Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 1 से 8वीं का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का रूटिन जारी- यहाँ से देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 1 से 8वीं का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का रूटिन जारी- यहाँ से देखें

कक्षा 1 से 8वीं का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का रूटिन जारी- यहाँ से देखें:-राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर 2025 से आयोजित की जाएगी। एसएसए (Samagra Shiksha) की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुशीला कुमारी ने आधिकारिक रूप से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस वर्ष परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। कक्षा 1 और 2 का मूल्यांकन मौखिक रूप से किया जाएगा, जबकि कक्षा 3 से 8 तक की परीक्षा लिखित होगी।

सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की दूसरी त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से होगी। एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी ने बुधवार को परीक्षा तिथि जारी की। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी 1 से 3 बजे तक की होगी। कक्षा 1 और 2 के बच्चों की परीक्षा या मूल्यांकन मौखिक होगा। कक्षा 3 से 8 तक लिखित परीक्षा होगी।

पहली पाली में 15 दिसंबर को कक्षा 3 से 8 की पर्यावरण अध्ययन या सामाजिक विज्ञान, 16 दिसंबर – को कक्षा 3 से 8 की हिन्दी या उर्दू, 17 दिसंबर को कक्षा 3 से 5 की गणित, 18 दिसंबर को कक्षा 3 एवं 5 की अंग्रेजी, 20 दिसंबर को कक्षा 1 एवं 2 की गणित, 22 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 की विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में 15 दिसंबर को कक्षा 1-2 की भाषा (हिन्दी या उर्दू), 16 दिसंबर को कक्षा 3 से 8 के अहिन्दी भाषी के लिए हिन्दी, 17 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 की गणित, 18 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 की अंग्रेजी, 20 दिसंबर को कक्षा 1-2 की अंग्रेजी, 22 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 की संस्कृत की परीक्षा होगी।

राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से होगी। एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी ने बुधवार को परीक्षा की तिथि सहित एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की है।

इससे संबंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भेजा गया है। परीक्षा में एक करोड़ से अधिक बच्चों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा एक से तीन बजे तक होगी। कक्षा एक-दो के बच्चों की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा या मूल्यांकन मौखिक होगा।

राज्य के सरकारी स्कूलों के पहली से आठवीं तक के बच्चों को नए सत्र यानी 2026-27 में मिलने वाली किताबों में किसी भी तरह की कमियां और त्रुटियां नहीं रहेंगी। कोई भी चित्र मिसप्रिंट नहीं होगा न ही कोई शाब्दिक गलतियां होंगी।

इसे सुनिश्चित करने के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) किताबों की छपाई से पहले उसकी समीक्षा कराएगा। समीक्षा के लिए पटना समेत राज्यभर से 27 शिक्षकों का चयन किया गया है। संबंधित विषय के शिक्षक उसी विषय की समीक्षा करेंगे।

इसे लेकर परिषद की ओर से नौ दिसंबर से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें शिक्षकों को बताया गया कि किन-किन बिंदुओं पर किस तरह समीक्षा की जानी है। शिक्षक यह जांच करेंगे कि पुस्तक में जो चित्र, मैप आदि हैं वह पीडीएफ और सॉफ्ट कॉपी के अनुरूप हैं या नहीं। यदि इसमें कोई कमी होगी तो इसे ठीक किया जाएगा और नहीं होगी तो पुस्तक को छपाई के लिए भेजा जाएगा।

परिषद ने कक्षा एक से आठ तक के हिन्दी की पुस्तक की समीक्षा के लिए तीन शिक्षक, अंग्रेजी के लिए तीन शिक्षक, गणित के तीन, तीसरी से पांचवीं कक्षा के पर्यावरण व हम की समीक्षा के लिए एक, पहली से आठवीं के लिए उर्दू विषय की समीक्षा को पांच, तीसरी, छठी कक्षा की शारीरिक शिक्षा की पुस्तक की समीक्षा को एक शिक्षक का चयन हुआ है।

छह से आठ के सामाजिक विज्ञान की समीक्षा के लिए तीन, छह से आठ के विज्ञान विषय के लिए दो, संस्कृत के लिए दो, तीन से छह के ललित कला के लिए दो और छह से आठ के आईसीटी की पुस्तक की समीक्षा के लिए दो शिक्षकों का चयन किया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • दोनों पालियों में परीक्षा समय निर्धारित रहेगा, किसी भी परिस्थिति में बदलाव की सूचना विद्यालय स्तर पर दी जाएगी।
  • सभी विद्यार्थियों को समय से पहले विद्यालय पहुँचने की सलाह दी गई है।
  • कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए हर विषय की लिखित परीक्षा अनिवार्य है।

निष्कर्ष

कक्षा 1 से 8वीं तक की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 15 से 22 दिसंबर के बीच दो पालियों में आयोजित होगी। विद्यार्थी नीचे दिए गए रूटिन के अनुसार तैयारी कर सकते हैं।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
1 से 8वीं का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का रूटिन जारीA r caarier pointa r carrier pointBihar 1 to 8 exam scheduleBihar 2nd term examBihar Education NewsBihar exam latest updateBihar school exam routineBihar traimasik pariksha 2025Bihar Trimasik Parikshaclass 1 to 8 exam routineclass 1 to 8 time tablemiddle school exam routinePrimary school exam routineschool exam routine Biharsumit sirआठवीं की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 सेकक्षा 1 से 8 तक की दूसरी त्रैमासिक परीक्षा 15 से होगीकक्षा 1 से 8 परीक्षा रूटिनकक्षा 1 से 8वीं का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का रूटिन जारीकक्षा 1 से 8वीं का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का रूटिन जारी- यहाँ से देखेंक्लास 1-2 का मौखिक मूल्यांकनत्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबरत्रैमासिक परीक्षा का कार्यक्रमदो पालियों में परीक्षाद्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 2025परीक्षा रूटिन जारीबिहार त्रैमासिक परीक्षा रूटीनबिहार स्कूल परीक्षा तिथियहाँ से देखेंशिक्षा विभाग अपडेट बिहारस्कूल परीक्षा न्यूज़
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

पढाई के साथ सिखें ये स्किल- पढाई के साथ कमाइ भी इन 5 राशियों के लिए 2026 रहेगा- सबसे अच्छा ये गेम आपका मांइड तेज कर देगा ठंडी में सेव खाने के फायदे – देख चौंक जाएंगे आप तूला राशि के लिए कैसा रहेगा 2026 – देखिए
पढाई के साथ सिखें ये स्किल- पढाई के साथ कमाइ भी इन 5 राशियों के लिए 2026 रहेगा- सबसे अच्छा ये गेम आपका मांइड तेज कर देगा ठंडी में सेव खाने के फायदे – देख चौंक जाएंगे आप तूला राशि के लिए कैसा रहेगा 2026 – देखिए