Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Business Idea:-साबुन के बिजनेस से होगी बंपर कमाई,सरकार भी करेगी मदद

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

साबुन के बिजनेस से होगी बंपर कमाई,सरकार भी करेगी मदद

Business Idea:- साबुन आज के समय में लगभग हर एक घर में साबुन का इस्तेमाल किया जाता है. गांव हो या शहर हर जगह साबुन हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. ऐसे में आप साबुन का बिजनेस शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस में घाटा होने की संभावना बहुत कम है क्योंकि इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है|

  •  मुद्रा योजना की मदद से शुरू करें बिजनेस
  • घर से भी कर सकते हैं बिजनेस की शुरुआत
  • कितनी आएगी लागत और कितना होगा मुनाफा
  • इतने तरह के होते हैं साबुन

 मुद्रा योजना की मदद से शुरू करें बिजनेस-Business Idea

इस बिजनेस के शुरुआत करने के लिए आपको आसानी से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pradhanmantri Mudra Loan) मिल सकता है. योजना के तहत बैंक नए कारोबार शुरू करने वाले लोगों को कुल बिजनेस में लगने वाली राशि का 80 फीसदी तक लोन के रूप में देती है.

घर से भी कर सकते हैं बिजनेस की शुरुआत-Business Idea

  • साबुन के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको जगह की जरूरत पड़ेगी.

अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 750 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होगी. वहीं अगर आपका घर बड़ा हैं, तो इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा साबुन बनाने के लिए आपको मशीन की भी आवश्यकता पड़ेगी.

कितनी आएगी लागत और कितना होगा मुनाफा

  • साबुन की मशीन खरीदने के लिए आपको करीब 1 लाख रुपए की जरूरत होगी.

अगर सारे खर्चों की बात की जाए तो दुकान खरीदने से लेकर कर्मचारियों, मशीन के खर्चे तक आपको 4 से 5 लाख रुपए तक शुरुआत में खर्च करने होंगे. वहीं अगर एक बार आपका बिजनेस चल जाता है तो आप इससे 30 से 35 प्रतिशत तक मुनाफा कमा सकते हैं.

इतने तरह के होते हैं साबुन

साबुन कई तरह के होते हैं. जैसे बर्तन धोने का साबुन, कपड़े धोने को साबुन, नहाने का साबुन, चेहरे को धोने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला साबुन, अन्य सौंदर्य प्रसाधन में उपयोग होने वाले साबुन आदि. इन साबुनों का इस्तेमाल अलग-अलग तरह के कामों में किया जाता हैं और बाजार में इनकी कीमत भी अलग-अलग होती हैं.

Important Link

Business IdeaCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? 30,000 से 35,000 महीना कमाएं (2023) CLICK HERE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment