क्या आपको बिना मेहनत के बहुत ज्यादा पसीना आता है?

सामान्य पसीना बनाम असामान्य पसीना गर्मी या मेहनत में पसीना आना सामान्य है, लेकिन बिना वजह आए तो सावधान!

थायराइड की समस्या ज्यादा पसीना आना थायराइड असंतुलन का संकेत हो सकता है

डायबिटीज का संकेत ब्लड शुगर गड़बड़ होने पर अचानक पसीना आ सकता है

हार्ट से जुड़ी परेशानी सीने में बेचैनी + ठंडा पसीना दिल की समस्या का संकेत हो सकता है

तनाव और एंग्जायटी लगातार तनाव भी अत्यधिक पसीने की वजह बनता है

कब डॉक्टर को दिखाएं बिना कारण पसीना रात में ज्यादा पसीना  कमजोरी या चक्कर