बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 - यहाँ से भरें

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 – यहाँ से भरें:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा फॉर्म के लिए पोर्टल 11 सितंबर से खुलेगा. इंटर परीक्षा फॉर्म 11 से 27 सितंबर तक भरा जायेगा. इसके लिए शुल्क 11 से 24 सितंबर तक जमा किया जायेगा. जिन स्टूडेंट्स का शुल्क जमा कर दिया जायेगा, उनका ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 11 से 27 सितंबर तक कभी भी भरा जायेगा.

इसके लिए सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को 1010 रुपये व आरक्षित कोटि के 895 रुपये शुल्क देना होगा. समिति ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल http:// secondary.biharboardon line.com/ पर अपलोड किया गया है. सत्र 2024-25 के लिए रजिस्टर्ड नियमित और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंडों ए और बी में खंड ए में एक से 15 तक विद्यार्थियों का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन विवरणों विद्यार्थी द्वारा सिर्फ खंड बी में क्रमांक 16 से 35 तक के विवरणों को भरा जायेगा. विद्यालय के प्रधान समिति की वेबसाइट से मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायेंगे. सभी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार फॉर्म भरेंगे. आवेदन दो प्रतियों में भरेंगे.

समिति ने कहा है कि फॉर्म के कॉलम 16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड या आधार आवंटित नहीं हुआ है, तो इसकी घोषणा कॉलम 17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी.

इंटर परीक्षा 2025 का फॉर्म 11 से 25 सितंबर तक http://sen- iorsecondary.biharboard online.com/ पर ऑनलाइन भरा जायेगा. परीक्षा फॉर्म शुल्क 11 से 22 सितंबर तक जमा करना होगा. इंटर परीक्षा सत्र 2023-25 के लिए नामांकित नियमित व स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकते हैं.

इंटर के लिए कुल परीक्षा शुल्क 1400 रुपये देना होगा. इसके साथ-साथ वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से शुल्क देना होगा. वहीं, 30 रुपये ऑनलाइन शुल्क के तौर पर शिक्षण संस्थान ले सकते हैं. आवेदन पत्र डाउनलोड करके विद्यालय के प्रधान विद्यार्थियों को देंगे. विद्यार्थी उसे दो प्रतियों में भरेंगे. ऑनलाइन आवेदन शुल्क के तौर पर 1430 रुपये देने होंगे. इसके अतिरिक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए अनुमति परीक्षा शुल्क 340 रुपये देने होंगे.

समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स कॉलेज व स्कूल से जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा.

सेंटअप परीक्षा और अनुपस्थिति छात्र- छात्राओं की अलग-अलग सूची सभी विद्यालयों के प्रधान को सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में समिति के कार्यालय में जमा करना होगा. समिति ने कहा है कि अगर किसी कारणवश विद्यालय की मान्यता समाप्त हो गयी हो, तो डीइओ पूर्व की तरह किसी निकट के मान्यताप्राप्त विद्यालय से मान्यता, संबद्धता, निलंबित, रद्द, वापस ली गयी विद्यालयों के विद्यार्थियों को संबद्ध कर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवाने व शुल्क जमा कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. किसी प्रकार असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612- 2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति के उक्त वेबसाईट से मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रमन्त्र डाउनलोड कर अपने संस्थान के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी विद्यार्थियों द्वारा सूचीकरण प्रमाण पत्र में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र भरकर दो प्रति में अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास जमा किया जाएगा। इसमे से एक प्रति पर शिक्षण संस्थान के प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि अंकित करते हुए विद्यार्थियों को वापस कर देंगे,

ताकि विद्यार्थियों के पास साक्ष्य के रूप में संधारित रहे। परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संधारित रहेगा। शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थियों द्वारा जमा किये गए परीक्षा आवेदन पत्र में भरे गये विवरण के आधार पर अपने संस्थान में संधारित अभिलेख से भली-भाँति मिलान कर संतुष्ट हो लेंगे कि विद्यार्थियों द्वारा भरे गए विवरण सही हैं। तत्पश्चात दिनांक 11.09.2024 से 25.09.2024 तक की अवधि में निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरा जाना सुनिश्चित करेंगे।

विशेष रूप से ध्यातव्य हो कि इस निर्धारित अवधि (11.09.2024 से 25.09.2024) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 11.09.2024 से 22.09.2024 तक की अवधि में ही जमा किए जाएँगे तथा उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क इस अवधि में जमा किया गया है. उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन दिनांक 11.09.2024 से 25.09.2024 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा।

किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन छूट जाता है, तो परीक्षा आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 22.09.2024 के बाद अगले तीन दिन अर्थात् दिनांक 25.09.2024 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।

इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से शिक्षण संस्थान के प्रधान को शुल्क जमा किये गये विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु अतिरिक्त तीन दिनों का अवसर मिलेगा।

  • (1) इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-25 के लिए नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत विद्यार्थी,
  • (2) इन्टरमीडिएट वार्षिक / कम्पार्टमेन्टल एवं विशेष परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी अपने किसी एक अथवा सभी विषयों (जिसमें उत्तीर्णता प्राप्त की है) में प्राप्त अंक को समुन्नत करना चाहें, समुन्नत कोटि के रूप में,
  • (3) इन्टरमीडिएट परीक्षा सत्र 2022-24 के लिए सूचीकृत परीक्षार्थी अपने सभी विषयों की परीक्षा देने हेतु पूर्ववर्ती (Ex Regular) कोटि के रूप में,
  • (iv) सत्र 2022-24 के लिए सूचीकृत वैसे परीक्षार्थी, जो इन्टरमीडिएट वार्षिक / कम्पार्टमेन्टल एवं विशेष परीक्षा, 2024 में सभी विषयों में सम्मिलित होकर अधिकतम दो विशयों में अनुत्तीर्ण रहे हों, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में, Regular) कोटि के परीक्षार्थी,
  • (v) इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, सत्र 2021-23 के लिए सूचीकृत पूर्ववर्ती (Ex
  • (vi) सत्र 2021-23 के लिए सूचीकृत वैसे परीक्षार्थी, जो इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल एवं विशेष परीक्षा, 2024 में सभी विशयों में सम्मिलित होकर अधिकतम दो विशयों में अनुत्तीर्ण रहे हों, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में,
  • (vii) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जो किसी एक अनुत्तीर्ण विषय अथवा जो विषय पूर्व से नहीं रखे हों-क्वालिफाईग (Qualifying) परीक्षार्थी के रूप में
मदप्रति परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क
परीक्षा आवेदन-पत्र का शुल्करु० 150/-
परीक्षा शुल्करु० 260/-
लोकल लेवी480/-
अंक-पत्र शुल्करु० 170/-
औपबंधिक प्रमाण-पत्र शुल्करु० 170/-
प्रव्रजन (Migration) प्रमाण-पत्र शुल्करु० 170/-
ऑनलाईन शुल्क (रू० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।रु0 30/-
ऑनलाईन शुल्क सहित कुल परीक्षा एवं अन्य शुल्क रू 1430/-
कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के समुन्नत एवं क्वालिफाईग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्करू 340/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्करू 340/-
सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्करू 400/-
परीक्षार्थी की कोटिमदसमिति के खाते में जमा करने हेतु प्रति विद्यार्थी निर्धारित शुल्कप्रति विद्यार्थी लिया जाने वाला ऑनलाईन शुल्क (जो संस्थान द्वारा रखा जाएगा)प्रति विद्यार्थी लिया जाने वाला कुल शुल्क
नियमित/स्वतंत्र, पूर्ववर्ती परीक्षार्थी (जो प्रथम बार आवेदन भरेंगे) के लिए:परीक्षा एवं अन्य शुल्करु० 1400/-मात्ररु० 30/-रु० 1430/-
समुन्नत एवं क्यालिफाइंग परीक्षार्थी के लिए :परीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क सहित)रु० 1740/-मात्ररु० 30/-रु० 1770/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी के लिए:परीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)रु० 1800/- मात्ररु० 30/-रु० 1830/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के लिए:परीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)रू० 2140/- मात्ररु० 30/-रु० 2170/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए:परीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)रु० 1460/- मात्र (बैंकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है)रु० 30/-रु० 1490/-
पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) के लिए:परीक्षा एवं अन्य शुल्करु० 1060/- मात्र (चूंकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है)रु० 30/-रु०1090/-
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में (कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में) सम्मिलित होने के लिए :परीक्षा एवं अन्य शुल्करु० 930/- मात्र 1. चूंकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है। 2 परीक्षा शुल्क का मात्र 50% (प्रतिशत) ही देय है।रु० 30/-रु० 960/-

नोटः

(1) बऑनलाईन शुल्क (रू० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल / प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।

(2) इन्टरमीडिएट कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के केवल नियमित (Regular) श्रेणी वो SC, ST तथा EBC कोटि के विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा शुल्का 60 260/- (दो सौ साठ रुपये मात्र) नहीं दिया जाना है. चूंकि उन्हें इस शुल्क भुगतान करने से छूट है।

परीक्षा आवेदन पत्र में यथा-निर्दिष्ट तमी स्तंभों में अपेक्षित विवरणों को पूरी शुद्धता के साथ भरा जाए, ताकि परीक्षोपरांत निर्गत होने वाले अंक पत्रादि के विवरणों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए तथा समिति अभिलेख में सभी विवरण सही-सही संधारित रहे।

इंटर परीक्षा फॉर्म 2025यहाँ से भरें
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBECLICK HERE

BSEB UPDATE

BSEB UPDATE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *