Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

BSEB Matric Scrutiny 2022- Matric Scrutiny Online Form

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

BSEB Matric Scrutiny 2022

BSEB Matric Scrutiny 2022– बिहार बोर्ड में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं अपने किसी भी विषय में आए हुए अंक से संतुष्ट नहीं है। तो वे स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ मैट्रिक स्क्रुटनी 2022 की भी पूरी प्रक्रिया और तिथि जारी कर दिया है। तो यदि आप भी मैट्रिक स्कूटनी कराना चाहते हैं तो इस पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। इस पोस्ट में आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगा जैसे कि-

BSEB Matric Scrutiny 2022
  •  स्क्रुटनी क्या होता है ?
  •  मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए कब से कब तक ऑनलाइन होगा ?
  • कैसे मैट्रिक स्क्रुटनी 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
  • स्क्रुटनी करने पर कितना अंक बढ़ता है या घटता है ?
  • स्क्रूटनी के लिए कितना आवेदन फी रखा गया है ?

अर्थात कि इस पोस्ट में मैट्रिक स्क्रुटनी 2022 की संपूर्ण जानकारी दिया गया है। स्क्रुटनी करने से पूर्व इस पोस्ट को पूरे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

BSEB Matric Scrutiny 2022- स्क्रुटनी क्या है ?

स्क्रुटनी को सामान्य भाषा में चैलेंज करना भी कहा जाता है । यदि कोई छात्र या छात्रा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए थे । यदि वे अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है। तब वह अपने उस एक विषय या जिस विषय के प्राप्तांक से और असंतुष्ट हैं। उस विषय की उत्तर पुस्तिका का स्क्रुटनी करा सकते हैं।

स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने पर क्या होता है ?

जितने भी परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन करते हैं । उन सभी विद्यार्थियों के उत्तर पुस्तिका बारकोड बैग नंबर विषय की सूची इत्यादि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एकत्रित करता है। इसके बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया आरंभ होती है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट – यंहा क्लिक कर देखें

Matric Scrutiny Online Form

BSEB Matric Scrutiny 2022- स्क्रुटनी में कितना अंक बढ़ता है  ?

बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से कहा है। की स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों के अंक घट बढ़ सकते हैं। या फिर यथावत रह सकते हैं । अर्थात की आपका अंक घट भी सकता है । बढ़ भी सकता है। या पूर्व के भांति उसी प्रकार उतना ही अंक रह सकता है । लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड के आधार पर देखें तो बिहार बोर्ड से जितने भी विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन करते हैं। तो उनका अंक नहीं तो बढ़ता है । नहीं तो यथावत रह जाता है।

स्क्रूटनी के दौरान कॉपी का मूल्यांकन कैसे होता है ?

 बिहार बोर्ड ने  यह स्पष्ट कहा है कि स्क्रूटनी में किसी हाल में पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा । स्क्रूटनी के दौरान यदि अंदर के पेज के अंक मुख्य पेज पर अंकित नहीं होगा । तो उसमें सुधार किया जाएगा , इसके साथ जो अंक परीक्षार्थी को मिले हैं । उन्हें जोड़ने में कोई गलती हुई हो, तो उसमें सुधार किया जाएगा । इसके अलावा अगर कोई ऐसा उत्तर है । जिसका मूल्यांकन नहीं हुआ है तो उसके मूल्यांकन अंकों में सुधार होगा।

BSEB Matric Scrutiny Online important Date –

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए दिनांक 2-4-2022 से 8-4-2022 तक की अवधि में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

BOARD NAMEBSEB PATNA
CLASS 10TH (MATRIC)
TYPESCRUTINY ONLINE 2022
आवेदन शुरू होने की तिथि 2 APRIL 2022
आवेदन की अंतिम तिथि 8 APRIL 2022
TELEGRAM CHANNEL JOIN
YOU TUBE CHANNEL SUBSCRIBE

BSEB Matric Scrutiny 2022 Online Fee

बिहार बोर्ड के तरफ से मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए ₹70 प्रति विषय के दर के साथ शुल्क निर्धारित किया गया है।

MATRIC SCRUTINYONLINE FORM 2022
MODEONLINE
FEE₹70 प्रति विषय
OFFICIAL NOTIFICATIONDOWNLOAD
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

कैसे करें स्क्रूटिनी के लिये आवेदन –

मैट्रिक स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । वहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , रोल नंबर, रोल कोड , डालकर लॉगिन करके , फिर आगे मैट्रिक स्क्रूटनी के फॉर्म भर सकते हैं ।

Matric Scrutiny Online Form

Bihar Board Matric Scrutiny Online Link –

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं-

TYPELINK
Online आवेदन करें LINK1 || LINK2
आवेदन की स्थिति देखें CLICK HERE
आवेदन की प्रक्रिया समझें WATCH
टेलीग्राम पे जुड़ें JOIN
YOU TUBE पे जुड़ें SUBSCRIBE
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment