घर बैठे मोबाइल से खोले बैंक खाता

घर बैठे मोबाइल से खोले बैंक खाता

घर बैठे मोबाइल से खोले बैंक खाता:–मोबाइल से अकाउंट कैसे खोलें,Mobile Se Account Kaise Khole: देश में डिजिटल क्रांति के बाद मोबाइल से लगभग सभी ऑनलाइन कार्य करना संभव है, जिसमें मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलना भी शामिल है. यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते और घर बैठे बैठे मोबाइल की मदद से अकाउंट खोलना चाहते हैं तो यह आज संभव है.

इस पोस्ट में क्या-क्या जानकारी है

  • क्या मोबाइल से खाता खुल सकता है?
  • मोबाइल से अकाउंट कैसे खोलें(Mobile Se Account Kaise Khole)
  • बैंक की ऐप को डाउनलोड करें ?

क्या मोबाइल से खाता खुल सकता है?–मोबाइल से खोले बैंक खाता

हाँ, आप फोन के माध्यम से बैंक खाता खोल सकते हैं। अधिकांश बैंक आपको अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से खाता खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं। आपको सबसे पहले अपने बैंक के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको ऐप में आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी, जैसे कि आपका नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, वेतन आदि।

मोबाइल से अकाउंट कैसे खोलें(Mobile Se Account Kaise Khole)–मोबाइल से खोले बैंक खाता

  • 1.बैंक की ऐप को डाउनलोड करें
  • 2-Not एक कस्टमर पर क्लिक करें
  • 3-अप्लाई पर क्लिक करें
  • 4-व्यक्तिगत जानकारी भरें
  • 5-सिलेक्ट टाइप
  • 6-नजदीकी बैंक शाखा का चुनाव करें
  • 7-केवाईसी करें
  • 8-आधार नंबर वेरीफाई करें

बैंक की ऐप को डाउनलोड करें–मोबाइल से खोले बैंक खाता

आपको जिस भी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खोलना है. आपको प्ले स्टोर से उस बैंक की ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करना होगा. ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है. डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोई चार्जेस नहीं चुकाने पड़ते हैं.(हमने नीचे स्क्रीनशॉट की मदद से बताया है..बेहतर तरीके से समझने के लिए लेख पूरा पढ़ें)

एक कस्टमर पर क्लिक करें–मोबाइल से खोले बैंक खाता

ऐप को इंस्टॉल करते ही आपको हर बैंक के होम पेज पर Not A Customer का विकल्प दिखाई देगा. योर व्हीकल तो लगभग हर बैंक की ऐप पर होता है. चाहे आप एसबीआई में अपना अकाउंट खोलना चाहते हो, एचडीएफसी में, कोटक में, पीएनबी में, बीओबी में लगभग सभी बैंक एप्स में जो ऑप्शन दिया गया होता है. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

अप्लाई पर क्लिक करें–मोबाइल से खोले बैंक खाता

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और आपको सेविंग अकाउंट के लिए अप्लाई करने का विकल्प दिखाई देगा. आपको अप्लाई ना हो पर क्लिक करना होगा.

व्यक्तिगत जानकारी भरें–मोबाइल से खोले बैंक खाता

अप्लाई नऊ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज फिर से खुल जाएगा. जिसमें आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पिन कोड जैसी जानकारी को भरना होगा. यदि कोई बैंक आपके पिनकोड यानी आपके निवास स्थान पर ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा नहीं दे रहा होगा तो आप किसी दूसरे बैंक की ऐप को डाउनलोड करें और फिर सेम प्रक्रिया को धाराएं. उसके बाद आपको ओपन नाउ पर क्लिक करना है

सिलेक्ट टाइप–मोबाइल से खोले बैंक खाता

इसके बाद आपके सामने एक होमपेज फिर से खुल जाएगा जिसमें आपको अकाउंट का टाइप चुनना होगा. यानी आप किस प्रकार का बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं उसका चुनाव करना होगा. आपको सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना होगा और प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.

नजदीकी बैंक शाखा का चुनाव करें

बैंक शाखा का चुनाव करते ही आपको प्रोसीड के बटन पर फिर से क्लिक करना होगा |

केवाईसी करें

बैंक का चुनाव करने के बाद आपके सामने केवाईसी का विकल्प आएगा. आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी में से किसी एक को आपको केवाईसी के लिए चुनना होगा. और फिर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.

आधार नंबर वेरीफाई करें

आधार कार्ड का चुनाव करने के बाद यह प्रक्रिया आपके सामने आएगी. आपको आधार नंबर डालना होगा. ध्यान रहे यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड अपडेट है तो आपका बैंक अकाउंट तुरंत खुल जाएगा. यदि आप वोटर आईडी या अन्य विकल्पों का चुनाव करते हैं तो आपको यह सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.

आपको नौकरी और व्यवसाय चुनना होगा

यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको नौकरी यदि आप बिजनेस करते हैं तो आपको बिजनेस के टाइप पर क्लिक करना होगा.

एड्रेस वेरीफाई करें

अब आपको एड्रेस वेरीफाई करने के लिए अन्य डाक्यूमेंट्स ऐप में अपलोड करने होंगे.

अकाउंट ओपन पर क्लिक करें

ऊपर के सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके सामने अंतिम बार अकाउंट ओपनिंग का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है. अब आपकी खाता खोलने की रिक्वेस्ट बैंक के पास चली गई है. बैंक आपको कॉल करके और अन्य तरीके से कांटेक्ट करेगा और 7 वर्किंग डेज के अंदर आपका अकाउंट खुल जाएगा.

यदि ऊपर बताए गए तब से आप को समझने में परेशानी हो रही है तो हम किसी बैंक का उदाहरण लेकर आपको समझा रहे हैं. हम यहां देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का उदाहरण लेकर स्क्रीनशॉट की मदद से आप को समझा रहे हैं. आप अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से जिस भी बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं. इसी प्रोसेस को फॉलो करके खुलवा सकते हैं.

महत्वपूर्ण लिंक–important link

घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेCLICK HERE
हर काम में देते हैं पैन कार्ड/ आधार कार्ड तो आपके खाते से कट सकता है सभी रुपयाCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

 घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?–CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *