ठंडी में नहीं फटेगा त्वचा बस रोज़ करें ये काम
सर्द हवा और कम नमी
त्वचा की नमी छीन लेती है
बहुत गरम पानी से न नहाएं
गुनगुना पानी ही सही है
नहाते ही तेल या क्रीम लगाएं
नमी लॉक हो जाती है
रात में तेल से मालिश
त्वचा रहेगी मुलायम
ठंड में भी पानी जरूरी
अंदर से हाइड्रेशन रखें
केमिकल वाले साबुन छोड़ें
माइल्ड या हर्बल साबुन अपनाएं
लिप बाम और हैंड क्रीम
हमेशा साथ रखें
सीधे ऊन से जलन बढ़ती है
अंदर कॉटन पहनें
इन आसान उपायों से ठंडी में त्वचा रहेगी सुरक्षित