BSEB OFSS 11th Spot Admission 2024 | बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024 शुरू

BSEB OFSS 11th Spot Admission 2024 | बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024 शुरू

BSEB OFSS 11th Spot Admission 2024- राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इण्टर महाविद्यालय / सम्बद्धता प्राप्त डिग्री संस्थान एवं अंगीभूत डिग्री संस्थान में सत्र 2024-26 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से नामांकन हेतु समिति द्वारा दिनांक 00.07.2024 को प्रथम चयन सूची जारी की गयी थी।

प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् दिनांक 00.00.2024 को द्वितीय चयन सूची जारी की गयी। तृतीय चयन सूची दिनांक 00.08.2024 को जारी की गयी, जिसके आधार पर +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों में दिनांक 00.00.2024 से | 00.00.2024 तक नामांकन लिया गया। तृतीय चयन सूची के तहत नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् दिनांक 00.00.2024 को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, जिसके माध्यम से विद्यार्थी संबंधित +2 विद्यालय / महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर नामांकन ले पायेंगे।

  • OFSS 11th Spot Admission 2024-26
  • कौन कौन से आवेदन कर सकता है
  • कितनी फीस लगेगी
  • कब से कब तक आवेदन होगा
  • मेरिट लिस्ट कब आएगी
  •  एडमिशन कब तक होगा
  • क्या क्या documents लगेगा
  • आवेदन करने का प्रक्रिया
Post NameBihar Board Spot Admission 2024
OFSS Inter Spot Admission 2024 Apply Link Click Here
OFSS Spot Admission 2024 Date12 August 2024
OFSS Spot Admission 2024 Last Date13 August 2024
OFSS Spot Admission List 2024 Date14 August 2024
BSEB Inter Spot Admission Date14 August 2024 to 17 August 2024
For Class Intermediate (11th) 
Seat Vacancy Details – Stream WiseCheck Here
Application Fee 350₹/-
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in
  • (क) वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी भी चयन सूची में नहीं हुआ है|
  • (ख) वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अभी तक OFSS के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन नहीं दिया है|
  •   (ग) वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS के माध्यम से चयन सूची में आवंटित संस्थान में चयन होने के पश्चात् भी नामांकन नहीं लि
CategoryFee
General or OBC CandidateRs.350₹/-
SC or ST or PH CandidatesRs.350₹/-
All Category FemaleRs.350₹/-

बीएसईबी ओएफएसएस स्पॉट एडमिशन मेरिट सूची 2024 तिथि14 अगस्त 2024

  • ओएफएसएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और संबंधित कॉलेज/स्कूल में सीट की स्थिति जानें।
  • अब वेबसाइट के होम लिंक पर क्लिक करें “ओएफएसएस बिहार स्पॉट एडमिशन 2023 के लिए आवेदन करें”.
  • एक नया पेज खुलेगा और छात्र को अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए अपना बारकोड, संदर्भ संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब अपने हस्ताक्षर के साथ मुद्रित आवेदन पत्र संबंधित कॉलेज/स्कूल में जमा कर दें।
  • आवेदन पत्र के सत्यापन के बाद, स्कूल/कॉलेज ओएफएसएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पॉट एडमिशन सूची अपडेट करेंगे।
  • छात्रों को दोबारा कोई आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
  • कक्षा मैट्रिक रोल नंबर
  • कक्षा मैट्रिक रोल कोड
  • पासपोर्ट साइज
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदनकर्ता सहज वसुधा केंद्र या जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र अथवा अपने घर पर Computer या किसी अन्य स्थान जहाँ Computer में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो, वहाँ से ऑनलाइन आवेदन पत्र (CAF) भर सकते हैं।
  • स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF) पर क्लिक करें
  • दिये गये दिशा-निदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • Check Box और उसके उपरान्त ” Accept” पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।
  • इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF) आपके कंप्यूटर पर खुल जायेगा।
  • यदि विद्यार्थी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक की परीक्षा 2024 या 2023 में उत्तीर्ण की है तो उसे उत्तीर्ण होने का प्राप्तांक एवं अन्य विवरण अपने आप आवेदन प्रपत्र में अंकित हो जायेंगे।
  • अगर आवेदक ने वर्ष 2020 या उसके पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना या अन्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी माँगी गयी है उसे वे भरें।
  • सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र में Upload करना है। फोटो Upload करना आवश्यक है।
  • एक बार जो विद्यार्थी ने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती हुई है तो उसका पता चल जाये। आवेदन में दिया गया पूरा विवरण अगर विद्यार्थी को सही लगता है तो Submit बटन क्लिक करें|
  • इसके उपरांत कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुए आवेदन का Preview दिखायी देगा।
OFSS Inter Spot Admission 2024 Apply Link Click Here
Seat Vacancy Details – Stream WiseCheck Here
STUDENT LOGIN CLICK HERE
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक—-CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *