | प्रथम पाली (10:00 पूर्वाह्न – 12:00 अपराह्न) | द्वितीय पाली (01:00 अपराह्न – 03:00 अपराह्न) |
---|---|---|
10.03.2025 (सोमवार) | पर्यावरण अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान (कक्षा III-VIII) | विज्ञान (कक्षा VI-VIII) |
11.03.2025 (मंगलवार) | प्रथम भाषा हिन्दी (कक्षा I-VIII) | संस्कृत (कक्षा VI-VIII) |
12.03.2025 (बुधवार) | गणित (कक्षा III-VIII) | गणित (कक्षा VI-VIII) |
17.03.2025 (सोमवार) | द्वितीय भाषा (कक्षा III-V) | गणित (कक्षा VI-VIII) |
18.03.2025 (मंगलवार) | द्वितीय भाषा (कक्षा III-V) | भाषा (कक्षा VI-VIII) |
19.03.2025 (बुधवार) | कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा) | कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा) |
20.03.2025 (गुरुवार) | भाषा (कक्षा III-V) | भाषा (कक्षा VI-VIII) |
पहली-दूसरी कक्षा की मौखिक और तीसरी से 8 वीं के लिए लिखित परीक्षा होगी
- ■ पहली-दूसरी कक्षा का प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल से होगा उपलब्ध
- ■ अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कदाचार में संलिप्त वीक्षक या शिक्षक वीक्षण कार्य से मुक्त रहेंगे
वीक्षण कार्य के लिए दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे शिक्षक
परिषद ने कहा है कि डीईओ वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त करेंगे। परिषद ने कहा है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 के संचालन के दौरान जो वीक्षक या शिक्षक कदाचार में सहयोग करते हुए पाए गए हैं। उन्हें वार्षिक परीक्षा में वीक्षण कार्य से मुक्त रखा जाएगा। उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कदाचार में सहयोगी रहे शिक्षकों की वार्षिक परीक्षा में ड्यूटी नहीं
परीक्षा में कदाचार में सहयोगी पाये गये वीक्षक, शिक्षकों को प्राथमिक और र मध्य कक्षाओं के वार्षिक मूल्यांकन व परीक्षा 2024-2025 में वीक्षक . कार्य से मुक्त रखा जाये. साथ ही र इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये. इस आशय के दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग ने दिये हैं. सभी डीइओ . को निर्देश दिया गया है कि वार्षिक . मूल्यांकन व परीक्षा-2024 में वीक्षक र कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे वे विद्यालय में प्रति नियुक्त करें.
तैयारी. शिक्षा विभाग ने सभी डीइओ को दिये निर्देश
वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किये जाने वाले शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारियों से मांगी गयी है. कक्षा एक और दो का वार्षिक मूल्यांकन मौखिक होगा. यह मूल्यांकन वर्ग शिक्षक ही करेगा. वर्ग तीन से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिखित मूल्यांकन के लिए मुद्रित प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करायी जायेगी. यह प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिकाएं विद्यालय प्रधान को दी जायेगी.
इस दौरान उनसे शपथ पत्र लिखा जायेगा. सभी स्तरों पर प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए वितरण कार्य में शामिल गोपनीयता के संबंध में शपथ ली जायेगी. वार्षिक मूल्यांकन के लिए सभी जिलों में नौ से 19 मार्च तक के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायेंगे. प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने में विद्यालय में ही केंद्राधीक्षक के रूप में काम करेंगे.
वार्षिक परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी
- 10 मार्च को पहली पाली में पर्यावरण अध्ययन / सामाजिक विज्ञान (कक्षा 3 से 8वीं तक) और दूसरी पाली में हिंदी, उर्दू (कक्षा 1 से 2 की मौखिक परीक्षा)
- 11 मार्च को पहली पाली में हिंदी, उर्दू (कक्षा 3 से 8वीं तक) और दूसरी पाली मे अहिंदी भाषी के लिए हिंदी (कक्षा 3 से 8वीं)
- 12 मार्च को पहली पाली में गणित (कक्षा 3 से 5वीं तक) और दूसरी पाली में गणित (कक्षा 6 से 8वीं)
- 17 मार्च को पहली पारी में अंग्रेजी (कक्षा 3 से 5वीं तक) और दूसरी पाली में अंग्रेजी (कक्षा 6 से 8वीं तक)
- 18 मार्च को पहली पाली में विज्ञान (कक्षा 6 से 8वीं तक) और संस्कृत (कक्षा 6 से 8वीं तक)
- 19 मार्च को पहली पाली में गणित (मौखिक परीक्षा कक्षा 1 से 2वीं तक) अंग्रेजी (मौखिक परीक्षा कक्षा 1 से 2वीं तक)
नोट: पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली एक से तीन बजे तक संचालित होगी.