चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम

स्क्रीन टाइम कम करें मोबाइल से थोड़ी दूरी, आँखों को मिले राहत।

20-20-20 Rule अपनाएँ हर 20 मिनट बाद 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर देखें।

आँखों के योग करें ऊपर-नीचे और दाएं-बाएं आँखें घुमाएँ।

पोषक भोजन खाएँ गाजर, बादाम, पालक और विटामिन A से भरपूर डाइट लें।

धूप में चश्मा पहनें UV rays से बचाव करें वरना आँखें थक जाती हैं।

आँखों की जाँच कराएँ जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लें।