सरकारी के साथ निजी में नामांकित विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई

Update:
75% उपस्थिति पूरा नहीं करने वाले 1 लाख छात्रों का नाम कटा- लिस्ट जारी
75% उपस्थिति पूरा नहीं करने वाले 1 लाख छात्रों का नाम कटा- लिस्ट जारी:--पिछले दस दिनों में राज्य के सरकारी विद्यालयों में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का नाम काटा गया है। नामांकन डुप्लिकेसी (एक से अधिक जगहों पर) खत्म करने तथा योजनाओं के गलत लाभ लेने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। ये सभी ऐसे विद्यार्थी हैं, जो एक ही साथ सरकारी और निजी विद्यालयों में दाखिला लिये हुए हैं।