Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि ₹25 हजार आना शुरू – यहाँ से चेक करें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि ₹25 हजार आना शुरू - यहाँ से चेक करें

बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि ₹25 हजार आना शुरू – यहाँ से चेक करें:-बिहार सरकार द्वारा छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) चलाई जाती है। इसके अंतर्गत इंटर (12वीं) पास छात्राओं को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस बार भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और ऑटोमेटिक कर दी गई है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे – पहले प्रक्रिया कैसी थी, अब इसमें क्या बदलाव हुए हैं, फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करें और पैसा कब मिलेगा।

  • छात्राओं को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता था।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूज़र आईडी और पासवर्ड मिलता था।
  • इसके जरिए छात्रा लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरती थी।
  • फॉर्म भरने के बाद उसका स्कूल / जिला स्तर पर मैनुअल वेरीफिकेशन होता था।
  • वेरीफाई होने के बाद ही राशि बैंक खाते में आती थी।

इस प्रक्रिया में समय भी ज्यादा लगता था और कई छात्राओं को बार-बार ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे।

  • अब आवेदन और वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑटोमेटिक और डिजिटल कर दिया गया है।
  • यदि छात्रा का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता और अन्य विवरण सही है, तो फॉर्म Auto Verified हो जाएगा।
  • केवल उन्हीं छात्राओं का फॉर्म “Not Verified” दिखाएगा जिनकी जानकारी में गलती होगी।
  • इसका फायदा यह है कि अब आवेदन में समय बर्बाद नहीं होगा और मैनुअल वेरीफिकेशन की झंझट खत्म हो गई है।
  • जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है।
  • जिनका IFSC कोड गलत है या बैंक खाता बंद है।
  • जिनके नाम/जन्मतिथि/आधार नंबर में त्रुटि है।
  • जिन छात्राओं ने गलत या अधूरी जानकारी भरी है।

ऐसी स्थिति में छात्राओं को तुरंत अपनी गलती सुधारनी होगी।

  1. सबसे पहले MedhaSoft Bihar Portal पर जाएँ।
  2. Student Application Status” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर दर्ज करें।
  4. Search” पर क्लिक करें।
  5. अब आपकी स्क्रीन पर यह दिख जाएगा कि आपका फॉर्म:
    • Auto Verified है
    • Not Verified है
  • जिन छात्राओं का फॉर्म Auto Verified हो चुका है, उनके बैंक खाते में सितंबर 2025 से ₹25,000 भेजना शुरू हो गया है।
  • भुगतान जिला वाइज और बैच वाइज किया जा रहा है।
  • राशि सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए बैंक खाते में आएगी।
  • यदि आपके फॉर्म में कोई गलती नहीं है, तो आपका पैसा जल्द ही मिल जाएगा।
  • सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करें और देखें कि कौन-सी गलती है।
  • अगर बैंक खाता / IFSC गलत है तो बैंक जाकर सही करें।
  • आधार और नाम का mismatch है तो आधार कार्ड अपडेट करवाएँ।
  • गलती सुधारने के बाद दोबारा स्टेटस चेक करें।
  • समस्या बनी रहे तो अपने स्कूल प्रधानाचार्य / जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क करें।

बिहार बोर्ड इंटर पास छात्राओं को सरकार की ओर से ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। पहले की तुलना में अब आवेदन और वेरीफिकेशन की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है क्योंकि यह पूरी तरह ऑटोमेटिक और डिजिटल हो चुकी है।

  • जिनका फॉर्म Auto Verified है → उनका पैसा इस महीने से मिलना शुरू।
  • जिनका फॉर्म Not Verified है → वे अपनी गलतियों को सुधारकर स्टेटस चेक करते रहें।

यह योजना छात्राओं की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बेहद उपयोगी है।

Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )– CLICK HERE

Q1. बिहार बोर्ड इंटर पास छात्राओं को कितनी राशि मिलती है?
इंटर पास अविवाहित छात्राओं को ₹25,000 की एकमुश्त राशि मिलती है।

Q2. पैसा कब से मिलना शुरू हुआ है?
सितंबर 2025 से बैंक खाते में भुगतान शुरू हो गया है।

Q3. अगर मेरा फॉर्म Not Verified है तो क्या होगा?
आपको गलती सुधारनी होगी (बैंक, आधार, नाम आदि) और फिर स्टेटस चेक करना होगा।

Q4. राशि किस बैंक खाते में आएगी?
वही बैंक खाता जिसमें आपने आवेदन किया है और जो आधार से लिंक है।

Q5. यह योजना किन छात्राओं के लिए है?
केवल बिहार बोर्ड से इंटर (12वीं) पास अविवाहित छात्राओं के लिए है।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

16 thoughts on “बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि ₹25 हजार आना शुरू – यहाँ से चेक करें”

  1. SIR MERE FATHER K NAME ADMIT CARD SE MATCH NI KR RHA THA TO MENE 10TH ME SAHI KARA LIYA BUT 12TH KA SCHOLARSHIP REGISTRATION ME PURANA WALA AADHAR CARD KA PHOTO DAL DIYA GLTI SE TO ABB REJECTED BTA RHA OR FORM ME MENE SARA CURRENT K HI DATA BHARA TO ABB KY KARU

    Reply
    • Sir
      Mera form pehle reject tha karan mera adhar seed nhi tha
      Ab maine seed krwa liya hai toh form varied ho chuka hai
      Lekin mera 2 bank account hai toh lock for payment kiss account se hua
      Ye bataye plzz

      Reply
      • Aapka user id aur password aagaya hai kya kitna time laga user id aur password aane me mera abhi pending with eduction department aaraha hai batiye please kab tak aapka user id aur password aaya

        Reply
  2. Sir
    Mera form pehle reject tha karan mera adhar seed nhi tha
    Ab maine seed krwa liya hai toh form varied ho chuka hai
    Lekin mera 2 bank account hai toh lock for payment kiss account se hua
    Ye bataye plzz

    Reply
  3. Sir mera adharcard sided nahi tha to seed karaye hai to ready for payment ho gya hai to kabtak aayega paisa sir please bata dijiye

    Reply

Leave a Comment

ठंडी में नहीं फटेगा त्वचा- करें ये काम विदुर नीति के ये बातें जिवन बदल देगी पढाई के साथ सिखें ये स्किल- पढाई के साथ कमाइ भी इन 5 राशियों के लिए 2026 रहेगा- सबसे अच्छा ये गेम आपका मांइड तेज कर देगा