Bseb class 12th sent up exam 2024 routine question pape

Bseb class 12th sent up exam 2024 routine question paper

Bseb class 12th sent up exam 2024:-इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालिफाईंग कोटि के छात्र / छात्राओं का उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) आयोजित कर परीक्षाफल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा कराने के संबंध में आवश्यक सूचना||

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत नियमित…

+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाइंग कोटि के छात्र/ छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं के सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी।

निदेशानुसार उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा दिनांक ?…

निदेशानुसार उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा दिनांक 30.10.2023 से 06.11.2023 तक एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 07.11.2023 से 09.11.2023 तक आयोजित होगी, जिसका कार्यक्रम कंडिका-5 में अंकित है। Sent-up (उत्प्रेषण) / जाँच परीक्षा आयोजित करने हेतु सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रश्न पत्र भेजी जाएगी, जहाँ से शिक्षण संस्थान के प्रधान दिनांक 17.10.2023 से 19.10. 2023 तक की अवधि में स्वयं अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न पत्र प्राप्त कर लेंगे।

रीक्षा का नामदिनांक
(Sent-up)/ जाँच परीक्षा 30.10.2023
(Sent-up)/ जाँच परीक्षा 06.11.2023

जिनकी उपस्थिति उनके शिक्षण संस्थान में न्यूनतम 75 प्रतिशत हो?…..

+2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाली उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है। उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा में वही छात्र/छात्रा सम्मिलित होंगे, जिनकी उपस्थिति उनके शिक्षण संस्थान में न्यूनतम 75 प्रतिशत हो। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को ही इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।

यदि उक्त कोटि के परीक्षार्थी किसी विषय विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं अर्थात अनुपस्थित रहते हैं अथवा परीक्षा में अनुत्तीर्ण (Fail) रहते हैं, तो वैसे परीक्षार्थी को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा तथा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा। पूर्ववर्ती (Ex.) कम्पार्टमेन्टल (Compartmental) एवं सम्मुनत (Improvement) कोटि के छात्र/ छात्रा को उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना है।

जाँच परीक्षा की व्यवस्था (प्रणाली) को पारदर्शी एवं उत्कृष्ट बनाने की आवश्यकता है?…

अंकनीय है कि गत वर्ष की भाँति उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा की व्यवस्था (प्रणाली) को पारदर्शी एवं उत्कृष्ट बनाने की आवश्यकता है. ताकि इन परीक्षाओं की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो एवं इसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थी वास्तविक रूप से समिति द्वारा आयोजित होने वाली इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने के मापदण्ड पर अपने अर्हता एवं योग्यता प्रमाणित कर सके। इस उद्देश्य से निदेशक (मा० शि०) के ज्ञापांक 09/ बि०वि०प०स०-12/2020-557 दिनांक 18.09.2020 द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में निम्नांकित कार्रवाई की जानी है:-

  • उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का विशयवार निर्धारण समिति स्तर पर किया गया है तथा इसकी आपूर्ति समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/ महाविद्यालयों को निःशुल्क उपलब्ध होगा। इस पर होने वाला व्यय समिति द्वारा वहन किया जाएगा और इसके लिए विद्यार्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • समिति द्वारा आपूरित प्रश्न पत्र का प्रारूप उच्च माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप तैयार किया गया है, ताकि परीक्षार्थी पूर्व से ही समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्शिक परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार कर सकें।
  • उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा का आयोजन एवं मूल्यांकन पूर्व व्यवस्था के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर ही किया जाएगा।

इंटरमीडिएट सेंट-अप परीक्षा (थ्योरी), 2023 का कार्यक्रम

परीक्षा की तिथि1st Sitting (11:00 AM-12:30 PM)2nd Sitting (01:00 PM – 02:30 PM)
30-10-2023 (सोमवार)117-Physics, 218- Entrepreneurship, 320-Philosophy, 402- Foundation Course118- Chemistry, 220-Accountancy, 322-Political Science, Elective Subject Trade Paper – 1 (From Sub. Code 404 to 430)
31-10-2023 (मंगलवार)121-Mathematics, 327-Mathematics, Elective Subject Trade Paper – 2
(From Sub. Code 431 to 457)
119-Biology, 217-Business Studies, 323-Geography
01-11-2023 (बुधवार)105-English, 205-English, 305-English, 403- English106- Hindi, 107- Urdu, 108- Maithili, 109-Sanskrit, 110-Prakrit, 111-Magahi, 112-Bhojpuri, 113-Arabic, 114-Persian, 115- Pali, 116- Bangla,
106- Hindi, 107- Urdu, 108- Maithili, 109-Sanskrit, 110-Prakrit, 111-Magahi, 112-Bhojpuri, 113-Arabic, 114-Persian, 115- Pali, 116- Bangla, 306- Hindi, 307- Urdu, 308- Maithili, 309-Sanskrit, 310-Prakrit, 311-Magahi, 312-Bhojpuri, 313-Arabic, 314-Persian, 315- Pali, 316- Bangla, 401- Hindi, 503- Urdu, 504- Maithili, 505-Sanskrit, 506-Prakrit, 507-Magahi, 508-Bhojpuri, 509-Arabic, 510-Persian, 511- Pali, 512- Bangla
02-11-2023 (गुरुवार)136-Security, 137-Beautician, 138-Tourism, 139- Retail Management, 140-Automobile, 141-Electronics & H/W, 142-Beauty & Wellness, 143- Telecom, 144- It/ITes 235-Security, 236-Beautician, 237-Tourism, 238- Retail Management, 239-Automobile, 240-Electronics & H/W, 241-Beauty & Wellness, 242- Telecom, 243- It/ITes
342-Security, 343-Beautician, 344-Tourism, 345- Retail Management, 346-Automobile, 347-Electronics & H/W, 348-Beauty & Wellness, 349- Telecom, 350- It/ITes

122- Computer Science, 123- Multi Media & Web. Tech.
221- Computer Science, 222- Multi Media & Web. Tech.
317- Yoga & Phy. Edu.,
328- Computer Science, 329- Multi Media & Web. Tech
125- Hindi, 126- Urdu, 127- Maithili, 128-Sanskrit, 129-Prakrit, 130-Magahi, 131- Bhojpuri, 132-Arabic, 133- Persian, 134- Pali, 135- Bangla
224- Hindi, 225- Urdu, 226-Maithili, 227-Sanskrit, 228-Prakrit, 229-Magahi, 230-Bhojpuri, 231-Arabic,
232- Persian, 233- Pali, 234- Bangla

331- Hindi, 332- Urdu, 333-Maithili, 334- Sanskrit, 335-Prakrit, 336- Magahi, 337- Bhojpuri, 338- Arabic, 339- Persian, 340- Pali, 341- Bangla
485- Physics, 486- Chemistry, 487- Biology, 488- Mathematics, 489- Agriculture, 490- Business Study, 491- Accountancy, 492-Entrepreneurship, 493- History, 494- Political Science, 495- Sociology, 496- Economics, 497- Psychology, 498- Home Science, 499- Geography, 500- Music, 501- Philosophy, 502-Yoga & Phy. Education
03-11-2023 (शुक्रवार)120-Agriculture, 219-Economics, 326-Economics324- Psychology
04-11-2023 (शनिवार)325- Sociology318-Music
06-11-2023 (सोमवार)321- History319- Home Science

निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने +2 विद्यालय / महाविद्यालय में उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे।

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र / छात्रा को निदेश दिया जाता है कि अपने-अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सम्पर्क कर निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा देने हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने +2 विद्यालय / महाविद्यालय में उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे।

छात्र / छात्रा, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, को उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाए।

सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि संस्थान में अध्ययनरत छात्र / छात्रा, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, को उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाए। उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने शिक्षण संस्थान से इन्टरमीडिएट वार्शिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र / छात्राओं की उत्प्रेषण (Sent- up)/ जाँच परीक्षा आयोजित कर निम्नांकित पंजी में प्राप्तांक प्रविष्ट कर परीक्षाफल का विवरण (Excel Format English Font में) सॉफ्ट कॉपी की सी०डी० तथा हार्ड कॉपी में (हस्ताक्षर एवं मुहरयुक्त) जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 14.11.2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा

उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा, 2023 में अनुपस्थित / अनुत्तीर्ण (Non Sent-up) छात्र/छात्राओं की सूची निम्नांकित प्रपत्र में (Excel Format English Font में) सॉफ्ट कॉपी की सी0डी0 तथा हार्ड कॉपी (हस्ताक्षर एवं मुहरयुक्त) जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक | 14.11.2023 तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे:-

+2 विद्यालय / महाविद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि, +2 स्तर के शिक्षण संस्थान के स्तर पर आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा उनके विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दिनांक 14.11.2023 तक आपके कार्यालय में जमा किया जाएगा, जिसे जमा कराना सुनिश्चित करेंगे एवं प्राप्ति रसीद दे देंगे।

वर्तमान सत्र 2022 2024 के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में छात्र / छात्राओं का नामांकन OFSS के माध्यम से किया गया हो और किसी कारणवश शिक्षण संस्थान की मान्यता निलंबित / रद्द की गई हो तथा उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा, 2023 के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से निलम्बित / रद्द वाले महाविद्यालय / +2 विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा, 2023 में सम्मिलित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे।

TELEGRAM ChannelJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

BSEB Inter Sent Up Exam 2024 Routine

बिहार बोर्ड ने दिया अंतिम मौका | नहीं तो नहीं दे पायेंगे परीक्षा | बडा बदलाव

Bihar Board Inter Exam Form 2024

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के लिए मेधासॉफ्ट में नाम इंट्री शुरू

75% कम उपस्थिति वालो को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा

मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा में 75% हाजरी जरूरी- नहीं तो परीक्षा से बाहर

 मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 2024 फिर से भराना शुरू- यहाँ से भरें परीक्षा फॉर्म

Bihar Board Matric Exam Form 2024

Bihar Board Matric Exam Form 2024

1 thought on “Bseb class 12th sent up exam 2024 routine question paper”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *