विद्यार्थी जीवन में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियाँ!
सफलता पाने के लिए इन आदतों से दूर रहें
देर रात तक फोन स्क्रॉल करने से ध्यान और याददाश्त दोनों कमजोर होती है।
बिना टाइम-टेबल के पढ़ाई करने से टॉपिक मिस हो जाते हैं और तनाव बढ़ता है।
“Last minute study” सबसे बड़ी गलती! कंसेप्ट क्लियर नहीं होते।
कम नींद = कमजोर दिमाग अध्ययन में फोकस खत्म हो जाता है।
गलत दोस्तों के कारण पढ़ाई और लक्ष्य दोनों बिगड़ जाते हैं।
दूसरों से तुलना करने से आत्मविश्वास कम होता है।
समय ही सबसे बड़ा धन इसे व्यर्थ न जाने दें।
इन गलतियों से दूर रहें और अपने लक्ष्य पर फोकस करें।
इन गलतियों से दूर रहें और अपने लक्ष्य पर फोकस करें।