Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free (JEE/NEET) Coaching के लिए 75 अंक वाले का रिजल्ट जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

Free (JEE/NEET) Coaching के लिए 75 % वाले भी करें आवेदन

Free (JEE/NEET) Coaching के लिए 75 अंक वाले भी करें आवेदन:-2023 के मेधावी छात्र / छात्राओं के लिए प्रमंडल स्तर पर इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) की तैयारी के लिए निःशुल्क गैर आवासीय शिक्षण (Coaching) प्रदान करने के संबंध में आवश्यक सूचना एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के कुछ मेधावी छात्र / छात्राओं (सीमित संख्या में) को उनकी रूचि के अनुसार 2025 में आयोजित किए जाने वाले इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा (JEE/NEET इत्यादि) की तैयारी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दो वर्षीय कोचिंग प्रोग्राम राज्य के 09 प्रमंडलीय मुख्यालयों में स्थित निम्नवत् शिक्षण संस्थानों में निःशुल्क किए जाने की योजना है:-

पोस्ट में क्या-क्या है?

  • बिहार बोर्ड की फ्री कोचिंग स्कीम क्या है ?
  • इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?
  • आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि?
  • स्थान और शिक्षक का नाम  संस्थानों में निःशुल्क किए जाने की योजना है?
  • इसमें चयन होने पर क्या क्या फायदे होंगे?
  • आवेदन कैसे करना है?
  • कितने छात्र छात्राओं को मिलेगा लाभ?

बिहार बोर्ड की फ्री कोचिंग स्कीम क्या है ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के मेधावी छात्र / छात्राओं के लिए प्रमंडल स्तर पर इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) की तैयारी के लिए निःशुल्क गैर आवासीय शिक्षण (Coaching) प्रदान करने के संबंध में आवश्यक सूचना है|

इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?

अतः इस हेतु वैसे छात्र / छात्राएँ, जिन्हें गणित (Mathematics) विषय में न्यूनतम 75 अंक एवं विज्ञान (Science) विषय में न्यूनतम 75 अंक तथा दोनों विषयों को मिलाकर 200 अंकों में कम-से-कम 160 अंक प्राप्त हो, वे इस योजना के अंतर्गत अपनी रूचि के अनुसार इंजीनियरिंग (JEE) अथवा मेडिकल (NEET) के निःशुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन समिति के वेबसाईट coaching.biharboardonline.com पर दिनांक 15.08.2023 के अपराहुन 05:00 बजे से 03.09.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक समर्पित कर सकते हैं

आवेदन करने की  तिथि15.08.2023 के अपराह्न 05:00
आवेदन करने का अंतिम  तिथि03.09.2023 की रात्रि 12:00
प्रवेश-पत्र ( Admit Card) दिनांक 11.09.2023
प्रवेश-पत्र ( Admit Card) की अंतिम तिथि17.09.2023

Apply करने की शुल्क कितना होगा

  • आवेदन करने लिए सौ (100) रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।

स्थान और शिक्षक का नाम संस्थानों में निःशुल्क किए जाने की योजना है

क्र०सं०जिलाशिक्षण संस्थान का नाम एवं पता
1.पटनाराजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर, पटना-800023
2.मुजफ्फरपुरबी० बी० कॉलेजिएट, मोतीझील, मुजफ्फरपुर- 842001
3.छपराविश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक, श्री नंदन पथ, छपरा- 841301
4.दरभंगाजिला स्कूल, (नाका नं० 06 के समीप), लहेरियासराय, दरभंगा- 846003
5.सहरसाजिला स्कूल, समाहरणालय रोड. (सदर अस्पताल के पूरब).
सहरसा– 852201
6.पूर्णियांजिला स्कूल, नियर भट्टा बाजार, पूर्णियां- 854301
7.भागलपुरजगलाल उच्च विद्यालय, कंपनीबाग, पोस्ट- भागलपुर सिटी, भागलपुर- 812002
8.मुंगेरजिला स्कूल, छोटी केलाबाड़ी, मुंगेर 811201
9.गयाहरिदास सेमिनरी +2 स्कूल, सरकारी बस स्टैण्ड के समीप, थाना सिविल लेन, पोस्ट- जी०पी०ओ०, गया- 823001

कितने छात्र छात्राओं को मिलेगा लाभ?

  •  इस योजना के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं :-
  • (i) इस योजना के तहत चयनित छात्र/छात्राओं को अनुभवी, कुशल एवं JEE/NEET Coaching के वैसे Expert Teachers द्वारा Coaching दी जाएगी, जिन Teachers को देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों (Reputed Coaching Institutes of India) में इंजीनियरिंग (JEE) अथवा मेडिकल (NEET) के लिए विद्यार्थियों को Specialized | Coaching में पढ़ाने का अनुभव रहा हो। 
  • (ii) इंजीनियरिंग (JEE) अथवा मेडिकल (NEET) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी
  • निःशुल्क करायी जाएगी। 
  • (iii) विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार उपर्युक्त कंडिका-1 के Table में अंकित किसी भी
  • विद्यालय का चयन कर सकते हैं, जिसका विकल्प उन्हें आवेदन करते समय मिलेगा। 
  • (iv) जिन विद्यार्थियों का चयन इस निःशुल्क कोचिंग के लिए Written Test तथा तत्पश्चातु interview के आधार पर किया जाएगा, उन विद्यार्थियों ने अब तक जिस स्कूल / कॉलेज मैं I.SC में नामांकन कराया है वहां से इनके T.C की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी तथा T.C के पश्चात् इन विद्यार्थियों का नामांकन कंडिका के Table में अंकित विद्यालयों में इंटरमीडिएट (विज्ञान) की कक्षा में निःशुल्क कराया जाएगा।
  • (v) चयनित छात्र / छात्राओं के लिए आवासन की सुविधा नहीं रहेगी, अर्थात् वे अपने-अपने घरों में रहकर प्रतिदिन उक्त विद्यालय में आकर कोचिंग प्राप्त करेंगे। 
  • (vi) इन चयनित विद्यार्थियों को समय-समय पर नियमित रूप से निःशुल्क Written Test की सुविधा भी दी जाएगी।
BSEB FREE COACHING FOR JEE NEET
विधार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर
परीक्षा कि तिथि 17-09-2023
कौन आवेदन कर सकते है जो मैट्रिक 2023 में पास किये हों
न्यूनतम अंक गणित और विज्ञान में 75
परीक्षा का प्रकार लिखित परीक्षा+ साक्षात्कार
प्रश्न का स्तर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा
आवेदन शुल्क सौ (100) रूपये

आवेदन कैसे करना है?

  • URL-coaching.biharboardonline.com, 
  • Step 01 Homepage पर दिए गए Student Registration Button पर Click करें। 
  • Step-02 यहां पर दिए गए Instructions को ध्यानपूर्वक पढ़कर Accept करें। 
  • Step-03 Registration Panel पर दिए गए BSEB Unique ID अथवा Roll Code एवं Roll Number डालकर अपना Eligibility Check कर अपना Credential (User ID एवं Password) प्राप्त करें।
  •  Step-04 अपने Log in Credential प्राप्त कर Log in करें। फिर Form Fill-up करें। 
  • Step 05 अपने द्वारा भरे गए Form को Save और Preview करें। 
  • Step 06 Payment Button पर Click कर 100 रुपये भुगतान कर अपना Receipt प्राप्त करें।
Free (JEE/NEET) Coaching

इसमें चयन होने पर क्या क्या फायदे होंगे?-Free (JEE/NEET) Coaching

इसके लिए बिहार बोर्ड ने मुफ्त कोचिंग के लिए 8 सद्सीय सलाहकार समिति बनाई है। इसमें प्रोफेसर केसी सिंहा सुपर थर्टी के आनंद कुमार ,साइंस कॉलेज के शंकर कुमार ,आईआईटी पटना के निर्देशक प्रोफेसर टीएन सिंह , आईआईटी पटना के प्रीतम कुमार, एम्स पटना के संजीव कुमार , कॉलेज ऑफ कॉमर्स के संतोष कुमार और आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर एससी वर्मा को शामिल किया गया है।

important link-Free (JEE/NEET) Coaching

STUDENT’S ENGINEERING(X) RESULT CLICK HERE
STUDENT’S MEDICAL(Y) RESULTCLICK HERE
OFFICIAL UPDATECLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंJOIN
YOU TUBE चैनल से जुड़ेंSUBSCRIBE

Free (JEE/NEET) Coaching For Bseb Students- यंहा से करें आवेदन–CLICK HERE

FREE JEE NEET Coaching For BSEB Student-मेरिट लिस्ट जारी–CLICK HERE
Bihar Post Matric Scholarship 2023 – CLICK HERE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

10 thoughts on “Free (JEE/NEET) Coaching के लिए 75 अंक वाले का रिजल्ट जारी”

  1. Sir mera maths me 90 and science me 79 hai 200 me se 169 hai to mera not eligible kiyo bata raha hai please reply sir please

    Reply

Leave a Comment