बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल जारी:-इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाणपत्र, सीटीआर व इंटर वार्षिक, विशेष व कम्पार्टमेंटल परीक्षा की स्क्रूटिनी के बाद जिन परीक्षार्थियों के अंक में बदलाव हुआ है, उनका अंक पत्र व इंटर सत्र 2022-24 का सूचीकरण प्रमाणपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है. प्लस टू स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधान संबंधित छात्र-छात्राओं को वितरित करेंगे.
बिहार बोर्ड : इंटर व कंपार्टमेंटल परीक्षा का अंक पत्र हुआ जारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये गये अंक पत्र का मिलान अवश्य कर लेंगे. यदि किसी संस्थान का अंक पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो उनके प्रधान जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, ताकि अंक पत्र उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. यदि किसी छात्र-छात्रा के अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा-किसी दूसरे छात्र- छात्रा, व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र-छात्रा को हस्तगत नहीं कराया जायेगा. त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा (उच्च माध्यमिक) में दो सितंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा.
इन्टरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024
इन्टरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र, C.T.R. तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक / विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के स्क्रूटिनी के पश्चात् जिन परीक्षार्थियों का अंक में परिवर्तन हुआ है, उनका अंक पत्रादि एवं इन्टरमीडिएट सत्र 2022-24 का सूचीकरण प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजे जाने तथा वहाँ से +2 स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा प्राप्त कर संबंधित छात्र/छात्रा को वितरण कराने के संबंध में आवश्यक सूचना|
2024 के स्कूटिनी के पश्चात् जिन परीक्षार्थियों का अंक में परिवर्तन हुआ है
एतद् द्वारा सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र, C.T.R. तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक/विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के स्कूटिनी के पश्चात् जिन परीक्षार्थियों का अंक में परिवर्तन हुआ है, उनका अंक पत्रादि एवं इन्टरमीडिएट सत्र 2022-24 का सूचीकरण कार्ड शिक्षण संस्थानवार समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है।
छात्र/छात्रा का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र, क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) एवं सूचीकरण प्रमाण पत्र
+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान से अनुरोध है कि अपने संस्थान के छात्र/छात्रा का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र, क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) एवं सूचीकरण प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं अथवा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये गए अंक पत्रादि का मिलान अवश्य कर लेंगे।
शिक्षण संस्थान के छात्र/छात्रा का अभिलेख प्राप्त हो जाय
यदि अंक पत्रादि के पैकेट में किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के छात्र/छात्रा का अभिलेख प्राप्त हो जाय, तो उसे अपने अग्रसारण पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अविलम्ब वापस करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित शिक्षण संस्थान को प्राप्त कराया जा सके। अंक पत्र, औपबंधिक सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र एवं सूचीकरण प्रमाण पत्र संबंधित छात्र/छात्रा को अविलम्ब प्राप्त करायेंगे एवं इसकी पाक्ती तथा क्रॉस लिस्ट अपने संस्थान में सुरक्षित संधारित रखेंगे। यदि किसी संस्थान का अंक पत्रादि प्राप्त नहीं होता है, तो उनके प्रधान जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, ताकि अंक पत्रादि उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
छात्र/छात्रा का अंक 3 पत्रादि वितरण
सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि छात्र/छात्रा का अंक 3 पत्रादि वितरण करने से पूर्व उसका मिलान शिक्षण संस्थान में रक्षित अभिलेख से अवश्य कर लें। मिलान कर लेने के उपरांत यदि किसी छात्र/छात्रा के अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा-किसी दूसरे छात्र-छात्रा/व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र/छात्रा को हस्तगत् नहीं कराया जाय।
त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित
ऐसे त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा (उ०मा०) में दिनांक 02.09.2024 तक अनिवार्य रूप से जमा करना/कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके। निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की स्थिति में यदि किसी छात्र/छात्रा के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
विशेष दूत द्वारा भेजे गए अंक पत्र
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि समिति के विशेष दूत द्वारा भेजे गए अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र, क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) एवं सूचीकरण प्रमाण पत्र का पैकेट संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि को प्राप्त कराने की व्यवस्था करेंगे। साथ ही संस्थान के प्रधान को अपने स्तर से अनिवार्य रूप से निदेश देंगे, कि छात्र/छात्रा को अंक पत्रादि वितरण कराते समय किसी दूसरे संस्थान के छात्र/छात्रा का अंक पत्रादि उन्हें प्राप्त हो जाय, तो उसे शीघ्र अपने अग्रसारण पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वापस करना / कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को प्राप्त करायी जा सके।
कॉलेज या स्कूल द्वारा :– इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल प्राप्त कीजिए|
महत्वपूर्ण लिंक
Official Notification | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 21 तक भरें
- कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री गेस गाइड पेन कॉपी मिलना शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक ओरिजिनल मार्कशीट 2024 – प्रोविजनल SLC आज से मिलना शुरू
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू | मिला अंतिम मौका
- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू | 13 अगस्त तक है मौका
- जिनके पास आधार है उनको ही मिलेगा फ्री स्टडी मेटेरियल- यहाँ से देखें लिस्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अब ऑनलाइन होगा- नया नियम जारी
- मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अब होगा ऑनलाइन – बिहार बोर्ड
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को फ्री किताबें कॉपी इस दिन से मिलेगा
- मैट्रिक मार्कशीट 2024 जारी | मैट्रिक का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल SLC मिलना शुरू
SCHOLARSHIP
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 | ₹10 हजार और ₹25 हजार मिलना शुरू
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा लाखों छात्रों को नहीं मिलेगा | देखें लिस्ट में अपना नाम
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024 | ये काम करें तभी आयेगा पैसा
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि के लिए खुला पोर्टल | ₹50 हजार प्रोत्साहन राशि
- 11वीं और 12वीं में पढने वाले कामगारों के बच्चों को ₹10000 की छात्रवृत्ति
- बिहार बोर्ड कक्षा 1-12वीं तक का पैसा | साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया