Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bseb Matric inter exam 2027 Update | मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2027 की तिथि जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

Bseb Matric inter exam 2027 Update | मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2027 की तिथि जारी

Bseb Matric inter exam 2027 Update | मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2027 की तिथि जारी:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी कर दिया है। समिति द्वारा 2026–27 के पूरे शैक्षणिक सत्र की योजना जारी की गई है, जिसमें आंतरिक परीक्षा, पंजीकरण, सूची सुधार, परीक्षा आवेदन, Sent-up परीक्षा और परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशन की तिथियाँ शामिल हैं।

सबसे खास बात यह है कि इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए परीक्षा फॉर्म अगस्त 2026 से भरे जाएंगे।
इसी के साथ 11वीं और 9वीं की विद्यालय स्तरीय आंतरिक परीक्षाएँ भी मार्च 2026 में आयोजित होंगी, जो परीक्षा 2027 में शामिल होने के लिए अनिवार्य हैं।

इंटर परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले कि लिए 11 वीं की विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली आंतरिक परीक्षा 2026 का आयोजन मार्च में किया जायेगा. इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के साथ-साथ सेंटअप परीक्षा की की भी जानकारी दी है. इंटर परीक्षा 2027 के लिए परीक्षा फॉर्म अगस्त से नौ सितंबर 2026 तक भरा जायेगा.

इंटर सेंटअप परीक्षा नवंबर में आयोजित किया जायेगा. वहीं. इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 के परीक्षा कार्यक्रम का प्रकाशन दिसंबर में किया जायेगा.

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जुलाई से अगस्त तक सुधार के लिए जारी किया जायेगा. मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड अगस्त में जारी होगा, जो सितंबर तक वेबसाइट पर मौजूद रहेगा. इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने के लिए डमी एडमिट कार्ड त्रुटि सुधार के लिए अक्तूबर को अपलोड कर दिया जायेगा.

कक्षा नौवीं की आंतरिक वार्षिक परीक्षा 2026 मार्च के तीसरे सप्ताह में होगी. रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार अगस्त तक करवा सकते हैं. मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए परीक्षा फॉर्म अगस्त-सितंबर से भरा जायेगा. सेंटअप परीक्षा नवंबर तक

Bseb inter exam 2027
  1. नोट:—————
    • (i) उपरोक्त तिथियों में अपरिहार्य कारणवश परिवर्तन हो सकता है।
    • (ii) सूचीकरण/अनुमति आवेदन / परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि को आवश्यकतानुसार / समिति के निर्णय के अनुसार, बिना विलम्ब शुल्क के अथवा विलम्ब शुल्क के साथ विस्तारित भी किया जा सकता है।
माध्यमिक (10th) परीक्षा 2027 शेड्यूल
  1. नोट:—————
    • उपरोक्त तिथियों में अपरिहार्य कारणवश परिवर्तन हो सकता है।
    • पंजीयन / अनुमति आवेदन / परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि को आवश्यकतानुसार / समिति के निर्णय के अनुसार, बिना विलम्ब शुल्क के अथवा विलम्ब शुल्क के साथ विस्तारित भी किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2027 के लिए विस्तृत समय-सारणी जारी करके छात्रों की तैयारी को आसान बना दिया है।
यदि आप कक्षा 9वीं या 11वीं में हैं, तो मार्च 2026 की आंतरिक वार्षिक परीक्षा आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण चरण है।
वहीं मैट्रिक और इंटर 2027 की मुख्य परीक्षाओं की आधिकारिक तिथि दिसंबर 2026 और नवंबर 2026 तक जारी कर दी जाएगी।

10th Exam 2027 Bihar Board12th Exam 2027 Bihar BoardA r caarier pointa r carrier pointBihar Board 10th Exam 2027Bihar Board 12th Exam 2027Bihar Board 2027 Exam CalendarBihar Board 2027 Form Fill Up DateBihar Board 2027 Ka Exam Kab HogaBihar Board Big UpdateBihar Board Breaking NewsBihar Board Exam 2027Bihar Board Exam 2027 Full ScheduleBihar Board Exam 2027 Latest Update TodayBihar Board Exam 2027 News TodayBihar Board Exam Date 2027Bihar Board Exam Form Date 2027bihar board inter updateBihar Board Latest NewsBihar Board Matric Inter Exam 2027 Date SheetBihar Board Matric UpdateBihar Board Registration 2027Bihar Board Time Table 2027BSEB 2027 Exam Form Kaise BhareBSEB 2027 NewsBSEB Exam Update 2027BSEB Latest NotificationBSEB Matric Inter Exam 2027Bseb Matric inter exam 2027 UpdateBseb Matric inter exam 2027 Update | मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2027 की तिथि जारीMatric Inter Exam 2027 Kab HogaSent Up Exam 2026 Bihar Boardsumit sirअगस्त 2026 से भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्मइंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027इंटर-सेंटअप परीक्षा नवंबर मेंइंटरमीडिएट (12th) परीक्षा 2027 शेड्यूल —परीक्षा फॉर्म अगस्त 2026 सेमाध्यमिक (10th) परीक्षा 2027 शेड्यूल —मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2027 की तिथि जारीमैट्रिक सेंटअप परीक्षा नवंबर में
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

विधार्थी जीवन में भुलकर भी न करें ये काम बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का रूटिन भारत के राष्ट्रीय प्रतिक – जो हर परीक्षा में आता है किशमिश खाने से शरीर में होते हैं ये नुकसान बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें
विधार्थी जीवन में भुलकर भी न करें ये काम बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का रूटिन भारत के राष्ट्रीय प्रतिक – जो हर परीक्षा में आता है किशमिश खाने से शरीर में होते हैं ये नुकसान बुखार को इन घरेलू उपाय से ठीक करें