सर्दियों में अचानक बाल झड़ने लगते हैं? जानिए इसके पीछे की असली वजह

ड्राई स्कैल्प ठंडी हवा और कम नमी से स्कैल्प ड्राई हो जाता है जिससे जड़ें कमजोर होने लगती हैं

गर्म पानी से बाल धोना सर्दियों में गर्म पानी से सिर धोने की आदत बालों का नेचुरल ऑयल खत्म कर देती है

पोषण की कमी सर्दियों में हरी सब्ज़ियाँ और पानी कम लेने से बालों को पूरा पोषण नहीं मिल पाता

धूप की कमी धूप कम मिलने से Vitamin D की कमी हेयर फॉल बढ़ने का बड़ा कारण बनती है

टोपी और हेलमेट टोपी या हेलमेट ज्यादा पहनने से स्कैल्प में पसीना और गंदगी जम जाती है

स्ट्रेस और आलस सर्दियों में कम एक्टिव लाइफस्टाइल और स्ट्रेस बाल झड़ने को और बढ़ा देता है