इंटर हिन्दी में 100 में 100 लाने का तरीका- बच्चे हुए समय में बस इतना पढ लो:-हिन्दी की तैयारी में शुद्धता, लिखावट और व्याकरण पर पूरा ध्यान दें। क्योंकि हिन्दी में शुद्धता पर भी अंक मिलते हैं। व्याकरण की बेहतर तैयारी करें। इससे वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी पूछे जाते हैं। ये सलाह महादेव उच्च माध्यमिक
तैयारी
- इंटर परीक्षा में हिन्दी के विषय विशेषज्ञ डॉ. अंकिता कुमारी ने परीक्षार्थियों को दिये टिप्स
- कला संकाय में हिन्दी की परीक्षा एक फरवरी, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की आठ फरवरी को होगी
हिन्दी की तैयारी में शुद्धता, लिखावट और व्याकरण पर दें पूरा ध्यान
विद्यालय खुशरूपुर की शिक्षिका डॉ. अंकिता कुमारी ने इंटर परीक्षार्थियों को दी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान डॉ. अंकिता ने बताया कि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में में पाठ्य पुस्तक के लेखक परिचय, गद्य की विधाएं एवं पाठ के भीतर से सवाल पूछे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि निबंध लेखन में क्रमिक तरीके से विषय का परिचय लिखें। संबंधित विषय का परिचय देने के बाद भूमिका दें, इसके बाद उसका विस्तार करें।
इंटर काउंसिलिंग विषय-हिन्दी
निबंध में कोरोना महामारी, जलजीवन हरियाली, आजादी का अमृत महोत्सव, मेरे प्रिय शिक्षक, मेरा प्रिय खेल, मेरा प्रिय पुस्तक, आत्मनिर्भर भारत आदि विषय की तैयारी अवश्य कर लें। संक्षेपण में अक्सर छात्र शीर्षक देना भूल जाते है। इसका ख्याल रखें।
01 घंटा लिखने का अभ्यास प्रतिदिन करें
ऐसा रहेगा प्रश्न पत्र पैटर्न
- कुल अंक:-
- 100
- खंड:-
- अ 50 अंक
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न :-
- इसमें कुल सो प्रश्न रहेगा। 50 प्रश्न का उत्तर देना है। हर प्रश्न एक-एक अंकों का होगा।
- खंड:-
- 50 अंक
- विषयानिष्ठ प्रश्न:-
- निबंध आठ अंक, सप्रसंग व्याख्या आठ अंक, पत्र लेखनः पांच अंक, लघु उत्तरीय प्रश्नः दस अंक, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 अंक, संक्षेपणः चार अंक
- लघु उत्तरीय:-
- प्रान कुल दस प्रश्न होंगे, इनमें किन्हीं पांच का उत्तर देना है।
- दीर्घ उत्तरीय:-
- प्रान कुल छह प्रश्न होंगे, इनमें किन्हीं तीन का उत्तर देना है। संक्षेपण की कुल संख्या दो होगी। इनमें एक का संक्षेपण करना है।
हिन्दी की तैयारी में रखें इन बातों का रखें विशेष ख्याल
- हर दिन एक घंटा लिखाने का अभ्यास करें
- बोर्ड द्वारा जारी मॉडल प्रश्न पत्र का नियमित अभ्यास करें
- निबंच, संक्षेपण लिखने का अभ्यास हर दिन करें
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न को हल करने के लिए हर पाठ को अच्छे से पढ़ें
- औपचारिक और अनौपचारिक दोनों पत्र की तैयारी करें
मुख्य विषय
व्याकरणः वर्ण, संज्ञा, सर्वनाम, कारक, विशेषण, लिग, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, क्रिया, अनेक शब्दों का एक शब्द, शुद्ध-अशुद्ध शब्द, मुहावरा, वावच लोकक्ति आदि।
परीक्षा हॉल में रखें इन बातों का ख्याल
- ओएमआर भरने में नीले और काले रंग के बॉल पेन का इस्तेमाल करें
- प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें। दो खांडों में प्रश्न पत्र रहेगा। दोनों खंड से जवाब देना अनिवार्य है
- गलती होने पर शब्दों को केवल एक बार काटें, बार- बार नहीं
- उत्तर पुस्तिका पर उत्तर के अलावा कुछ और बातें ना लिखखें। जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि
- उत्तर लिखने के साथ दें उत्तर लिखन में शब्द सीमा का पूरा ख्याल रखें
- रिवीजन के लिए 15 मिनट का समय रखें
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
WhatsApp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |