BSEB Class 9th 1oth First Terminal Exam 2023 Routine

BSEB Class 9th 1oth First Terminal Exam 2023 Routine

9th 1oth First Terminal Exam 2023- बिहार बोर्ड से जितने भी परीक्षार्थी मैट्रिक या 9वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में देंगे । उनके लिए प्रथम सावधिक परीक्षा का आयोजन बिहार के शिक्षा विभाग के तरफ से होने जा रहा है । इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की –

  • प्रथम सावधिक परीक्षा कक्षा 9वीं दसवीं की क्या है ?
  • कौन-कौन छात्र इस में सम्मिलित हो सकते हैं ?
  • प्रश्न पत्र कैसा आएगा ?
  • इस प्रथम सावधिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा कि नहीं ?
  • इस परीक्षा की तैयारी कैसे करना है ?
  • और एग्जाम का रूटीन क्या है ?

अर्थात की कक्षा 9वीं दसवीं के प्रथम सावधिक परीक्षा 2023 की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है ।

BSEB Matric 9th 1st Terminal Exam 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी ऑफिशियल अपडेट जारी करके बता दिया है । कि आप का प्रथम सावधिक परीक्षा , द्वितीय सावधिक परीक्षा उसके बाद सेंट अप परीक्षा फिर फाइनल बोर्ड परीक्षा का आयोजन 2024 के फरवरी माह में होगा ।

Class 9th 10th Pratham Sawadhik Pariksha 2023

बिहार बिहार के शिक्षा विभाग के तरफ से जारी शैक्षणिक कैलेंडर बताया गया है । कि हाई स्कूल की प्रथम सावधिक परीक्षा 24 जुलाई से आयोजित की जाएगी । यह फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा स्कूल के स्तर पर आयोजित होने वाली जांच परीक्षा है । इस परीक्षा का आयोजन स्कूल के स्तर पर होगा । अर्थात जिस स्कूल में आप का नामांकन है उसी स्कूल में आपको कक्षा 9वीं दसवीं की प्रथम सावधिक परीक्षा 2023 देना होगा ।

Matric or 9th First Terminal Exam Syllabus

सिलेबस की बात करें तो प्रथम सावधिक परीक्षा में आपके सिलेबस के एक तिहाई भाग से प्रश्न पूछा जाएगा । अर्थात कि जैसे कि आपके गणित में 15 चैप्टर हैं । तो उसमें उसका एक तिहाई अर्थात की 5 चैप्टर से प्रश्न पूछा जाएगा । इसी तरह आप समझ सकते कि सभी विषय के एक तिहाई सिलेबस आएगा । या आप जो सिलेबस बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया जाता है । उसको देखकर परीक्षा के सिलेबस समझ सकते हैं ।

Bihar Board Class 9th 1oth First Terminal Exam 2023 Question Paper

 इस परीक्षा का प्रश्न पत्र विद्यालय के स्तर पर सेट किया जाता है । या कभी-कभी बिहार के शिक्षा विभाग के तरफ से भी इसके प्रश्न पत्र को सेट करके भेजा जाता है। अर्थात की प्रथम सावधिक परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड न कर के बिहार का माध्यमिक शिक्षा विभाग करता है । अर्थात कि आप के मैट्रिक के सेंट अप परीक्षा और फाइनल बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड सेट करके भेजता है । वैसे प्रथम या द्वितीय सावधिक परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से नहीं सेट किया जाता है ।

Class 9th 10th Pratham Sawadhik Pariksha 2023 Result

 क्योंकि यह स्कूल के स्तर पर आयोजित होने वाली एक जांच परीक्षा मात्र है । अतः इसका रिजल्ट आपकी स्कूल के अस्तर पर ही आपका कॉपी जांच करके जारी किया जाता है । अर्थात की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाए कि नहीं इसकी पूर्ण जिम्मेवारी आपके विद्यालय के प्रधानाचार्य की होती है ।

प्रथम सावधिक परीक्षा में फेल करने पे क्या होगा –

इस परीक्षा में कोई भी छात्र या छात्रा फेल नहीं होता है । क्योंकि यह परीक्षा सिर्फ आपके स्व मूल्यांकन के लिये आयोजित किया जाता है । अर्थात की अगर आप इस परीक्षा में फेल या पास करें या कितना भी अंक लाएं । इस का बोर्ड परीक्षा के अंक से कोई तालुकात नहीं रहता ।

बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रथम सावधिक परीक्षा 2023 रूटीन

Class9th/10th1ST TERMINAL EXAM 2023
BOARD NAMEBSEB PATNAEXAM ROUTINE
DATEप्रथम पालि
[10th}
द्वितीय पालि
[9th]
TIME9:30 AM- 12:45 PM1:15 AM- 04:30 PM
24 जुलाईसामाजिक विज्ञानअंग्रेजी
25 जुलाईमातृभाषाद्वितीय भारतीय भाषा
26 जुलाईअंग्रेजीमातृभाषा
27 जुलाईगणितगणित
28 जुलाईविज्ञान सामाजिक विज्ञान
31 जुलाईद्वितीय भारतीय भाषाविज्ञान
01 अगस्तऐच्छिक विषय*****
YOU TUBETELEGRAMSUBSCRIBE

PRACTICAL EXAM DATE- 18 JULY 2023 – 22 JULY 2023

बिहार बोर्ड के कक्षा नौवीं और दसवीं के प्रथम सावधिक परीक्षा का आयोजन आपकी स्कूल के स्तर पर 24 जुलाई से होगा । नीचे दिए गए रूटीन के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । लेकिन यह रूटीन सभी जगह पालन करने के लिए बाध्य नहीं है । अर्थात कि हो सकता है कि आपकी स्कूल में किसी अन्य रूटीन के आधार पर परीक्षा का आयोजन हो । अतः आप अपने विद्यालय में संपर्क करके परीक्षा के रूटीन का मिलान अवश्य कर लें  ।

Bihar Board Class 9th 1oth First Terminal Exam 2023 Routine Download Link-

CLASS 9th/10TH1 ST TERMINAL EXAM
ROUTINEDOWNLOAD
Question PaperCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

साइकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा चेक करें – Click Here

6 thoughts on “BSEB Class 9th 1oth First Terminal Exam 2023 Routine”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *