Inter Objective Answer Key 2023- बिहार बोर्ड ने इन्टर वार्षिक परीक्षा 2023 के कला , विज्ञान और वाणिज्य संकाय के सभी विषयों में पूछे गए Objective Questions का Answer Key जारी कर दिया है । सभी परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया गया है की इसे डाउनलोड कर अपने उत्तर का मिलान कर लें ।
BSEB inter Objective Official Answer Key क्या होता है –
इन्टर वार्षिक परीक्षा में पूछे गए 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर बिहार विधालय परीक्षा समिति के विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया गया है । इसी उत्तर के अनुसार 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर का चेक किया जाएगा । अतः इसे आप डाउनलोड कर देख सकते है ।
inter Objective Answer Key 2023 में सही उत्तर का मिलान कैसे करें –
नीचे दिए गए लिंक से पहले उत्तर कुंजी डाउनलोड करें । फिर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर का मिलन करे । और अगर कोई उत्तर आपको लगता है की बुक के अनुसार सही है । और बिहार बोर्ड उसका गलत उत्तर कुंजी जारी कर दिया है । तो आप निर्धारित अवधि में उसपे आपती दर्ज कर सकते है ।
कैसे डाउनलोड करें Answer Key –
सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है उस पर क्लिक कर देने के बाद सबसे पहले स्ट्रीम को सेलेक्ट करें Arts , Science, Commerce जिस भी स्ट्रीम से है उसके बाद Roll Code , Roll No डाले उसके बाद Submit करें उसके बाद आपका पूरा जानकारी आ जाएगा
● उसके बाद जिस विषय का डाउनलोड करना है उसे चुने !
● उसके बाद सेट कोड को चुने जो सेट कोड प्रशन पत्र पर दिया हुआ है ! जैसे – A , B , C , D , E जो भी है चुने !
● उसके बाद आपका उस विषय का सभी objective का आंसर आ जाएंगे !
● उसके बाद मिलान करें कितना सही हो रहा है।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया –
अगर किसी प्रश्न में डाउट है या आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो
● सबसे पहले उस विषय को सेलेक्ट कीजिए
●उसके बाद प्रश्न की संख्या सेलेक्ट कीजिए
●उसके बाद समस्या सेलेक्ट कीजिए ( प्रशन गलत है ) (उतर गलत है )
“● उसके बाद सही उत्तर कौन सा ऑप्शन होगा उसे चुने
● उसके बाद नीचे कारण लिखें नीचे बॉक्स में !
कब तक कर सकते है आपती दर्ज –
BOARD NAME | BSEB PATNA |
INERT EXAM 2023 | OBJECTIVE ANSWER KEY |
संकाय | कला,वाणिज्य,विज्ञान |
जारी होने की तिथि | 02-03-2023 |
डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 06-03-2023 |
आपती दर्ज करने की अंतिम तिथि | 06-03-2023 |
50% ऑब्जेक्टिव का 100% सही उत्तर 06 मार्च तक बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर रहेगा 06 मार्च से पहले अपना आपत्ति दर्ज करें या अपना आंसर को मिलान करें कितना सही हुआ है 06 मार्च के बाद इस वेबसाइट से ऑप्शन को हटा दिया जाएगा !
इन्टर अब्जेक्टिव Answer Key डाउनलोड डायरेक्ट लिंक –
INTER OBJECTIVE | ANSWER KEY 2023 |
TYPE | DOWNLOAD LINK |
ARTS | CLICK HERE |
SCIENCE | CLICK HERE |
COMMERCE | CLICK HERE |
आपती दर्ज करें | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
OFFICIAL NOTIFICATION | DOWNLOAD |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
Math ka set A ka objective answer key galat hai
Class 12 Bihar board set a ka answer key approximate 50percent wrong answer hai
Roll no.2330118
Mohanpur Munger patana dharhara
I m possible nothing is imposible
Nhe pata
Munger dharhara
My chakha subject