Class 11th October monthly exam 2023 routine question paper – 11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माह अक्टूबर, 2023 की मासिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचना मासिक परीक्षा दिनांक 30.10.2023 से 06.11.2023 तक आयोजित होगी | जानें इस पोस्ट में क्या-क्या है-
- मासिक परीक्षा क्या है
- प्रश्न पत्र कहां से आएगा
- परीक्षा कहां होगा
- कब से कब तक परीक्षा होगी
- परीक्षा में कौन सम्मिलित होंगे
- रिजल्ट कब आएगा
- कुछ महत्वपूर्ण लिंक-
मासिक परीक्षा क्यों देना पड़ेगा – 11th October monthly exam
राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों का सत्त एवं व्यापक मूल्यांकन किया जाए। इस उद्देश्य से माह अक्टूबर, 2023 की मासिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना अनिवार्य है।
प्रश्न पत्र कहां से आएगा – 11th October monthly exam
मासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 17.10.2023 से 18.10.2023 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदधिकारी कार्यालय के द्वारा प्राप्त कर एजेंसी प्रतिनिधि को प्राप्ति रसीद दे दिया जाए तथा प्रश्न-पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लिया जाए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी की जिम्मेवारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी आपूरित गोपनीय सामग्री को दिनांक 19.10.2023 तक अपने जिलान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त +2 स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्रवाई ससमय कराना सुनिश्चित कराएंगें। साथ ही शिक्षण संस्थान के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में इसकी गोपनीयता भंग न हो पाए। गोपनीय सामग्रियों के सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जवाबदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
शिक्षण संस्थान प्रधान के अंडर परीक्षा
शिक्षण संस्थान के प्रधान का यह दायित्व होगा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिनांक 19.10.2023 तक अचूक रूप से स्वयं अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न-पत्र प्राप्त करेंगे तथा मासिक परीक्षा से संबंधित सूचना | विद्यालय / महाविद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
माह अक्टूबर (कक्षा XI के लिए परीक्षा दिनचर्या) – 11th October monthly exam
परीक्षा की तिथि | 1st Sitting (11:00 AM-12:30 PM) | 2nd Sitting (01:00 PM – 02:30 PM) |
30-10-2023 (सोमवार) | 117-Physics, 218- Entrepreneurship, 320-Philosophy | 118- Chemistry, 220-Accountancy, 322-Political Science |
31-10-2023 (मंगलवार) | 121-Mathematics, 327-Mathematics | 119-Biology, 217-Business Studies, 323-Geography |
01-11-2023 (बुधवार) | 105-English, 205-English, 305-English | 106-Hindi, 206-Hindi, 306-Hindi |
02-11-2023 (गुरुवार) | 107-Urdu, 108-Maithili, 109-Sanskrit, 110-Prakrit, 111-Magahi, 112- Bhojpuri, 113-Arabic, 114-Persian, 115-Pali, 116-Bangla | 324-Psychology |
03-11-2023 (शुक्रवार) | 120-Agriculture, 219-Economics, 326-Economics | 325- Sociology |
04-11-2023 (शनिवार) | 321-History | 318-Music |
06-11-2023 (सोमवार) | 319- Home Science | XXX |
कौन-कौन परीक्षा देंगे
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निर्देश है कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह अक्टूबर 2023 के मासिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे।
रिजल्ट कब आएगा
सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने शिक्षण संस्थान से मासिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 10.11.2023 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना / कराना सुनिश्चित करेंगे।
मासिक परीक्षा में सम्मिलित
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है अपने जिला अवस्थित शिक्षण संस्थानों के प्रधान की बैठक आहूत कर उन्हें मासिक परीक्षा आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 10.11.2023 तक तैयार करने के संबंध में निदेशित करेंगे। मासिक परीक्षा के आयोजन के समय किसी शिक्षण संस्थान की मान्यता निलंबित / रद्द की गई हो तथा परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से निलम्बित / रह वाले महाविद्यालय / +2 विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर मासिक परीक्षा में सम्मिलित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे।