कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को मिल रहा है फ्री में बुक गेस गाइड कॉपी पेन- लिस्ट में देखें अपना नाम

कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को मिल रहा है फ्री में बुक गेस गाइड कॉपी पेन- लिस्ट में देखें अपना नाम

कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को मिल रहा है फ्री में बुक गेस गाइड कॉपी पेन- पटना जिले के सरकारी स्कूलों में फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरिक (एफएलएन)। किट की तर्ज पर लर्निंग इनहांसमेंट प्रोफिसेंट (एलईपी) किट से पढ़ाई होगी। कक्षा छह से 12वीं के बच्चों को वर्गवार उनकी जरूरतों के अनुसार किताबें बांटी जा रही हैं। कक्षा छह से आठवीं के बच्चों को एलइपी किट में ज्योमेट्री बॉक्स, नोटबुक, मिनी डिक्शनरी, कर्सिव राइटिंग बुक, पांच पेन, और स्कूल बैग दिए जा रहे हैं। वहीं कक्षा 9वीं से 10वीं के विद्यार्थियों को किट में ज्योमेट्री बॉक्स, एटलस, ग्राफ बुक, नोटबुक, पांच पेन और मिनी डिक्शनरी दी जा रही हैं। इसके अलावा कक्षा 11वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को जनरल नॉलेज बुक, नोटबुक, रीजनिंग बुक और स्पोकेन इंग्लिश की किताबें दी जा रही हैं।

कक्षा छह से 12वीं के में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से इनहांसमेंट प्रोफिसेंट (एलइपी) किट मुहैया कराई जा रही है। एलइपी किट उन्हीं बच्चों को दिया जाएगा जिनका आधार ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड है। बांटे गए किट का डिटेल विद्यार्थियों के आधार नंबर के साथ भौतिक रूप से पंजी में भी संधारित कर विद्यालय में सुरक्षित रखा जा रहा हैं। इसके साथ ही किट बांटने के बाद विद्यार्थियों का ग्रुप फोटो नोट कैम के माध्यम से क्लिक कर उसे सेव रखा जायेगा। सभी विद्यार्थियों तक किट को पहुंचाने के लिये विभाग की ओर से गूगल ट्रैकर विकसित किया गया है। गूगल ट्रैकर के लिंक पर जिलावार किट वितरण का लेटेस्ट अपडेट अपलोड करना अनिवार्य होगा।

विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को किट को सही तरीके से बच्चों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी है। स्कूलों के कक्षा एक से पांचवीं के बच्चों को एलएलएन किट में हिंदी के अक्षरों और वाक्य तैयार करने के लिये पोस्टर, अंग्रेजी की कविता की विजुअल ऑडियो, गणित के लिये क्यूब और शेप वहीं विज्ञान विषय के लिए भी प्रोजेक्ट उपलब्ध करायें जाते हैं। इसके अलावा एलएलएन किट में वाटर बोतल, पेंसिल, स्लेट, शार्पनर, रबर, कलर, ड्राइंग बुक, कॉपी, कविताओं का ऑडियो, क्यूब समेत विभिन्न शेप समेत अन्य लर्निंग मेरिटल दी जाती है।

स्कूलों को दिए गए एलइपी किट से पढ़ाई हो रही या नहीं इसका निरीक्षण स्कूल के प्रधानाध्यापक करेंगे। इसके साथ ही किट से पढ़ाई के बाद उसे ठीक ढंग से रखने की जिम्मेदारी भी प्रधानाध्यापक की होगी। कक्षा एक से छह से 12वीं के सभी विद्यार्थियों को एलइपी किट से पढ़ाना अनिवार्य होगा। एलइपी किट माइआइएस पोर्टल पर कर्मिकों का ऑनलाइन उन्मुखीकरण भी किया गया है।

पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। आधार कार्ड रहने पर ही उनकी प्रविष्टि ई-शिक्षा कोष पर की जा सकेगी। आधार कार्ड नहीं होने पर स्कूली विद्यार्थियों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे डीबीटी, पाठ्यपुस्तक, पोशाक, एफएलएन किट, एइपी स्टूडेंट किट आदी लाभ से वंचित रहना पड़ेगा।

इसके साथ ही स्कूलों के रजिस्टर में बच्चों के नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड में दिए गए नाम और जन्मतिथि एक होना चाहिए। इसको लेकर सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है कि स्कूलों की रजिस्टर से जांच करें अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आधार सेंटर पर भेजकर डिटेल को सुधार करवाएं ताकि स्कूलों से नाम आने के बाद ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन एंट्री करने में कोई दिक्कत न होने पाए।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ डायरेक्ट मिल सके इसके लिये भी आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना अनिवार्य है। आधार सेंटर स्कूलों में ही बनाया गया है। जिले के कुल 46 आधार सेंटर में से 37 आधार सेंटर फिलहाल शुरू कर दिया गया है। 37 आधार सेंटर पर कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बचे हुये 11 आधार कार्ड सेंटर पर जुलाई के दूसरे सप्ताह से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से यू-डायस पोर्टल पर भी सभी पंजीबद्ध बच्चों का आधार अनिवार्य कर दिया है।

जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र- छात्राओं को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में एफएलएन किट दिया जाएगा. इसके तहत कक्षावार विद्यार्थियों को स्टेशनरी, बैग, किताबें आदि दी जाएंगी. शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार जिला और प्रखंड स्तर पर सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाएगी. इसके बाद स्कूलों में इसका वितरण किया जाएगा. एफएलएन किट के वितरण के दौरान स्कूलों में समारोह होगा और इसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. जिन विद्यार्थियों का नाम आधार नंबर के साथ ई. शिक्षाकोष पोर्टल पर है. उन्हीं को इसका लाभ दिया जाएगा. साथ ही किट के वितरण का स्टेटस भी पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड करना होगा. गुणवत्ता में कमी व अन्य शिकायतों के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.

कक्षा एक स्कूल बैग-1, स्लेट के साथ व्हाइट बोर्ड-1, चॉक-50 पीस, व्हाइट बोर्ड मार्कर और डस्टर-3, क्रेयॉन कलर-12 रंगों का एक सेट, ड्राइंग बुक और वाटर बोतल – 1-1

कक्षा-दो : नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और स्क्वायर लाइन-3-3, पेंसिल-10 पीस के साथ कटर, रबड़ और स्केल 1-1, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल 12 रंगों का एक सेट वाटर बोतल

कक्षा-तीन : नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और गणित-3-3 पेंसिल-10 पीस के साथ कटर, रबड़ और स्केल 1-1, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल 12 रंगों का एक सेट और वाटर बोतल

कक्षा-चार : नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और गणित-3-3, पेन 3 रिफिल 10 पीस, वाटर कलर 12 रंगों का एक सेट, पेंसिल बॉक्स-1 वाटर बोतल – 1

कक्षा-पांच नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और गणित-3-3, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स-1, वाटर कलर 12 रंगों का एक सेट, पेंसिल बॉक्स-1 वाटर बोतल – 1

कक्षा छह : आठ – स्कूल बैग-1, ज्योमेट्री बॉक्स-1, नोटबुक-2, प्लास्टिक स्केल-1, आक्सफोर्ड डिक्शनरी मिनी अंग्रेजी से हिंदी-1, अंग्रेजी कर्सिव राइटिंग नोटबुक-1, पेन 5, ए4आकार का कलर सीट- 12

कक्षा 9वीं-10वीं : ज्योमेट्री बॉक्स-1, स्कूल एटलस हिंदी-1, ग्राफ बुक-1, नोटबुक – 3, पेन-5, आक्सफोर्ड डिक्शनरी मिनी अंग्रेजी से हिंदी-1

कक्षा-11वीं-12वीं : सामान्य ज्ञान-1, नोटबुक-2, रीजनिंग बुक-1, स्पोकेन इंग्लिश बुक- 1

OFFICIAL UPDATECLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

ADMISSION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *