Class 10th/12th के English के पेपर में 100 में 100 आयेगा- बस ये काम करो

Class 10th/12th के English के पेपर में 100 में 100 आयेगा- बस ये काम करो

Class 10th/12th के English के पेपर में 100 में 100 आयेगा- बस ये काम करो:–अंग्रेजी में अच्छे अंक बटोरने से संबंधित ऐसे ही गुरों की जिनको ध्यान में रखते हुए सामान्य लापरवाहियों के कारण होने वाली गलतियों को कम किया जा सकता है-

इंग्लिश में अच्छे नंबर कैसे लाएं?… आसान तरीका

  • बी. टी.बी.सी. की समस्त टेक्स्ट बुक्स को एक बार अवश्य पढ़ने का समय निकालना चाहिए ।
  • अच्छी राइटिंग का सर्वाधिक प्रभाव अंग्रेजी और हिन्दी जैसे विषयों के परीक्षक पर पड़ता है। यह बात नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए।

अंग्रेजी में 100 में 100 लाने का आसान ट्रिक

  • स्कूलों में बताये गये महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स और प्रश्नों आदि का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए।
  • कम-से-कम दससैम्पल पेपर्स निर्धारित समय सीमा में हल कर सकें तो और बेहतर है।
  • प्रश्न- पत्र में, व्याकरण पर आधारित हिस्सा अच्छे खासे अंकों का होता है।
  • इसलिए सिलेबस के अनुसार व्याकरणके हिस्सों का अभ्यास शत-प्रतिशत अंक बटोरने में मददगार होती है। यह बात नहीं भूलनी चाहिए।
  • किसी भी सूरत में हिज्जे की अशुद्धि से बचने का भरसक प्रयास करें।
  • अगर कोई शब्द में दुविधा हो तो अच्छायही रहेगा कि अन्य आसान वैकल्पिक शब्द का प्रयोग करें।
  • कुछ भी गलत लिखने से कहीं अच्छा है कि सरल भाषा का इस्तेमाल करें।

इंग्लिश में बेहतर करना है?..परीक्षा हॉल में यह बात जरूर याद रखें

  • पाठ्य-पुस्तक के विभिन्न अध्यायों के रचनाकारों के नाम और थोड़ा-बहुत उनका परिचय आपको अवश्य पता होना चाहिए।
  • इससे यह परीक्षक पर असर पड़ता है कि आप साहित्य से बिल्कुल अनभिज्ञ नहीं है।
  • प्रश्न-पत्र में कॉम्प्रिहेंशन से संबंधित प्रश्नों के अंकों का मान कम नहीं होता है।
  • इसीलिए तैयारी के दौरान इनका अधिक-से-अधिक अभ्यास आपको पूरे अंक दिलाने में काफी मददगार होगा, इस बात को न भूलें।
  • परीक्षा हॉल में भी कॉम्प्रिहेंशन के खण्ड के प्रश्नों के उत्तर लिखने से पहले सम्पूर्ण पैराग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
  • इसके बाद प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए पेंसिल से संबंधित उत्तरों को रेखांकित कर लें। हो सके तो अपनी भाषा का प्रयोग करें।
  • प्रश्नों के अंकों के महत्त्व के अनुसार सीमित शब्द सीमा में रहकर उत्तर लिखना सबसे अच्छी रणनीति कही जा सकती है।
  • ज्यादा बड़ा उत्तर लिखने से समय नष्ट होगा, गलतियाँ होने की आशंका ज्यादा होगी तथा परीक्षक पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
  • कुल मिलाकर परीक्षक को अंकों में कटौती करने का बहाना मिलेगा। भरसक प्रयास करें कि प्रश्न-पत्र में उत्तर विभिन्न खण्डों के अनुसार ही लिखें।
  • एक खण्ड के समस्त उत्तर एक साथ ही होने चाहिए।
  • अलग-अलग जगह पर लिखने से परीक्षक को कॉपी उलट-पुलट कर तलाशना पड़ेगा और असका प्रतिकूल असर आपके अंकों पर पड़ सकता है।

इंग्लिश में बेहतर करना है तो यह काम जरूर करें–Class 10th/12th के English में 100 में 100

  • महज उत्तर-पुस्तिका में ज्यादा ‘एक्स्ट्रा शीट’ लगाने की होड़ में पुनरावृत्ति करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता है।
  • बल्कि इसका नुकसान होने की आशंका ज्यादा हो सकती है।
  • उत्तरों के बीच में महत्त्वपूर्ण हिस्सों, लेखक के नाम तथा अन्य आवश्यक तथ्यों को रेखांकित करने का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • पत्र-लेखन में निर्धारित फॉर्मेट पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। पत्र की भाषा में सहजता, सरलता और सम्मान का तालमेल अवश्य होना चाहिए। रुखें, कड़े और अपमानजनक शब्दों का भूलकर भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। निबंध लेखन में प्राय: हाल-फिलहाल की महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित विषय भी जानबूझकर रखे जाते हैं।
  • इसलिए अंग्रेजी समाचार-पत्रों पर रोजाना नजर डालने की आदत बनाये रखें।
  • कोशिश करें कि किसी भी प्रश्न को नहीं छोड़ा जाए।
  • इससे थोड़े-बहुत अंक मिलने की आशा बनी रहती है ।

महत्वपूर्ण बात –Class 10th/12th के English में 100 में 100

12th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
11th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
10th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
9th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

कक्षा 10वीं/12वीं में हिन्दी में 100 में 100 लाने का आसान फॉर्मूला

कक्षा 10वीं/12वीं में हिन्दी में 100 में 100 लाने का आसान फॉर्मूला--CLICK HERE

स्कूलों में पढाई के लिए रुटिन जारी – देखें किस घंटी में क्या पढाई होगा

रसोई गैस के दाम में भारी गिरावट – देखिए आपके यहाँ कितने में मिलेगा

Matic and Inter Exam 90% अंक प्राप्त करना है यह नियम प्रतिदिन करें

साल में 2 बार होगा बोर्ड परीक्षा- हुआ बड़ा बदलाव

SBI Loan From KCC yojana | किसान क्रडिट कार्ड योजना 2023

टॉपर बनने का आसान तरीका

बिहार बोर्ड के छात्र जल्दी करें यह काम नहीं तो नहीं आएगा पैसा

मेधासॉफ्ट में नाम है तभी आएगा पैसा-यंहा से देखें अपना नाम

लाखों छात्र छात्राओं अब खाते में नहीं आएगा पैसा साइकिल ,पोशाक, छात्रवृत्ति

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का अंतिम मौका जल्द करें आवेदन नहीं तो नहीं आएगा पैसा

2 thoughts on “Class 10th/12th के English के पेपर में 100 में 100 आयेगा- बस ये काम करो”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *