इंटर परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म अब 10 नवम्बर तक भरें - यहाँ से भरें फॉर्म

इंटर परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म अब 10 नवम्बर तक भरें – यहाँ से भरें फॉर्म

इंटर परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म अब 10 नवम्बर तक भरें – यहाँ से भरें फॉर्म:-इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने हेतु अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सूचना|

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत विद्यार्थियों का समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड करते हुए दिनांक 28.10.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु अवधि विस्तार किया गया था। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने हेतु दिनांक 29.10.2024 से 10.11.2024 तक अवधि विस्तार किया जाता है। विलम्ब शुल्क के साथ निर्धारित कुल शुल्क विवरण निम्नवत है:-

परीक्षार्थी की कोटिमदनिर्धारित शुल्कसमिति के खाते में जमा करने हेतु प्रति विद्यार्थी निर्धारित शुल्क (विलम्ब शुल्क प्रति विद्यापी लिया जाने वाला ऑनलाईन शुल्क (जो शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा)प्रति विद्यार्थी लिया जाने बाला कुत शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ)
नियमित/स्वतंत्र, पूर्ववर्ती परीक्षार्थी (जो प्रथम बार आवेदन मरेंगे) के लिए;परीक्षा एवं अन्य शुल्करु० 1400/- मात्ररु० 1550/- मात्ररु० 30/-रु० 1580/-
समुन्नत एवं क्वालिफाईम परीक्षार्थी के लिए:परीक्षा एवं अन्य
शुल्क (अनुमति शुल्क सहित
)
रु० 1740/- मात्ररु० 1800/- मात्ररु० 30/-रु० 1920/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी के लिए;परीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)रु० 1800/- मात्ररु० 1950/- मात्ररु० 30/-रू० 1900/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के लिए;परीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)रु० 2140/- मात्ररु० 2290/- मात्ररु० 30/-रु 2320/-
व्यावसायिक पाठ्‌यक्रमके पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए;परीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)रु० 1460/- मात्ररु० 1610/- औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रचजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है)रु० 30/-रु 1640/-
पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) के लिए;परीक्षा एवं अन्य शुल्करु० 1000/- मात्ररु० 1210/- मात्ररु० 30/-रु० 1240/-
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में (कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में) सम्मिलित होने के लिए:परीक्षा एवं अन्य शुल्करु० 930/- मात्ररु० 1080/- मात्र रु० 30/-रु० 1110/-
  • (1) ऑनलाईन शुल्क (रू० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल/प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
  • (2) इन्टरमीडिएट कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के केवल नियमित (Regular) श्रेणी के SC, ST तथा EBC कोटि के विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा शुल्क रु0 200/- (दो सौ साठ रुपये मात्र नहीं दिया जाना है. चूंकि उन्हें इस शुल्क का भुगतान करने से छूट है।

2025 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत सभी विद्यार्थियों का समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञति संख्या पी०आर० 249/2004 207/2024 205/2004 290/2024 एवं पी०आया 330/2024 के माध्यम से उगी सूचीकरण प्रमाणपत्र जारी करते हुए उनमें परिटियों के सुधार हेतु तथा उनी सूचीकरण कार्ड पर मुद्रित घोषणापत्रको विमा/पिता/अभिभावक हरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड केए जाने हेतु अवसर दिया गया था। उक्त विज्ञप्तियों के माध्यम से स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए सूचीकृत/पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका अपना, भाता / पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणामुक्त उनी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उन्हें इन्टमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं तद्‌नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जाएगा।

  • विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि जिन मत्र/छात्राओं का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण कार्ड अपलोड नहीं है, उसे अपलोड करने हेतु अलग से विज्ञप्ति प्रसारित करते हुए इस कार्य के लिए दिनांक 10.11.2024 तक अवसर प्रदान किया गया है।
  • उका के आलोक में शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जिन विद्यार्थियों का हरितोषणायुक्त की सूमीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, सिर्फ उन विद्यार्थियों का ही मूल सूचीकरण प्रमाणपत्र समिति की वेबसाईट seniorsecondary.hiharboardonline.com पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही वेबसाईट पर इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया गया है।
  • सत्र 2023-25 के लिए सूचीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए;-
    • यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खण्ड- एवं खष्ठ में है। खण्ड में क्रमांक 01 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है. जो विद्यार्थी के सूधीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेडछाड परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थीद्वारा त्र- में क्रमांक 18 से 24 तक के विवरणों को भरा जाना है
  • सत्र 2023-25 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं पात्र पूर्वकर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं क्वालिफाईग कोटि के विद्यार्थियों के लिए;-
    • प्रपत्र एकीकृत बिना एखण्ड-के) है, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के सूचीकृत कम विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्टल परीक्षा समुन्नत एवं क्यालिफाई परीक्षार्थी के रूप में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होनाहते हैं।

विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) दिनांक 29.10.2024 10.11.2024 तक की अवधि में जमा किये जाएगे तथा साथसाथ इसी अवधि में परीक्षा आवेदन भी भरे जागेष्ट किया जाता है कि छात्र/छाओं का निर्धारित शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ पहले जमा होगा, उसके उपराना ही उनका परीक्षा आवेदन भरा জাগো।

वैसे विद्यार्थी जिनका उनी सूचीकरण कार्ड में त्रुटि सुधार तथा डमी सूचीकरण कार्ड पर मुदित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है उनका समिति के पोर्टल पर सूचीकरण कार्य एवं इन परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा।

केवल मान्यताप्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयी के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों की मानाता/सम्बद्धता रद/निलंबित वापस ले ली गयी है, वैसे +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जाएगा।

किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन -0612-2230038 E-mail ID: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।

इस महत्वपूर्ण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 10.11.2024 तक ऑनलाईन भरने/मरवाने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। परीक्षा आवेदन भरने के लिए विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 321/2004 शर्ते यथावत रहेगी।

इंटर परीक्षा फॉर्म 2025यहाँ से भरें
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBECLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *