कक्षा 1 से 8वीं तक के वार्षिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र जारी- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों के लिए (शैक्षणिक सत्र 2024-25) कक्षा एक से आठ तक का वार्षिक मूल्यांकन सह- परीक्षा की तिथि जारी कर दी * है। परीक्षा 10 से 20 मार्च के बीच आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से तीन बजे तक आयोजित होगी।
कक्षा 1 से 8वीं तक के वार्षिक परीक्षा का रूटिन
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार वर्ग एक एवं दो बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह मौखिक रहेगा। वहीं, वर्ग एक आठ तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन प्रश्न पत्र-सह उत्तर पुस्तिका के माध्यम से होगा। जारी निर्देश में कहा गया है कि वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्कूल के नजदीक रिसोर्स सेंटर या संकुल स्तर पर किया जाएगा। वर्ग एक एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन कार्य मूल विद्यालय में किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 20 से 26 मार्च तक हर हाल में पूरी कर लेनी है।
Bihar School Class 1 to 8 Annual Exam Routine 2025
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग से वर्ग-VIII तक के सभी छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन निम्न कार्यक्रम के अनुसार माह मार्च, 2025 में संपन्न कराया जाना है
तिथि | प्रथम पाली (10:00 पूर्वाह्न – 12:00 अपराह्न) | द्वितीय पाली (01:00 अपराह्न – 03:00 अपराह्न) |
---|---|---|
10.03.2025 (सोमवार) | पर्यावरण अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान (कक्षा III-VIII) | विज्ञान (कक्षा VI-VIII) |
11.03.2025 (मंगलवार) | प्रथम भाषा हिन्दी (कक्षा I-VIII) | संस्कृत (कक्षा VI-VIII) |
12.03.2025 (बुधवार) | गणित (कक्षा III-VIII) | गणित (कक्षा VI-VIII) |
17.03.2025 (सोमवार) | द्वितीय भाषा (कक्षा III-V) | भाषा (कक्षा VI-VIII) |
18.03.2025 (मंगलवार) | द्वितीय भाषा (कक्षा III-V) | भाषा (कक्षा VI-VIII) |
19.03.2025 (बुधवार) | कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा) | कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा) |
20.03.2025 (गुरुवार) | भाषा (कक्षा III-V) | भाषा (कक्षा VI-VIII) |
उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार वर्ग से VIII तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन / परीक्षा 2024-25 के संपादन के लिए निम्नांकित निदेश दिए जाते हैं :-
- वर्ग। एवं वर्ग-II के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह ही मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा संपन्न किया जायेगा। जबकि वर्ग ॥ से वर्ग-VIII तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन, मुद्रित प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराकर सम्पादित किया जायेगा।
अंकनीय है कि परिषद् के द्वारा वार्षिक मूल्यांकन / परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का निर्माण कराकर सभी प्रखंड मुख्यालय को दिनांक 05.03.2025 से दिनांक-06. 03.2025 तक उपलब्ध करा दिया जायेगा। प्रखंड स्तर पर दिनांक-08.03.2025 को विद्यालयवार निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का बंडल तैयार करके सभी विद्यालय प्रधान को निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका हस्तगत कराते हुए गोपनीयता का शपथ पत्र लिया जाएगा। जिला/प्रखंड कार्यालय के द्वारा यह निश्चित रूप से ध्यान रखा जायेगा कि किसी भी विद्यालय में किसी कक्षा के किसी विषय एवं भाषा के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका की संख्या कम नहीं हो।
- सभी प्रखंड मुख्यालय में प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के बंडल को सुरक्षित रखने हेतु पर्याप्त स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। अंकनीय है कि सभी स्तरों पर प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए वितरण कार्य में संलग्न कर्मियों से गोपनीयता के संबंध में शपथ पत्र लिया जाएगा।
10 से 20 मार्च तक पहली से आठवीं की वार्षिक परीक्षा
10 मार्च – प्रथम पाली में पर्यावरण अध्ययन, सामाजिक विज्ञान (वर्ग तीन से आठ) दूसरी पाली, विज्ञान (वर्ग छह से आठ)। 11 मार्च- प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी (वर्ग तीन से आठ), दूसरी पाली संस्कृत (वर्ग छह से आठ)। 12 मार्च- प्रथम पाली में गणित (वर्ग तीन से पांच) दूसरी प पाली में गणित (वर्ग छह से आठ)। 17 मार्च-प्रथम पाली में भाषा – हिंदी-उर्दू (वर्ग तीन से पांच), दूसरी पाली में भाषा-हिंदी-उर्दू (वर्ग छह से आठ) • 18 मार्च-प्रथम पाली में अंग्रेजी (वर्ग तीन से पांच), दूसरी पाली में अंग्रेजी (वर्ग छह से आठ) – 19 मार्च-प्रथम पाली में गणित (वर्ग एक व दो, मौखिक परीक्षा) दूसरी पाली में अंग्रेजी (वर्ग एक व दो, मौखिक परीक्षा) 20 मार्च- प्रथम पाली में भाषा-हिंदी दूसरी पाली में उर्दू (वर्ग एक व दो, मौखिक परीक्षा)।
बच्चे घर ले जा सकेंगे उत्तर पुस्तिका
प्रगति रिपोर्ट (परिणाम) प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक की बैठक में साझा की जाएगी। मूल्यांकित प्रश्न-सह- उत्तर पुस्तिका बच्चे घर ले जा सकेंगे। अभिभावकों को दिखाकर उत्तर पुस्तिका फिर बच्चों से प्राप्त करना होगा। शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने समय उस पर अभिभावक का हस्ताक्षर होना चाहिए
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू | इस दिन आयेगा रिजल्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 | परीक्षा सेंटर पर ये ये डॉक्यूमेंटस जरूर लेकर जाना
- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 | रातों रात हुआ बडा़ बदलाव | जल्दी देखें नया नियम | नहीं तो परीक्षा से बाहर