Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

BSEB Super 50 के लिए 10वीं और 11वीं के विधार्थी करें आवेदन

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

BSEB Super 50 के लिए 10वीं और 11वीं के विधार्थी करें आवेदन

BSEB Super 50 के लिए 10वीं और 11वीं के विधार्थी करें आवेदन:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा संचालित BSEB Super 50 योजना राज्य के मेधावी छात्रों के लिए एक प्रतिष्ठित और पूरी तरह निःशुल्क कोचिंग योजना है। इस योजना के अंतर्गत JEE (Engineering) और NEET (Medical) की उच्च स्तरीय तैयारी कराई जाती है। वर्ष 2025 के लिए 10वीं और 11वीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2025-27 और 2024-26 शैक्षिक वर्ष के लिए ‘बीएसइबी सुपर 50’ फ्री कोचिंग के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है. जेइइ मेन और नीट यूजी की तैयारी करने वाले अब 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म वेबसाइट http://coaching.biharboardon-line.com पर उपलब्ध है. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कर के आधार पर किया जायेगा.

आवासीय कोचिंग में प्रत्येक माह दो बार ओएमआर टेस्ट या ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था, प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा डाउट क्लास अलग से होगा. पटना के सरकारी स्कूल में प्लस टू में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था, छात्रावास में लड़‌कियों व लड़कों के स्वास्थ्य की नियमित जांच, पुरुष व महिला डॉक्टर और पूर्णकालिक पुरुष व महिला नर्स की व्यवस्था की गयी है.

ENGINEERING (JEE) तथा MEDICAL (NEET) की तैयारी हेतु पटना में संचालित निःशुल्क आवासीय अनुशिक्षण (Free Residential Coaching) एवं के 09 प्रमण्डलीय जिलों (पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहस्सा, पूर्णियाँ, भागलपुर, गया एवं मुंगेर) में संचालित निःशुल्क गैर-आवासीय अनुशिक्षण (Free Non-Residential Coaching) में नये नामांकन के लिए सूचना
(Notice for New Admission)

वैसे विद्यार्थी जो इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा BSEB/CBSE/ICSE/अन्य बोर्ड से दे रहे हों|

बिहार बोर्ड के वैसे विद्यार्थी जो इस वर्ष ग्यारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं अर्थात् जो अगले वर्ष 2026 में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे|

सत्र 2025-27 (कक्षा 10वीं से 11 वीं में जाने वाले विद्यार्थी) एवं सत्र 2025-26 (कक्षा 11 वीं से 12वीं में जाने वाले विद्यार्थी) में नामांकन (Admission) हेतु आवेदन करने के संबंध में सूचना (Notice)

  1. BSEB/CBSE/ICSE/अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11 वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 विद्यालयों (+2 Schools) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  2. बिहार बोर्ड के वैसे विद्यार्थी जो अभी 11 वीं कक्षा में हैं अर्थात् जो 2026 की इन्टर परीक्षा में सम्मिलित होंगे वे भी 12वीं कक्षा के लिए उक्त कोचिंग में Admission लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  3. सभी इच्छुक विद्यार्थी https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर समिति द्वारा पटना में संचालित इस निःशुल्क आवासीय शिक्षण अथवा राज्य के 09 प्रमण्डलों में संचालित निःशुल्क गैर-आवासीय शिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.03.2025 है।
  4. जिन विद्यार्थियों ने उक्त अनुशिक्षण कार्यक्रम में नामांकन हेतु दिनांक 12.03.2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर दिया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण (Specialised Teaching)
  • IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा
  • प्रत्येक माह दो बार OMR Test या CBT (Computer Based Test) की व्यवस्था
  • सभी Classroom AC एवं Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त

BSEB Super 50 एक सरकारी पहल है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को IIT-JEE और NEET जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कराना है। इसमें देश के अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई कराई जाती है और छात्रों को आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएँ दी जाती हैं।

  • वे छात्र जिन्होंने 10वीं की परीक्षा 2025 में पास की हो
  • BSEB/CBSE/ICSE या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण
  • वे छात्र जो वर्तमान में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं
  • जो वर्ष 2026 में इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होंगे
  • स्थान: पटना
  • निःशुल्क आवास, भोजन और पढ़ाई की सुविधा
  • बिहार के 9 प्रमंडलीय जिले:
    • पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर
  • छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा
  • परीक्षा OMR या CBT (Computer Based Test) मोड में आयोजित की जा सकती है
  • मेरिट के आधार पर अंतिम चयन
  • देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके अनुभवी शिक्षक
  • JEE/NEET के लिए विशेष अध्ययन सामग्री (Free Study Material)
  • AC क्लासरूम और डिजिटल बोर्ड
  • प्रत्येक माह 2 बार टेस्ट (OMR/CBT)
  • आवासीय छात्रों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच
  • पुरुष एवं महिला डॉक्टर की व्यवस्था

जिन छात्रों ने 12 मार्च 2025 तक पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ –
    https://coaching.biharboardonline.com
  2. New Registration / Login पर क्लिक करें
  3. आवश्यक जानकारी भरें (नाम, कक्षा, बोर्ड, विषय आदि)
  4. आवेदन शुल्क ₹100 ऑनलाइन जमा करें
  5. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
  • सरकारी योजना होने के कारण पूरी तरह पारदर्शी
  • महंगी कोचिंग का निःशुल्क विकल्प
  • बिहार के छात्रों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया पाठ्यक्रम
  • हर साल बड़ी संख्या में छात्रों का IIT और मेडिकल कॉलेजों में चयन

यदि आप 10वीं या 11वीं के छात्र हैं और IIT-JEE या NEET की तैयारी करना चाहते हैं, तो BSEB Super 50 Free Coaching 2025 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। सीमित सीटों के कारण समय रहते आवेदन करना अत्यंत आवश्यक है।

अंतिम तिथि: 26 मार्च 2025 – देर न करें, आज ही आवेदन करें।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें बिस्कुट खाने के नुकसान जान चौंक जाएंगे आप किन लोगों को नहीं खाना चाहिए खजूर- जल्दी देखें इन 5 जगहों में घर पर रखें तुलसी होगी तरक्की रात में 3-4 बार खुल जाती है निंद- तो करें ये उपाय
1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें बिस्कुट खाने के नुकसान जान चौंक जाएंगे आप किन लोगों को नहीं खाना चाहिए खजूर- जल्दी देखें इन 5 जगहों में घर पर रखें तुलसी होगी तरक्की रात में 3-4 बार खुल जाती है निंद- तो करें ये उपाय