methasoft में नाम है तभी आएगा पैसा

मेधासॉफ्ट में नाम है तभी आएगा पैसा-यंहा से देखें अपना नाम

मेधासॉफ्ट में नाम है तभी आएगा पैसा:–स्कूलों के निरीक्षण को पहुंचे अपर मुख्य सचिव केके पाठक, कुढ़नी के तुर्की हाईस्कूल में कम उपस्थिति पर जतायी नाराजगी वर्ग में 75% अनुपस्थिति देख दी वेतन बंद करने की चेतावनी

जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है

  • निरीक्षण
  • डायट में ट्रेनिंग लेने वाले प्रशिक्षु ही पढ़ाएं
  • ब्लैक बोर्ड का नहीं कराया कालीकरण तो कार्रवाई
  • स्कूलों में अब हर दिन पहुंचेगा अखबार
  • निरीक्षण करने वाले अधिकारियों पर भी गाज
  • जर्जर कमरे तोड़वाकर उसकी ईंट से बाउंड्री बनवाएं 
  • लगातार अनुपस्थित छात्रों पर होगी कार्रवाई
  • पोर्टल पर छात्रों की इंट्री सुनिश्चित करें

निरीक्षण

नामांकन 16 सौ का और विद्यार्थी महज चार सौ डेढ़ महीने के निरीक्षण के बाद भी हाईस्कूल में महज 25 फीसदी उपस्थिति पर अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने फटकार लगाई। शुक्रवार को ये कुढ़नी के तुर्की हाईस्कूल पहुंचे। यहाँ छात्रों की कम उपस्थिति पर हेडमास्टर से जवाब तलब किया। कहा कि छात्रों की उपस्थिति नहीं बढ़ी तो हेडमास्टर, बीईओ और डीपीओ का वेतन बंद किया जाएगा।

शुक्रवार को सभी स्कूल, डायट एक-दूसरे से फोन पर संपर्क साधते रहे कि अपर मुख्य सचिव कहां-कहां जाएंगे। दो दिन पूर्व से शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी तैयारी में जुटे थे, मगर केके पाठक पूर्व निर्धारित स्कूल में न पहुँचकर दूसरे स्कूल में निरीक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले कमतील हाईस्कूल में पहुंचे शौचालय, खेल का सामान से लेकर लैब को देखा। यहाँ सफाई पर जोर देने का निर्देश दिया। तुर्की हाईस्कूल में छात्रों की कम उपस्थिति और गंदगी पर भड़क उठे। वहां चुनाव के दौरान लगाए गए चलत शौचालय के पास काफी गंदगी थी। स्कूल में बच्चे पोशाक में नहीं थे।

निरीक्षण के दौरान एक कमरे में अतिग्रस्त पुराना बेंच-डेस्क भरा पड़ा था, जबकि बच्चों के बैठने के लिए कमरे की कमी थी। उन्होंने कहा कि जो बेंच-डेस्क मरम्मत योग्य है, उन्हें दुरुस्त कराया जाए और जो नहीं हैं, उन्हें नीलाम कर दिया जाए।

डायट में ट्रेनिंग लेने वाले प्रशिक्षु ही पढ़ाएं

वहाँ अभ्यासाला की खस्ता हालत पर भड़क उठे। यहां दो शिक्षक प्रतिनियुक्त है। बच्चे बैठे थे और कक्षा में शिक्षक थे ही नहीं यहां के प्रतिनियुक्त दी शिक्षकों का स्कूल में स्थानांतरण करने का आदेश दिया गया। कहा कि डाय में ट्रेनिंग लेने वाले प्रशिक्षु ही बच्चों को पढ़ाएंगे। इधर आदेश के बाद क्रम में रामबाग डायट सलान अभ्यासाला के दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तत्काल आदेश से रद्द भी कर दी गई है। कम्मतील हाईस्कूल में निरीक्षण करते अपर मुख्य सचिव केके पाठक

ब्लैक बोर्ड का नहीं कराया कालीकरण तो कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान स्कूलों में ब्लैक बोर्ड की खराब स्थिति पर अपर मुख्य सचिव ने नाराजगी जाहिर की है। कहा है कि कक्ष का ब्लैक बोर्ड गंदा रहने के कारण अक्षर स्पष्ट दिखाई नहीं देता है, जिससे बच्चों को कठिनाई होती है। निर्देश दिया गया है कि सभी हेडमास्टर अपने-अपने विद्यालय के ब्लैक बोर्ड का कालीकरण दो से चार माह के अवरात पर कराएंगे। यदि 25 अगस्त के बाद के निरीक्षण में ब्लैक बोर्ड पाया गया तो उनके विरुद्ध अनुयसनिक कार्रवाई की जाएगी।

स्कूलों में अब हर दिन पहुंचेगा अखबार

मिडिल से लेकर प्लस 2 स्कूलों में अब हर दिन अखबार पहुंचेगा। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण में पाया गया कि पुस्तकालयों में छात्र-छात्राएं पाठ्य पुस्तकें पढ़ रहे पुस्तकालय में समाचार पत्र पत्रिकाएं नहीं थीं। उन्होंने निर्देश दिया कि दैनिक समाचार पत्र मासिक पर्व पाक्षिक समसामायिक घटनाओं एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित की वस्था सुनिश्चित की आए ईओ ने इसे लेकर सभी डस्टरों को निर्देश दिया है।

निरीक्षण करने वाले अधिकारियों पर भी गाज

स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारी भी कार्रवाई के घेरे में हैं। निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति कर सुधार नहीं करने वाले निरीक्षी अधिकारी घिर गए हैं। शुक्रवार को जिले में पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने अलग-अलग स्कूलों में अब तक निरीक्षण करने वाले अधिकारियों के नाम की सूची मांगी है। जिन स्कूलों में कमिया काफी दिखी, उनमें निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों की सूची 24 घंटे में अपर मुख्य सचिव ने देने को कहा है। तुर्की हाईस्कूल व सकरी सरया हाईस्कूल का विशेष तौर पर नाम आ रहा है। पिछले डेढ़ महीने में राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर के एक दर्जन से अधिक अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अगर निरीक्षण हो रहा है तो इन स्कूलों में सुधार कैसे नहीं हुआ।

जर्जर कमरे तोड़वाकर उसकी ईंट से बाउंड्री बनवाएं 

तुर्की बुनियादी अभ्यासाला पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने सात कमरे तोड़ने का आदेश दिया। कहा कि ये जर्जर अवस्था में हैं कभी भी बच्चों के साथ दुर्घटना ही सकती है। जर्जर भवन को तोड़कर को उसकी ईंट से चहारदीवारी निर्माण कराने का निर्देश दिया। डीईओ से इस पर दो दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट मागी सकरी सरैया स्कूल में बच्चों के लिए कक्षा का अभाव और कमरों में शौचालय का सामान रखा देख फटकार लगाई।

लगातार अनुपस्थित छात्रों पर होगी कार्रवाई

विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में नामांकन लेने के बाद लगातार अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों का नामांकन रद्द भी किया जा सकता है। 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को ही परीक्षा में बैठने दिये जाने के शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद विवि और कॉलेज प्रशासन इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बाबत विभाग को कई विश्विद्यालयों से सूचना भी प्राप्त हुई है। नामांकन के बाद से लगातार अनुपस्थित चल रहे छात्र-छात्राओं के नामांकन रद्द करने की चेतावनी को लेकर अभिभावकों को सूचना भेजी जा रही है। अभिभावकों को बताया जा रहा है कि 75 प्रतिशत से कम हाजिरी रहने पर परीक्षा से विद्यार्थी को वंचित कर दिया जाएगा।

पोर्टल पर छात्रों की इंट्री सुनिश्चित करें

विभाग ने कहा है कि 30 सितंबर तक सभी इंट्री पूरी करने के बाद इस समय तक 75 प्रतिशत हाजिरी वाले छात्र- छात्राओं को भी चिह्नित कर लेना है।इंट्री के बाद उसका एक प्रिंटआउट  प्रधानाध्यापक अपने पास रखेंगे। प्रारंभिक स्कूल के छात्रों की इंट्री के प्रिंट की एक  कॉपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा  माध्यमिक-उच्च माध्यमिक का प्रिंट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पास जमा होगा।  ये पदाधिकारी सूची पांच अक्टूबर तक  सत्यापित करेंगे। सूची को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) दस  अक्टूबर तक अनुमोदित करेंगे। इसके बाद राज्य मुख्यालय के स्तर पर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा योजनाओं की राशि सीधे लाभुक छात्रों के खाते में भेजी जाएगी। विभाग के निर्देश में साफ है कि सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी उक्त प्रक्रिया का नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

यहां से चेक करें पैसाCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE
You tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN

E kalyan scholarship ka paisa-Cycle Poshak Chhatrwirti–CLICK HERE

लाखों छात्र छात्राओं अब खाते में नहीं आएगा पैसा साइकिल ,पोशाक, छात्रवृत्ति–CLICK HERE

6 thoughts on “मेधासॉफ्ट में नाम है तभी आएगा पैसा-यंहा से देखें अपना नाम”

  1. Name senti kumar village sima par post bandi maniyara p.s nimchak bathani jila Gaya raj Bihar class 10th roll number 58 aadarsh+2 high school khudai sarabahada

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *