Polity MCQ in Hindi

Polity MCQ in Hindi

भारतीय संविधान : Polity MCQ in Hindi

1. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची का सम्बन्ध किससे है ?

(a). पंचायती राज सुधार से

(b). भूमि सुधार से

(c). लोकपाल के गठन से

(d). दल बदल विरोधी कानून से

ANS – (d). दल बदल विरोधी कानून से

2. निम्न में से कौन सा कथन नीति निर्देशक सिद्धांतों के बारे में सही नही है ?

(a). नीति निर्देशक सिद्धांतों का अनुच्छेद 36 से 51 में उल्लेख किया गया है|

(b). इन अधिकारों का लक्ष्य देश में सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना करना है|

(c). कानूनी तौर पर इन अधिकारों का उल्लंघन होने पर अदालतों के द्वारा इन्हें पुनः लागू किया जा सकता है|

(d). इन्हें समाजवादी अधिकार कहा जाता है|

ANS – (c). कानूनी तौर पर इन अधिकारों का उल्लंघन होने पर अदालतों के द्वारा इन्हें पुनः लागू किया जा सकता है|

3. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है ?

(a). मानव व्यापार एवं बलात् श्रम पर रोक: अनुच्छेद 24

(b). कुछ मामलों में हिरासत में लिए जाने एवं गिरफ्तारी के विरुद्ध संरक्षण :अनुच्छेद 22

(c). प्राथमिक शिक्षा का अधिकार : अनुच्छेद 21A

(d). सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता : अनुच्छेद 16

ANS – (a). मानव व्यापार एवं बलात् श्रम पर रोक: अनुच्छेद 24

4. ‘शून्य कल’ की संसदीय व्यवस्था किस देश की देन है ?

(a). दक्षिण अफ्रीका

(b). अमेरिका

(c). जापान

(d). भारत

ANS- (d). भारत

5. संविधान के किस भाग में केंद्र-राज्य वित्तीय सम्बन्ध दिए गए हैं ?

(a). भाग X

(b). भाग XI

(c). भाग XIII

(d). भाग XII

ANS – (b). भाग XI

6. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है ?

(a). मानव व्यापार एवं बलात् श्रम पर रोक: अनुच्छेद 24

(b). कुछ मामलों में हिरासत में लिए जाने एवं गिरफ्तारी के विरुद्ध संरक्षण :अनुच्छेद 22

(c). प्राथमिक शिक्षा का अधिकार : अनुच्छेद 21A

(d). सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता : अनुच्छेद 16

ANS – (a). मानव व्यापार एवं बलात् श्रम पर रोक: अनुच्छेद 24

7. भारत की सरकारी भाषा सम्बन्धी प्रावधान का संशोधन हो सकता है ….

(a). कम से कम 2/3 बहुमत से

(b). कम से कम 1/3 बहुमत से

(c). कम से कम 3/4 बहुमत से

(d). सामान्य बहुमत से

ANS – (d). सामान्य बहुमत से

8. निम्न में से कौन सा कथन नीति निर्देशक सिद्धांतों के बारे में सही नही है ?

(a). नीति निर्देशक सिद्धांतों का अनुच्छेद 36 से 51 में उल्लेख किया गया है|

(b). इन अधिकारों का लक्ष्य देश में सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना करना है|

(c). कानूनी तौर पर इन अधिकारों का उल्लंघन होने पर अदालतों के द्वारा इन्हें पुनः लागू किया जा सकता है|

(d). इन्हें समाजवादी अधिकार कहा जाता है|

ANS – (c). कानूनी तौर पर इन अधिकारों का उल्लंघन होने पर अदालतों के द्वारा इन्हें पुनः लागू किया जा सकता है|

9. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची का सम्बन्ध किससे है ?

(a). पंचायती राज सुधार से

(b). भूमि सुधार से

(c). लोकपाल के गठन से

(d). दल बदल विरोधी कानून से

ANS – (d). दल बदल विरोधी कानून से

10. निम्न में से कौन संसद के दोनों सदनों में से किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है ?

(a). मुख्य न्यायाधीश

(b). महाधिवक्ता

(c). उपराष्ट्रपति

(d). महान्यायवादी

ANS – (d). महान्यायवादी

11. भारतीय संसद राज्य सूची के विषयों पर कानून नही बना सकती जब तक कि :

1. भारत का राष्ट्रपति उसे ऐसा करने का निर्देश न दे |

2. राज्य सभा प्रस्ताव पारित कि ऐसा करना राष्ट्रीय हित में आवश्यक है |

3. विधान सभा का अध्यक्ष यह प्रमाणित करे कि ऐसा विधायन आवश्यक है |

4. राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो |

सही कूट का चुनाव करें

(a). 2,3,4

(b). 1,2,3

(c). 2,4

(d). 1,2

ANS – (a). 2,3,4

12. किसी राज्य के राज्यपाल को …..

(1). राष्ट्रपति नियुक्त करता है

(2). राज्य की कार्यपालिका शक्ति का मुखिया होता है

(3). राष्ट्रपति की इच्छा के अनुसार पद पर रहते हैं

(4). सामान्यतः 5 वर्ष के लिए चुना जाता है

कौन सा कूट सही है

(a). 1,2,4

(b). 1,2

(c). 1,2,3

(d). सभी चारों

ANS – (d). सभी चारों

13. निम्न अधिकारों में से कौन सा अधिकार अनुच्छेद 19(1) D को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढने से प्राप्त होता है ?

(a). विदेश यात्रा का अधिकार

(b). शरण पाने का अधिकार

(c). एकान्तता पाने का अधिकार

(d). सूचना प्राप्त करने का अधिकार

ANS – (c). एकान्तता पाने का अधिकार

14. निम्न में से कौन भिन्न है ?

(a). वित्त आयोग

(b). निर्वाचन आयोग

(c). पिछड़ी जाति आयोग

(d). राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

ANS – (d). राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

15. किसने कहा “राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार” संविधान के साथ धोखा है ?

(a). B.R. आंबेडकर

(b). महात्मा गाँधी

(c). B.N. राव

(d). ह्रदय नाथ कुंजरू

ANS – D. ह्रदय नाथ कुंजरू

YOU TUBEJOIN FREE
TELEGRAMNEW POST

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *