बिहार बोर्ड अब साल में चार बार होगा परीक्षा- राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा में अब साल में चार बार परीक्षाएं होंगी। यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू होगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने यह योजना बनाई है। अब बच्चों की प्रथम त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, द्वितीय त्रैमासिक और अंत में वार्षिक परीक्षा होगी।
9वीं और 11वीं की हर माह मासिक परीक्षा
इसके अलावा नौवीं और 11वीं की तर्ज पर बच्चों की हर माह मासिक परीक्षा भी होगी।
पहली से आठवीं तक की कक्षा के लिए इसी सत्र से नई व्यवस्था लागू
अबतक इन कक्षाओं के बच्चों की साल में दो बार परीक्षा होती थी। इनमें एक परीक्षा सितंबर में अर्द्धवार्षिक तो दूसरी मार्च में वार्षिक परीक्षा शामिल है। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने बताया कि बच्चों का समय-समय पर आकलन करना बहुत जरूरी है। कक्षा में पढ़ाई गईं चीजों से उन्होंने कितना कुछ सीखा, इसके लिए बीच बीच में उनकी परीक्षा होगी। ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा के लिए भी तैयार रहें। यह परीक्षा पूरी तरह केन्द्रीकृत तरीके से होगी। यानी एक समय पर सभी विद्यालयों में परीक्षा होगी।
एससीईआरटी लेगा परीक्षाएं
एससीईआरटी की ओर से प्रश्न पत्र और परीक्षा कार्यक्रम सभी विद्यालयों में जारी किया जाएगा। मालूम हो कि पिछले साल से ही केन्द्रीकृत तरीके से पहली से आठवीं की परीक्षा की व्यवस्था की गई है।
परिणाम पत्रक में दर्ज रहेगा बच्चों का प्रदर्शन
अभी जिला स्तर से ही परीक्षा का आयोजन होता था। सभी परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र एससीईआरटी की ओर से ई- शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इस बाबत एससीईआरटी के निदेशक ने बताया कि 2025-26 के लिए परिणाम पत्रक ड्राफ्ट किया जा रहा है। यह सभी स्कूलों को भेजा जाएगा। इसी पत्रक में बच्चों के मूल्यांकन के बाद प्राप्त अंक को प्रविष्ट किया जाएगा। इसमें मासिक परीक्षाओं के साथ चारों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग कॉलम बनाए गए हैं। गौरतलब है कि प्रारंभिक विद्यालयों में अभी पहली कक्षा में नामांकन चल रहा है।
साल में कब-कब परीक्षाएं
अप्रैल की मासिक परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक
अप्रैल की मासिक परीक्षा 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। पहली पाली सुबह सात से नौ और दूसरी पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी।
- प्रथम त्रैमासिक : जुलाई
- अर्द्धवार्षिक : सितंबर
- द्वितीय त्रैमासिकः दिसंबर
- वार्षिक : मार्च
DOWNLOAD LINK
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB Update
- Inter Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Matric Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Bihar Board Matric Inter Exam 2026 Update
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2025
- Bihar Board Matric Scrutiny Online Form 2025