Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन 2025 | Bihar board inter spot admission 2025 | मिला अंतिम मौका

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन 2025

कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन 2025- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड की घोषणा कर दी है। जिन छात्रों का चयन अब तक किसी भी चयन सूची (पहली, दूसरी या तीसरी) में नहीं हुआ है, या जिन्होंने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्रों को फॉर्म प्रिंट करके उस संस्थान में देना होगा जहां सीटें खाली हैं। एक छात्र एक से अधिक संस्थानों में भी आवेदन कर सकता है।

स्पॉट राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 और 5 अगस्त को होगी। छात्र वेबसाइट www.ofssbihar. net](https://www.ofssbihar.net से कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर संबंधित स्कूल या कॉलेज में जमा कर सकते हैं। 4 और 5 अगस्त को आवेदन जमा करने के बाद, संस्थान 6 अगस्त को स्पॉट एडमिशन की सूची जारी करेंगे। जिन छात्रों का नाम सूची में आएगा, उन्हें 6 से 10 अगस्त तक एडमिशन लेना होगा। 11 अगस्त तक एडमिशन की वेलिडेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 12 अगस्त को पोर्टल बंद हो जाएगा।

खास बातें: जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे भी इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। जिनका चयन हुआ था लेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लिया, वे भी आवेदन कर सकते हैं। हर संस्थान को छात्रों की सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए www.ofssbihar.net वेबसाइट पर जाएं

उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 04.06.2025 को प्रथम चयन सूची. दिनांक 15.07.2025 को द्वितीय चयन सूची एवं दिनांक 28.07.2025 को तृतीय चयन सूची जारी की गयी थी।

तृतीय बयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थियों के Updation के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विभिन्न संकायों में जो सीटें रिक्शा रह जायेगी, उन सीटों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) लिये जाने का प्रावधान है, जिसके तहत विद्यार्थी OFSS पोर्टल से आवेदन पत्र की प्रति Download कर संबंधित शिक्षण संस्थानों में जमा करेंगे।

  • (वैसे विद्यार्थी, जिनका बयन तृतीय चयन सूची (Third Selection List) में भी नहीं हुआ है. अथवा
  • वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अभी तक OFSS के माध्यम से आवेदन नहीं दिया है. अथवा
  • वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFSS में चयन होने के पश्चात् भी नामांकन नहीं लिया था।

उक्त कंडिका-3 में अंकित विद्यार्थीगण विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु OFSS पोर्टल से आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर दिनांक 04.08.2025 से 05.08.2025 के बीच जमा करेंगे। ऐसे शिक्षण संस्थानों जिनमें तृतीय चयन सूची में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन के पश्चात् सीटें रिक्त रह गयी है, वैसे शिक्षण संस्थान स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के माध्यम से नामांकन लेने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनायेंगेः-

संबंधित संस्थान के प्रधान को आवेदकों से स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के आवेदन पत्र को प्राप्त करने हेतु शिक्षण संस्थानों में दिनाक 04.08.2025 से 05.08 2025 तक काउन्टर की व्यवस्था करनी होगी, जहाँ पर आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात् संबंधित शिक्षण संस्थानों द्वारा पावती रसीद संबंधित आवेदक को दी जायेगी।

आवेदन जमा करने के पश्चात् सबंधित शिक्षण संस्थानों दिनांक 06.08.2025 को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की चयन सूची प्रकाशित करेंगे एवं उसकी प्रति विद्यार्थियौ की सूचना हेतु सूचना पट पर कम से कम तीन स्थानों पर प्रदर्शित करेंगे।

यदि संभव हो, तो चयन संबंधी सूचना विद्यार्थियो को E-mail एवं SMS के माध्यम से भी भेजी जा सकती है, किन्तु यदि विद्यार्थियों को E-mail एवं SMS भेजना संभव न हो तो दिनांक 06.08.2025 को अपने शिक्षण संस्थानों में कम से कम तीन स्थानों पर स्पॉट नामांकन हेतु चयन सूची प्रदर्शित किया जाय।

ऐसी संभावना है कि एक विद्यार्थी अपने नामांकन की संभावनाओं को देखते हुये एक से अधिक शिक्षण संरधानों / संकाय में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु आवेदन पत्र भरेंगे। अतः अगर शिक्षण संस्थानों / संकाय में उपलब्ध रिक्त सीटों से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं, तो शिक्षण संस्थानों द्वारा दिनांक 06.08.2026 को ही एक प्रतीक्षा सूची भी प्रकाशित की जायेगी ताकि आवश्यकता होने पर प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों का भी नामाकन लिया जा सके।

जिन विद्यार्थियों का चयन स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के माध्यम से संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगा उनका नामांकन संबंधित शिक्षण संस्थानों द्वारा दिनांक 06.08.2025 से 10.08.2025 तक लिया जा सकेगा।

नामांकन कराने के पश्चात् संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रधान नामांकित विद्यार्थियों की सूची OFSS पोर्टल पर दिनाक 11.08.2025 तक Update किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

नोटः- पूरी नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् OFSS पोर्टल दिनांक 12.08.2025 से बन्द कर दिया जायेगा।

Admission

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment